Wednesday 21 April 2021

दिल्ली पुलिस कर रही हैं हर सम्भव मदद पुलिस ने सिंघू बॉर्डर से ट्रक की आवाजाही की सुविधा दी जिसमें अस्पताल के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर थे।

21 अप्रैल 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: आज 21 अप्रैल को आउटर नॉर्थ जिला, के पुलिस स्टेशन अलीपुर दिल्ली में सुबह नौ बजे के आसपास एक सूचना मिली कि एक ट्रक जिसका नंबर HR 66B 9517 जो ऑक्सीजन कंटेनर लेकर कुंडली बॉर्डर पर KMP फ्लाईओवर पर रुका हुआ था और उसे समय पर जल्दी ही जयपुर गोल्डन अस्पताल रोहिणी पहुंचना था। जोकि वर्तमान कोविड -19 परिदृश्य, दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के कारण।
इसकी सूचना मिलने पर तुरंत कारवाई करते हुए, थाना अलीपुर के एसएचओ ने ईआरवी स्टाफ एएसआई मनोज के साथ मोटरसाइकिल पर पेट्रोलिंग करते हुए KMP फ्लाईओवर कुंडली बार्डर पर पहुंचे। और ट्रक को ऑक्सीजन कंटेनर से भरा हुआ पाया गया। अलीपुर की स्थानीय पुलिस ने हरियाणा की मध्यस्थता की और यातायात पुलिस को सूचित किया।  इसके बाद थाना अलीपुर SHO की देखरेख में अलीपुर की पुलिस टीम ने ऑक्सीजन सिलेंडर से भरे ट्रक को कम से कम समय में जयपुर गोल्डन अस्पताल पहुंचाया।
वर्तमान कोविड -19 परिदृश्य में जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर समाप्त हो गए हैं। और दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की तत्काल आवश्यकता है। दिल्ली पुलिस के इस सरहानीय कार्य ने सैकड़ों व्यक्तियों की जान बचाई है।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...