Saturday, 30 January 2021

संत और मौलानाओं ने "यमुना स्वच्छता पर्यावरण" के लिए थामा बल्ला।

30 जनवरी, 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: छठी यमुना ट्राफी के आयोजक राजीव निशाना की पहल पर सीडब्ल्यूजी अक्षरधाम में आपसी भाईचारे और सौहार्द्र को कायम रखने हेतु मैच खेला गया।
डीएलएसए के सैक्रेटरी  गौतम मनन ने टास उछाला। संत एकादश के कप्तान आचार्य विक्रमादित्य व मौलाना एकादश के कप्तान सैयद अफसर अली निजामी ने टास जीतकर पहले मौलाना एकादश ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। 12 ओवर में 7 विकेट पर 83 रन बनाए।
जवाब में संत एकादश ने मात्र 3 विकेट खोकर अंतिम ओवर में 84 रन बनाए। दोनों टीमों में आचार्य पवन सिन्हा, आचार्य अजय गौतम, आचार्य शैलेश तिवारी, पं.शुभेष शर्मन,महंत विकास शर्मा,महंत वरुण शर्मा, मौलाना मौहम्मद साजिद रशीदी, मुफ्ती एजाज अरशद, फादर आर.डी.दास,सैयद तारिक अहमद बुखारी, मौलाना अब्दुल रहमान, मौलाना असद आदि ने मैच समापन कहा, कि ना तुम जीते,ना हम हारे...
लेकिन आज इस मैच के आयोजन  पर गंगा जमुनी तहजीब ने दोनो ओर के दिलों को मिलवाया। दोनों ही टीमों के सभी खिलाड़ियों ने संकल्प लिया, कि यमुना नदी की सफाई के लिए हम सभी मिलकर साझा प्रयास करेंगे। जिससे की पर्यावरण की दृष्टि से दिल्ली के हर नागरिक को स्वस्थ रखा जा सके।
मैच का आयोजन आईडीएचसी सोसायटी तथा इम्वा द्वारा डीएसएसजी एवं दा हंस फाउंडेशन के सहयोग से किया गया।

स्पेशल पुलिस आयुक्त ताज हसन ने सड़क सुरक्षा अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

30 जनवरी 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 2021 के पालन के तहत, दिल्ली यातायात पुलिस ने एक सुरक्षित पैदल रैली का आयोजन किया, जिसे ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क बाबा खड़क सिंह मार्ग से स्पेशल पुलिस आयुक्त ताज हसन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लगभग 200 व्यक्ति जिनमें महिला ट्रैफिक पुलिस कर्मी शामिल हैं।
भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माताओं, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, जेके टायर, ईकॉम एक्सप्रेस और सिनर्जीग की सोसाइटी के हितधारक कंपनियों के वालंटियर शामिल हुए।
वॉकथॉन का आयोजन पैदल यात्रियों की सुरक्षा के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया था। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अथिति स्पेशल आयुक्त ताज हसन ने स्वयंसेवकों और मीडिया के सदस्यों से सड़क सुरक्षा पर एक सकारात्मक संदेश फैलाने का आह्वान किया।स्पेशल आयुक्त ताज हसन, ने कहा कि पिछले साल 2020 में पिछले 20 वर्षों से दुर्घटनाओं में भारी कमी आई है जो वास्तव में उत्साहजनक है। उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने में यातायात पुलिस कर्मियों की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
वॉकथॉन के प्रतिभागी सड़क सुरक्षा के नारे लगाते हुए एक सर्कल में कनॉट प्लेस के केंद्रीय पार्क तक गए और सड़क सुरक्षा संदेशों के साथ तख्तियां और बैनर लेकर गए। वॉकथॉन स्वयंसेवक ने केंद्रीय पार्क के पास गए और प्लेकार्डो द्वारा जनता को जागरूक किया।
यह तब राहगीरों के लिए एक वास्तविक दृश्य था, रैली फिर से शुरू कर और वापस यातायात प्रशिक्षण पार्क बाबा खड़क सिंह मार्ग पर पहुंचे, जहां रैली का समापन हुआ।



वरिष्ट पत्रकार,
डॉ० जसबीर आर्य,
प्रधान संपादक एवं चेयरमैन
DTN--CFIB मीडिया चैम्बर्स

वेबसाइट:
http://www.delhitimesnews.com
www.crimefreeindiabureau.com
Mobile - 9212412283, 9650380366

