Saturday, 10 April 2021

*कार्यकर्ताओं के लिए जरूरी सूचना*

10 अप्रैल 2021


नई दिल्ली:  देश में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच लॉक डाउन की बढ़ती संभावना को देखते हुए, आप सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है कि इस समय पूरे देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं कई राज्यों ने तो नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया है कुछ नई पाबंदियों का भी ऐलान होने वाला है। यदि कोरोना की स्थिति खतरनाक होती है तो संभवत: लॉकडाउन भी लगाया जा सकता है।अतः हम अपने सभी सक्रिय सदस्यों को कहना चाहते है यदि आपने अपना पहचान पत्र इस वर्ष नवीकरण नहीं कराया है तो उसे जल्द से जल्द नवीकरण करा लें जिससे आपको भविष्य में किसी असुविधा का सामना ना करना पड़े ध्यान रखें: कि वैलिड आई कार्ड होने से पब्लिक ड्यूटी या न्यूज़ रिपोर्टिंग के तहत आपको देश में एक जगह से दूसरी जगह जाने में कोई रुकावट उत्पन्न नहीं होगी।

अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में शीघ्र संपर्क करें।धन्यवाद।

✍️ जारीकर्ता
डॉ० जसबीर आर्य (Ph.D)

♦️ प्रधान संपादक, दिल्ली टाइम्स न्यूज़
♦️ चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स
♦️ चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो
♦️ अध्यक्ष,विश्व आयुर्वेद अनुसंधान एवं विकास परिषद
♦️ चेयरमैन: वैश्विक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा परिषद
♦️ प्रधान,अखिल भारतीय आर्य युवक सभा
♦️ अध्यक्ष, श्री गुरु रविदास चैरिटेबल ट्रस्ट
♦️ प्रधान: डॉ भीमराव अंबेडकर मोर्चा

*वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com*
*www.worldayurvedresearch.com*
*www.globalmedicalcouncil.com*
*www.drjasbirarya.com*
*ईमेल:* *drjasbirarya@gmail.com*

📱 *9650380366, 9212412283*

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...