Wednesday 28 April 2021

मृतकों की अस्थियों को एकत्रित कर उनका विधिवत विसर्जन करेगी देवोत्थान समिति... अनिल नरेन्द्र।

28 अप्रैल 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: "श्री देवोत्थान सेवा समिति" (पंजी) के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार श्री अनिल नरेन्द्र ने कोरोना काल के भयावह वातावरण में अपने परिजनों की किसी कारणवश गंगाजी में अस्थि विसर्जन ना करने वालो को अपने परिवार का सदस्य मानते हुए, सभी अस्थि कलशो के एकत्रीकरण व उनके विधिवत वैदिक रीति से विसर्जन करने की प्रक्रिया के निमित कार्य शुरू करने की घोषणा की है।
श्री नरेंद्र ने कहा, कि समिति के महामंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में जल्द ही यह कार्य शुरू कर दिया जाएगा। गौरतलब है, कि समिति पिछले 19 वर्षो से पूरे देश ही नही, अपितु विदेशों से करीब 1,42,647 (एक लाख बयालीस हजार छह सौ संतालीस) उन अस्थि कलशो का संग्रहण कर कनखल स्थित सतीघाट पर प्रतिवर्ष विसर्जन करता आया है, जिनका अपना कोई नहीं होता।
महामंत्री विजय शर्मा ने बताया कि 15 मई 2021 से समिति की विभिन्न युवा टीमें दिल्ली एनसीआर से उन सभी अस्थि कलशो को सम्मान एकत्रीकरण करेगी, जिन्हें मां गंगा के आंचल में मोक्ष कराकर सदगति प्रदान की जाएगी। पितृपक्ष तक पूरे भारतवर्ष से एकत्रित कर उन्हें 100 किलो दूध की धारा के साथ विसर्जन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...