Friday, 29 January 2021

गृहमंत्री अमित शाह, ने गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली के दौरान घायल पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए अस्पताल का दौरा किया।

29 जनवरी, 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में घायल हुए दिल्ली पुलिस के बहादुर पुलिसकर्मियों को देखने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 28 जनवरी को अस्पतालों का दौरा किया। और घायल पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
गृह मंत्री अमित शाह, भारत सरकार के गृह सचिव, अजय कुमार भल्ला और पुलिस आयुक्त, S.N श्रीवास्तव सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर और तीरथ राम अस्पताल, सिविल लाइंस, दिल्ली में भर्ती घायल बहादुर पुलिस कर्मियों से मिलने गए।
पुलिसकर्मियों का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, को जानकारी दी और घायल पुलिस कर्मियों के लिए सर्वोत्तम चिकित्सा का आश्वासन दिया।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा "दिल्ली पुलिस के बहादुर पुलिसकर्मियों से आज अस्पताल में मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।"  गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के सामने बहादुरी और संयम की मिसाल पर पूरे देश को गर्व है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घायल पुलिसकर्मियों के परिवारों से भी मुलाकात की।
हिंसा और तोड़फोड़ की गई और ऐतिहासिक लाल किले सहित दिल्ली में कई स्थानों पर रैली में शामिल लोगों द्वारा पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया। यह गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली के दौरान हुआ, जिसमें दिल्ली पुलिस के कई अधिकारी और कर्मी घायल हो गए।



वरिष्ट पत्रकार,
डॉ० जसबीर आर्य,
प्रधान संपादक एवं चेयरमैन
DTN--CFIB मीडिया चैम्बर्स

वेबसाइट:
http://www.delhitimesnews.com
www.crimefreeindiabureau.com
Mobile - 9212412283, 9650380366

Wednesday, 27 January 2021

जसबीर आर्य परिवार की ओर से 72 वे गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*🦚

27 जनवरी, 2021


नई दिल्ली: भारत माता तेरी गाथा, सबसे ऊँची तेरी शान, तेरे आगे शीश झुकाये, दे तुझको हम सब सम्मान।
🇮🇳 *🇮🇳 🇮🇳
*_ना पूछो जमाने से कि, क्या हमारी कहानी है?_* 
*_हमारी पहचान तो बस इतनी है,कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं_*
🌹🎉🦚
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान के सम्मान का  *_कहते हैं तुझसे ए दुश्मन मत ले हमारा इम्तेहान…….._*
*_तू क्या जाने ताकत वतन की जिसे सब कहते हैं, हिन्दुस्तान..._*
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 *_फिर उड़ गयी नींद ये सोच कर...!!!_*
*_सरहद पर बहा वो खून मेरी नींद के लिए था...!!!_*🙏🎉
🌷 *डॉ० जसबीर आर्य (Ph.D)*🌷
*√प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
*√चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स*
*√निदेशक,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*
🎯 *मीडिया एसोसिएट:प्रधानमंत्री कार्यालय,आयुष एवं रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार*
🎯  *मीडिया पैनलिस्ट: दिल्ली,हरियाणा,पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश सरकार*
🎯 *मीडिया परामर्शक,दिल्ली पुलिस, बिहार पुलिस एवं दिल्ली नगर निगम*
🎯 *मीडिया परामर्शदाता,राजभाषा स्कॉलर एवं आंतरिक सुरक्षा विशेषज्ञ, केंद्रीय गृह मंत्रालय,भारत सरकार*
 *वेबसाइट:* *www.drjasbirarya.com*
📱 *9650380366, 9212412283*
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Monday, 25 January 2021

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को उनकी सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।

26 जनवरी, 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस (2021) के अवसर पर 17 को गैलेंट्री (पीएमजी) के लिए पुलिस पदक, विशिष्ट सेवा के लिए 03 राष्ट्रपति का पुलिस पदक और मेधावी सेवा के लिए 18 पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
          (वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी):

