Tuesday 6 February 2018

दिल्ली पुलिस ने महिलाओं एवं नागरिको की सुरक्षा के लिए (Himmat Plus, QR कोड़) लॉन्च किया।

6/2/2018
नई दिल्ली:-
( Himmat Plus App )का नया लॉन्च  6 फरवरी 2018 को राष्ट्रीय मीडिया केन्द्र से लॉन्च किया गया है।

माननीय उपराज्यपाल श्री अनिल बैजल जी द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए ।
(Himmat Plus एवं QR कोड़) योजना को लॉन्च करने के लिए उदघाटन किया गया इस समारोह में दिल्ली पुलिस आयुक्त श्री अमूल्य पटनायक एवं वरिष्ट गणमान्य पुलिस अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए । दिल्ली में हवाई अड्डे के टैक्सी चालकों और  दिल्ली में  3 हजार टैक्सी TSR / ई रिक्शा चालकों को  QR  कोड देकर इनकी शुरुआत की गई चयनित मेट्रो स्टेशन के TSR, और ई रिक्शा के ड्राइवर को  10  QR कोड वितरित भी किये है। ( Himmat App ) 1 जनवरी 2015 में शुरूआत की गई थी क्योंकि यह पहले केवल आपातकालीन सुरक्षा App था।  अब नई तकनीकी का विकास किया गया है।(Himmat Plus App) में आपातकालीन सेवा बटन, और फेसबुक,ट्विटर, जॉइंट किया गया है । वर्तमान में इस App को 44,785 लोग इस्तेमाल कर रहे है। जब कि दिल्ली पुलिस को कुछ महसूस हुआ कि  Himmat App वर्तमान में ये अनुकूल नही है तो दिल्ली पुलिस ने Himmat Plus App में काफी परिवर्तन किए है।जैसे कि अब हिंदी और इंग्लिश में दोनों भाषा होगी। कोई भी यात्री टैक्सी या ऑटो रिक्शा ई रिक्शा में बैठने से पहले QR कोड को Himmat Plus App में स्कैन कर ड्राइवर की पूरी जानकारी आपके मोबाइल फोन में उपलब्ध हो जाएगी और दिल्ली पुलिस के पास भी वाहन एवं ड्राइवर की सारी जानकारी प्राप्त हो जायेगी जिससे कि महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर ज्यादा ध्यान रखा जाए जिससे कोई अपप्रिय घटना ना हो। बस अब आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में एक  play store से
Himmat Plus App डॉउनलोड कीजिये।

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...