05 फरवरी 2022
नरेन्द्र कुमार
नई दिल्ली: श्री हनुमान मंदिर समिति (पंजी.) गली नं.6, ब्रह्म पुरी के तत्वावधान में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर नगर परिक्रमा,अखंड रामायण पाठ व सरस्वती पूजन का भव्य आयोजन किया गया।
मंदिर के महंत सतीश भाई ने बताया, कि 50 वें बसंतोत्सव पर मां सरस्वती व हनुमान बाबा के भव्य रथो से नगर परिक्रमा की गई। 1008 दीपो के साथ दीपदान महोत्सव मनाया गया।
मंदिर के मुख्य पुजारी पं.संजय गौड ने बताया, कि मंदिर में 24 घंटों में अखंड रामायण पाठ संपन्न किया गया। मां सरस्वती का पूजन कर मेवायुक्त पीले चावलों का प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन किया गया।
मंदिर समिति के जोगिंदर प्रधान, अशोक जायसवाल, सत्यनारायण बंसल, सुरेश गर्ग, अमित गुप्ता, आदि ने पूरा सहयोग दिया।
No comments:
Post a Comment