Wednesday 2 February 2022

रोजगार मिलने से अपराध होंगे कम--.भैरों सिंह गुर्जर, पूर्व आईपीएस,

02 फरवरी 2022


नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के स्वामी विवेकानंद आश्रम में बुधवार को बेरोजगार सेना ने अपनी वार्षिक बैठक के साथ हुंगार भरी और बेरोजगारी के ज्वलत मुद्दे पर चर्चा की।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व आईपीएस अधिकारी भैरो सिंह गुर्जर ने की बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने रोजगार नहीं तो बेरोजगारी भत्ता विषय का जोरदार समर्थन किया कि या तो मौजूदा सरकार सभी बेरोजगारों को रोजगार दे नही तो न्यूनतम वेज का मासिक भत्ता दे।
बैठक में उपस्थित अध्यक्ष राजीव निशाना ने कहा कि वर्तमान में बेरोजगारी की समस्या एक दीमक की तरह है जो देश को अंदर ही अंदर खोखला कर रही है बेरोजगारी की वजह से आज का युवा मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान है सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए।
बैठक में स्वामी विक्रमदित्य, निसार अहमद, मो शादाब, रविंद्र कुमार, जैसर, विजय शर्मा, डॉक्टर पाल, परवीन अर्शी, अतुल गर्ग, अमन सैनी, दिव्यांशु, अधिवक्ता चरनजीत सिंह, मोहम्मद अख़लाक़,  आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...