Wednesday 2 February 2022

पालिका परिषद के सदस्यों ने "नए भारत की नई एनडीएमसी" पहल के तहत मंडी हाउस और कस्तूरबा गांधी मार्ग के क्षेत्र का निरीक्षण किया।

02 फरवरी, 2022


नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली,में मंडी हाउस क्षेत्र और कस्तूरबा गांधी मार्ग के मेकओवर के उद्देश्य से " नए भारत की नई एनडीएमसी"  पहल के तहत, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के सदस्य कुलजीत सिंह चहल और विशाखा शैलानी ने आज संबंधित अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा किया।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद मंडी हाउस के चौराहे को नया स्वरूप देने और इसे नागरिक हितैषी बनाने का काम शुरू करने जा रही है। कुलजीत सिंह चहल और विशाखा शैलानी ने बताया कि  इस स्थान पर विभिन्न सुविधाओं को एकीकृत करने के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि पालिका परिषद द्वारा इस क्षेत्र के पुनर्विकास के लिए तीन हिस्सों- मंडी हाउस गोल चक्कर, कस्तूरबा गांधी मार्ग और बाराखंबा रोड को शामिल किया गया है।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...