Thursday 15 February 2018

दिल्ली महिला आयोग और DUSIB ने मारा छापा शौचालय में शराब पकड़ी गई।

15/2/2018
नई दिल्ली:-

*दिल्ली महिला आयोग और  DUSIB ने शौचालय में शराब बेंचते हुए पकड़ा*

शौचालयों में गन्दगी की कई शिकायतें मिलने पर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने  DUSIB     के सीईओ को अगले 7 दिनों तक सुबह 6 बजे शौचालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे | दिल्ली महिला आयोग को निरीक्षण के लिए जगह चुनने और निरीक्षण के दौरान आयोग के एक प्रतिनिधि को  DUSIB की टीम के साथ रहने को कहा गया है।
 
पहले 2 दिन दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जय हिन्द और  DUSIB के सीईओ ने 9 शौचालय परिसरों का निरीक्षण किया | 12 फरवरी को संजय बस्ती तीमारपुर में एक शौचालय के निरीक्षण के दौरान महिलाओं ने शिकायत की कि एक शौचालय में शराब बेंची जाती है | दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति जय हिन्द और सदस्य प्रोमिला गुप्ता और सारिका चौधरी ने वहां पर केयरटेकर के कमरे से सोते हुए 2 लड़कों के पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की | वहां से केयरटेकर गायब था और उसके कमरे में म्यूजिक सिस्टम और  DJ लगा हुआ था | यह उन महिलाओं के उन आरोपों की पुष्टि करता था जिसमें उन्होंने कहा था कि शौचालय का केयरटेकर वहां शराब बेंचता था और वहां रात भर तेज आवाज में संगीत बजता था |

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने तुरंत तिमारपुर थाने में फ़ोन किया और 2 लोगों को पकड़ा गया | दिल्ली पुलिस ने मामले में FIR दर्ज की है | DUSIB ने कहा है कि रखरखाव करने वाली कंपनी को तुरंत बदल दिया जाएगा |

मुख्यमंत्री ने  DUSIB को रोज सीईओ द्वारा निरीक्षण की रिपोर्ट जमा करने को कहा है | निरीक्षण में 5 में से 4 शौचालय बहुत गन्दी हालत में पाए गए | कुछ शौचालय रात में नहीं खुल रहे थे उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है |

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जय हिन्द ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री जी के इस कदम का बहुत स्वागत करती हूँ | इस तरह के औचक निरीक्षण से बहुत अच्छा असर पड़ रहा है और राजधानी में कई शौचालय रातों रात साफ़ हो रहे हैं | इस तरह के दौरे समय समय पर होते रहने चाहिए जिससे यह व्यवस्था ठीक से काम करते रहे | शौचालयों में सफाई और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं हो सकता |”

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...