(1) संजीव कुमार यादव, डीसीपी, 8 बार पुलिस मैडल फॉर गैलेंट्री से सम्मानित।
(2) इंस्पेक्टर प्रभात कुमार पंकज
(3) इंस्पेक्टर पंकज कुमार
(4) एसआई कृष्ण कुमार
(5) एसआई नीरज कुमार शर्मा
(6) हैडकांस्टेबल गिरधर सिंह गुर्जर
(7) कांस्टेबल गुरदीप सिंह
(8) प्रमोद सिंह कुशवाह, डीसीपी, दूसरी बार पुलिस मैडल फॉर गैलेंट्री से सम्मानित।
(9) हृदय भूषण, एसीपी
(10) एसआई संदेश कुमार
(11) एएसआई भूपेंद्र कुमार
(12) प्रमोद सिंह कुशवाह, डीसीपी, 1 बार पीएमजी
(13) इंस्पेक्टर विनोद कुमार
(14) डॉ.जी राम गोपाल नाइक, डीसीपी, पीएमजी
(15) राजेश कुमार, एसीपी
 (16) इंस्पेक्टर विनय त्यागी
(17) कांस्टेबल कुलदीप सिंह

"विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक:
(18) नीरज ठाकुर, Spl.CP
(19) श्रीमती ऋतम्ब्र प्रकाश, एसीपी
(20) एसआई सुरेश कुमार

"मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक:
(21) राजेश देव, डीसीपी:
(22) संजीव कुमार यादव, डीसीपी:
(23) राजेंद्र प्रसाद मीणा, एडीएल। डीसीपी:
(24) अनिल शर्मा, एसीपी:
(25) इंस्पेक्टर (Exe.) जरनैल सिंह:
(26) इंस्पेक्टर (Min.) विनोद नारंग:
(27) इंस्पेक्टर मनीष जोशी:
(28) इंस्पेक्टर हरीश कुमार बख्शी:
(29) इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह:
(30) महिला इंस्पेक्टर प्रतिभा शर्मा:
(31) एएसआई बहादुर शर्मा:
(32) महिला एएसआई रेखा:
(33) एएसआई महाबीर सिंह:
(34) हैडकांस्टेबल दिनेश कुमार:
(35) महिला हैडकांस्टेबल गीता देवी:
(36) कांस्टेबल नरेश यादव:
(37) कांस्टेबल हरि राम:
(38) हैडकांस्टेबल  विनोद कुमार:

सशस्त्र सीमा बल (SSB) के 16 अधिकारी (IPM) पुलिस मैडल से सम्मानित हुए।

25 जनवरी,2021

नरेन्द्र कुमार,

 
नई दिल्ली: भारत के राष्ट्रपति ने इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर 16 (SSB) अधिकारियो व कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक, राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक से सम्मानित किया।
वीरता के लिए पुलिस पदक से 01 अधिकारी और 01 कार्मिक को सम्मानित किया गया है I विशिष्ट सेवा के लिए 02 अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 12 अधिकारी/कर्मियों को सराहनीय कार्य के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है I

महानिदेशक, SSB कुमार राजेश चंद्रा ने सभी पदक विजेताओं को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है।



वरिष्ट पत्रकार,
डॉ० जसबीर आर्य,
प्रधान संपादक एवं चेयरमैन
DTN--CFIB मीडिया चैम्बर्स

वेबसाइट:
http://www.delhitimesnews.com
www.crimefreeindiabureau.com
Mobile - 9212412283, 9650380366

"इलेक्ट्रो होम्योपैथी मे उभरती हुई एक शख्सियत का परिचय" || *EH संस्थापक काउंट सीजर मैटी के असली मानस पुत्र ब्रिटेन निवासी डॉ० विनोद कुमार* (वरिष्ठ पत्रकार:डॉ जसवीर आर्य)

25 जनवरी,2021


नई दिल्ली: आज हम इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा क्षेत्र के सभी नए विद्यार्थियों,शोधकर्ताओ और चिकित्सकों को एक ऐसे निष्ठावान,जुझारू व समर्पित इलेक्ट्रोपैथ के बारे में परिचय करा रहे है जिसने इलेक्ट्रो होम्योपैथी के विकास में अपनी एक महत्वपूर्ण भुमिका अदा की है*
                       (डॉo विनोद कुमार)

✒️ *मुझे पत्रकारिता के क्षेत्र में 30 वर्ष से भी अधिक समय हो गया है मेरा उद्देश्य देश के सभी क्षेत्रों की उभरती हुई प्रतिभाओं को सामने लाना रहता है उसी कड़ी में मैंने इलेक्ट्रो होम्योपैथी की गतिविधियों को वॉच करते हुए यह पाया कि जहां इलेक्ट्रो होम्योपैथी के अधिकांश शिक्षा संस्थान येन-केन-प्राकेण मनी मेकिंग के धंधे में आकंठ डुबे हुए हैं और उनके तथाकथित कागजी नेताओं को आपस में ही लड़ने से फुर्सत नहीं है वहीं डॉ विनोद कुमार ईएच में नए नए कीर्तिमान स्थापित कर काउंट सीजर मैटी का नाम रौशन कर रहे हैं*

