Monday, 12 February 2018

दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा के यौन शोषण के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने FIR दर्ज करवाई।

12/2/18
नयी दिल्ली :

दिल्ली महिला आयोग ने चलती बस में एक दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा के यौन शोषण के मामले में  FIR दर्ज करायी | छात्रा बस में सफ़र कर रही थी, तभी उसके साथ में बैठा हुआ एक आदमी हस्तमैथुन करने लगा | उसने घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड  कर लिया और उसको ट्विटर पर डाल दिया | उसने अपने ट्वीट में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति जय हिन्द और अन्य लोगों को टैग कर दिया | जब आयोग की अध्यक्ष ने वह वीडियो देखा तो उन्होंने तुरंत लड़की से ट्विटर पर बात की और अगले दिन दिल्ली महिला आयोग की टीम ने FIR दर्ज कराने में उसकी मदद की |
दिल्ली महिला आयोग ने छात्रा से संपर्क किया और एक टीम उसके साथ थाने गयी |

आयोग की अध्यक्षा स्वाति जय हिन्द ने स्वयं वसंत विहार थाने के SHO से बात की और FIR दर्ज करवाई | मामले में वसंत विहार थाने में  FIR दर्ज की गयी है मगर अभियुक्त अभी भी फरार है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा ने कहा, “मैंने वह ट्वीट देखा, बहुत ही शर्मनाक था | मैंने तुरंत उसकी FIR दर्ज करवाई गईं सबसे शर्मनाक बात यह है कि बस में कोई भी उस लड़की की मदद करने को नहीं आया ये बड़े ही शर्म की बात है। यह आदमी इस समाज के लिए एक खतरा है और इसको कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए |”

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...