Friday, 4 February 2022

जबरदस्त बल्लेबाजी कर, धन्य नाकरा मैन आफ दा टूर्नामेंट बने।

04 फरवरी 2022


नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: धन्य नाकरा के तेज 94 रन की मदद से सेठी स्पोर्ट्स ने हरकौर देवी मेमोरियल टूर्नामेंट जीत लिया। अंडर-14 टूर्नामेंट में नाकरा ने सर्वाधिक 352 रन बनाए और मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए।
नांगलोई के निकट रणहौला मैदान पर फाइनल मैच स्टार बोर्न क्रिकेट अकादमी और सेठी स्पोर्ट्स के बीच खेला गया। स्टार अकादमी की टीम ने 50 ओवर में 125 रन बनाए।
जवाब में सेठी स्पोर्ट्स की टीम ने 20वें ओवर में 2 विकेट 129 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। नाकरा ने 13 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 94 रन बनाकर टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...