28 अप्रैल 2021
नरेंन्द्र कुमार,
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली अब भगवान भरोसे चल रही है, दिल्ली की चुनिंदा सरकार रोज होने वाली लाखों की टेस्टिंग को अपनी नाकामी छुपाने के लिए हजारों में ला रही है, लेकिन मौतों के आंकड़े डरा रहे हैं। अब लोग टेस्ट कराने जाते हैं, तो वहां से बैरंग लौट आते है,कल्पना कीजिए कि यदि किसी निम्न या मध्यमवर्गीय परिवार में किसी के लक्षण हो, तो टेस्ट की उपलब्धता ना होने पर वो पुनः अपने परिवार में आकर मिल जाता है,और पूरे परिवार को संक्रमित कर देता है।
इससे लोगों को बचाए जाने की सख्त जरूरत है, ना कि इस समय में भी दिल्ली की सरकार आंकडो की बाजीगरी को कम दिखाने में लगी है।... मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लचर लाकडाउन लगाकर और समस्या खड़ी कर दी। लोग इस बार लाकडाउन में खुलेआम घूम रहे हैं, बाजारों, मौहल्लों में हर प्रकार की दुकानें खुली है, बडी मार्किटो के शटर जरुर डाउन है, सड़कों पर निकलो तो जगह जगह पुलिस बैरियर जरुर लगे हैं, लेकिन कोई रोक-टोक नहीं है, आलम ये है कि लाकडाउन के बावजूद मरीजों की संख्या व मौत के आंकड़े बढ रहे है।
पिछली बार जब कोरोना आया था तब बिना तैयारी के मरीजों का आंकड़ा मुश्किल से 8500 हजार के आसपास हाईलेवल पर था और मौतों का आंकड़ा भी इतना नही था, जितना इस बार है, फिर भी केजरीवाल साहब की उल्टी नीति ने पूरी दिल्ली को संकट में ला दिया। पहले नाइट कर्फ्यू लगाया, फिर वीकेंड कर्फ्यू लगाया, फिर पूरा कर्फ्यू लगाया, इसका फायदा ना होकर, बल्कि नुकसान हुआ यदि इसे पहले 15 दिन कडा लाकडाउन, फिर थोडे हालात सुधरने पर वीकेंड और फिर नाइट कर्फ्यू होता, तो शायद हम इस कोरोना की दूसरी लहर का मुकाबला कर सकते, हालात बिगडे,तो व्यापारी भाईयों ने खुद लाकडाउन की मांग कर डाली।
लेकिन अब लाकडाउन के बाद भी भंयकर हालात के बाद भी मरीज बढ रहे हैं, मौतें बढ रही है,इसका आंकलन भी गंभीरता से किया जाना चाहिए। राजधानी दिल्ली में आगामी 15 मई तक पिछली साल की तरह ही कडक लाकडाउन लगना चाहिए सभी विमान सेवा, रेलसेवा, सभी बार्डर सील,... आवश्यक पांच श्रेणियों के कोरोना वारियर्स (डाक्टर,पैरा मेडिकल स्टाफ, सुरक्षाकर्मी, सफाई कर्मी, मीडिया कर्मी) को छूट...बाकी सभी घरो में बंद, गली, मौहल्लों व बाजारों में पहले जैसी सख्ती होगी, तभी हम इस बार भी कोरोना से जीत पाएंगे,वरना... अफसोस रहेगा कि दिल्ली का मुखिया दिल्ली वालों की रक्षा नही कर पाया। इस पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विचार करें।
No comments:
Post a Comment