Friday 23 February 2018

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जय हिन्द ने मांगा समर्थन सभी सांसदों को पत्र लिखा।

23/2/18

नई दिल्ली:-

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जय हिन्द ने बच्चे के बलात्कारियों को 6 महीने में फांसी की सज़ा की मांग के समर्थन के किये सभी सांसदों को पत्र लिखा

 

 आज दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति जय हिन्द ने उच्च सदन और निम्न सदन के सभी सांसदों को पत्र लिखा है और उनसे दिल्ली महिला आयोग के रेप रोको अभियान की इस मांग का समर्थन करने के लिए अनुरोध किया है कि छोटे बच्चों का बलात्कार करने वालों को 6 महीने के अन्दर जरूर फांसी की सज़ा हो |

उन्होंने सांसदों से गुज़ारिश की है कि वह इस अभियान में शामिल हों, इसका समर्थन करें और इस मामले को संसद में उठाएं| इस पत्र में उन्होंने राजधानी में 8 महीने की बच्ची के बलात्कार के बारे में बताया है | साथ ही दिल्ली महिला आयोग के सत्याग्रह के बारे में भी लिखा है जहाँ दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा पिछले 23 दिनों से घर नहीं गयी हैं और अन्तर्रष्ट्रीय महिला दिवस तक घर नहीं जाएँगी, उनकी मांग है कि कि बच्चों के बलात्कार के मामले में कड़ा कानून बने |

रेप रोको अभियान का उद्देश्य व्यवस्था में बदलाव की मांग के साथ साथ वालंटियर्स का एक ऐसा समूह बनाना है जो देश में बलात्कार के ऊपर लोगों की चुप रहने की प्रवृति को तोड़े और इस मुद्दे पर लोगों की मानसिकता को बदले | यह वालंटियर्स परेशानी में घिरे हुए महिलाओं और बच्चों की सहायता के लिए वचनबद्द हैं और ये जमीनी स्तर पर लोगों से बात करके यथास्थिति को बदलने का प्रयत्न करते हैं | दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने इस आन्दोलन के समर्थन के लिए कई महिला सांसदों जैसे मेनका गांधी, सुषमा स्वराज, सोनिया गाँधी, निर्मला सीतारमण, जया बच्चन और कई अन्य से मिलने के लिए समय माँगा है |

स्वाति जय हिन्द, “मैं पिछले 23 दिनों से घर नहीं गयी हूँ क्योंकि मैं नहीं चाहती हूँ कि 8 महीने की बच्ची के बलात्कार को भूल कर मैं आगे बढ़ जाऊं | क्या पीड़ितों को राहत देना और उनकी सहायता करना ही केवल आयोग की जिम्मेदारी है? नहीं, हम छोटी बच्चियों के बलात्कार की तरफ से मुंह नहीं मोड़ेंगे | मेरा यह मानना है कि आयोग का यह कर्त्तव्य है कि वह इस व्यवस्था में परिवर्तन के लिए संघर्ष करे और हम इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए कोई भी कदम उठाने से नहीं डरेंगे | मुझे लगता है की इस देश में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए सभी राजनीतिक दलों के लोगों को साथ आना चाहिए | मुझे उम्मीद है कि हमें सभी दलों और विचारधारा के लोगों का समर्थन मिलेगा |”


सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

 

 

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...