Sunday, 27 February 2022

"इम्वा एकादश ने दानिक्स एकादश को 108 रनो से हराया। शिवम त्रिपाठी बने "मैन आफ दा मैच"।

27 फरवरी 2022


नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: सातवी यमुना ट्राफी के दूसरे लीग मैच में इंडियन मीडिया वेल्फेयर एसोसिएशन ने सीडब्ल्यूजी ग्राउंड, अक्षरधाम मे खेले गए मैच में दानिक्स एकादश को 108 रनो से हरा दिया।
इम्वा एकादश के कप्तान विजय शर्मा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। शिवम त्रिपाठी 97,शौर्य यादव 43,वृतिक ने 19 के बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते इम्वा ने 5 विकेट खोकर 177 रन बनाए दानिक्स एकादश की ओर से योगेश ने 3 और मनोज कुमार द्विवेदी ने 1 विकेट लिया।
जवाब में दानिक्स एकादश की पूरी 11.4 ओवर में मात्र 69 रन बनाकर आउट हो गई। दानिक्स एकादश की ओर से राजेश चौधरी  26 ,बलराम मीणा 15,और विनोद ने 9 रन बनाए।इम्वा की‌ओर से शिवम त्रिपाठी ने 5 विकेट,वृतिक ने 3 और शौर्य यादव ने 2 विकेट लिए। मैन आफ दा मैच का पुरस्कार यमुना ट्राफी चेयरमैन राजीव निशाना ने शिवम त्रिपाठी को दिया।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...