27 फरवरी 2022
नरेन्द्र कुमार,
नई दिल्ली: सीकर (राजस्थान) चौधरी चरणसिंह कृषि विपणन संश्थान कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार और आर्य युवा केन्द्र संबंध राष्ट्रीय सेवा भारती द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम का जोर की ढाणी जिला सीकर में।आज रविवार दिनांक 27 फरवरी 22 को पूर्व मंत्री भारत सरकार मा●सुभाष मेहरिया जिला कृषि एवम पदेंन आत्मा योजना निर्देशक जिला सीकर राजस्थान और आर्य युवा केंद्र संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुशेष आत्रेय आधुनिक किसान कानसिंह के करकमलों से शुभारम्भ हुआ।
तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का आयोजन दिनाक 27 फरवरी से 01 मार्च 2022 रहेगा कार्यक्रम के सुभारम्भ के दौरान सर्व प्रथम गौ माता का पूजन किया गया किसानों में प्रशिक्षण किट का वितरण किया प्रशिक्षण के लिए 30 किसानो का चयन किया गया है।
किसानों में कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर उत्साह दिखाई दिया किसानों को कृषि भंडार गृह विपणन एफ पी ओ निर्माण जैविक खेती कृषि उपकरण बागबानी एग्री क्लीनिक संबंधित विभिन्न कृषि विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment