Friday 25 February 2022

किसान प्रशिक्षण कार्यक्रमों का हुआ समापन।

25 फरवरी 2022


नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: चौधरी चरणसिंह राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान ( कृषि एवं कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ) के तत्वावधान में आर्य युवा केन्द्र सम्बद्ध राष्ट्रीय सेवा भारती द्वारा किसान प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन।
लोकसभा क्षेत्र जोधपुर के रामदेवरा में दिनांक 20 फरवरी से 22 फरवरी तक तथा गाँव हमीरा जैसलमेर राजस्थान में 22 फरवरी से 24 फरवरी 2022 तक आयोजित किया गया।
इन कार्यक्रमों में 30 - 30 किसानों ने भाग लिया। किसानों को विपणन एफपीओ, एग्री क्लिनिक, भंडार ग्रह आदि विषयों पर विभिन्न विशेषज्ञों ने जानकारी दी । किसानों को उन्नत  फार्म पर विजिट कराई गई।
किसानों ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रमों में भाग लिया तथा कार्यक्रम में दी गई जानकारी को अन्य किसानों तक पहुँचाने की प्रतिज्ञा के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा किसान मंत्री कैलाश चौधरी का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...