22 अप्रैल 2021
नरेन्द्र कुमार,
नई दिल्ली: विश्व सत्संग सभा पिछले कई वर्षों से मलिन बस्तियों और सड़कों में अपना समय बिताने वाले बच्चों को पड़ाने का कार्य कर रही है। पिछले साल भी इस संस्था ने 1000,परिवार को राशन बाँटा था और एक साल से महिलाओं की स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हुए 1200, महिलाओं को सैनिटेरी पैड और माहवारी की समस्याओं के बारे में उजागर किया।
इस संस्था के संस्थापक सतगुरु दलिप सिंघ जी के द्वारा दिखाए रास्ते पर चल कर हमारे सब वालंटीर्ज़ पिछले साल से लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते है और सप्ताह का लाक्डाउन देहाड़ी दर मज़दूरों के लिए कठिन है, और आज इस संस्था ने रघुबीर नगर में बच्चों द्वारा आया गया फोन बहूत ही भावुक सा था बच्चों और वहा पर ग़रीब मज़दूरों को कोरोना के चलते हुये राशन में कमी आ रही है, खाने को समान नही है।
इसी के चलते हुए विश्व सतसंग सभा द्वारा राम नवमी के पावन अवसर में 40 मजदूरो को राशन और सैनिटेरी पैड दिए गए, ताकि इस महामारी में वो अपना और अपने परिवार का ध्यान रख सक़े।
आइये आप सभी भी हमारे साथ जुड़े ओर जरूरतमंद परिवारों को इस इस महामारी में उनकी मदद करे।
No comments:
Post a Comment