Wednesday, 21 April 2021

"कोरोना महामारी" में सुरक्षा और नागरिकों की मदद करना चाहते है तो हमसे जुड़े।

21 अप्रैल 2021


नई दिल्ली: आम लोग सेवा और सुरक्षा हेतु हमसे जुड़ें और हमारे पुराने सदस्य अपने आईडी कार्ड को जल्द नवीकरण कराएं! यदि आप किसी भी तरह से लोगों की मदद करना चाहते हैं तो हमारे संगठन में आपका स्वागत है।कोरोना त्रासदी के कारण देश की आर्थिक, सामाजिक एवं स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थायें काफी चरमरा रही है ऐसी स्थिति में सरकार को कोसने की बजाय जनता के जिम्मेवार व जागरूक लोगों को जनता की हर संभव सेवा में आगे आना चाहिए।

कोरोना की सरकारी गाइडलाइन के अनुसार भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सामाजिक संगठनों और मीडिया संस्थानों के कार्यकर्ताओं/पत्रकारों को सार्वजनिक जगहों पर अपने पेशेवर/पब्लिक ड्यूटी संबंधी कार्यों को संपन्न करने की पूरी छूट है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारे 25 वर्ष पुराने संगठन के दो विंग हैं एक मीडिया दूसरा NGO है जो पुलिस विभाग के साथ-साथ सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अधिस्वीकृत है, अत:आप अपनी इच्छा व आवश्यकतानुसार इनसे जुड़कर ज्यादा से ज्यादा पीड़ित मानवता की सेवा-सहायता करें।

🙏कृपया अधिक जानकारी के लिए हमारे कार्यालय में संपर्क करें:‐

✍️ *जारीकर्ता
डॉ० जसबीर आर्य (Ph.D)

♦️ *प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
♦️ *चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स*
♦️ *चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*
♦️ *डायरेक्टर,राष्ट्रीय सुरक्षा एवं गुप्तचर सेना*
*वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com*
📱 *9650380366, 9212412283*

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...