*यहां गौर तलब है कि प्रवासी भारतीय डॉ विनोद कुमार ने दिल्ली में अपने अध्ययन काल में इलेक्ट्रोपैथी की रक्षा के लिए ही सन 1995 में "इलेक्ट्रो होम्योपैथी जगत्" नामक एक पहली सरकारी मान्य पत्रिका आरंभ कर खलबली मचा दी थी यह वह दौर था जब इलेक्ट्रो होम्योपैथी का मजाक उड़ाया जा रहा था और प्रशासन द्वारा इलेक्ट्रोपैथी प्रेक्टिशनरों को प्रताड़ित किया जाता था*

🌈 *सौभाग्य से डॉ० विनोद को इंग्लैंड जाने का अवसर प्राप्त हुआ तो उन्होने वहां अपने आप को किसी और व्यवसाय में स्थापित करने के बजाय इलेक्ट्रोपैथी में ही अपना कैरियर आरम्भ किया जो आज एक माइलस्टोन बन चुका है* 

💫 *अतः मैं इलेक्ट्रोपैथी के सभी निष्पक्ष व स्वतंत्र चिकित्सकों और ज्ञान प्रेमियों को यही कहना चाहूंगा कि आप अपना कीमती समय व उर्जा इधर-उधर ना खराब करें।इलेक्ट्रो होम्योपैथी के विकास कार्यों के बारे में और अधिक जानने और अपने बेहतरीन भविष्य के लिए डॉ विनोद कुमार से संपर्क करें उनका पता निम्न प्रकार है:*

WEHO(UK)
International IST Institute
3 The Quadrant, Coventry CV1 2DY
UK Tel: 0845 2757049
Int Tel: 00442476243656
fax: 02476243825
email: info@weho.co.uk
http://www.weho.co.uk

*मेरे विचार से अब भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रो होम्योपैथी की मान्यता संबंधी भ्रांतियों को दूर करने में डॉ विनोद का सैद्धांतिक ज्ञान व अनुसंधान काफी कारगर और लाभकारी सिद्ध हो सकता है*
           ( जारीकर्ता: डॉ० जसबीर आर्य (Ph.D)

✡️ *प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
✡️ *चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स*
🎯 *मीडिया एसोसिएट: प्रधानमंत्री कार्यालय,आयुष एवं रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार*
🎯  *मीडिया पैनलिस्ट: दिल्ली, हरियाणा, पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश सरकार*
🎯 *मीडिया परामर्शक, दिल्ली पुलिस, बिहार पुलिस एवं दिल्ली नगर निगम*
🎯 *मीडिया परामर्शदाता: केंद्रीय गृह मंत्रालय,भारत सरकार*

 *वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
📱 *9650380366, 9212412283*

Saturday, 23 January 2021

"यमुना स्वच्छ अभियान संकल्प के साथ गृहणियों ने संभाला क्रिकेट का मैदान..गंगा वूमेंस एकादश ने यमुना वूमेन्स एकादश को 54 रनो से हराया...

24 जनवरी,2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: छठी यमुना ट्राफी प्रतियोगिता के बीच आयोजक राजीव निशाना व अरुण निशाना की पहल पर यमुना स्वच्छता अभियान के संकल्प के साथ आज सीडब्ल्यूजी ग्राउंड अक्षरधाम दिल्ली में 15-15 ओवर के क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
माडल्स, पत्रकार, NGO संचालिकाओं के साथ साथ गृहणियों ने भी क्रिकेट के मैदान में अपने जमकर हाथ दिखाए।गंगा वूमेंस एकादश की कप्तान ममता चौधरी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। गंगा एकादश की दीपाली सक्सेना ने 70 रनो व राखी ने 36 रनो की बेहतरीन पारी खेलते हुए 3 विकेट पर 194 रन बनाए।
जवाब में यमुना वूमेन्स एकादश की कप्तान सुषमा राजीव ने शुरुआती बल्लेबाजों स्वाति तिवारी 52व तरसेम 33व अन्यो खिलाड़ियों की मदद से 15 ओवर मे कुल दो विकेट पर 140 रन ही बना पाए।वूमेंस आफ दा मैच गंगा एकादश की ओर से दीपाली और यमुना एकादश की ओर से स्वाति तिवारी को घोषित किया गया।मैच उपरांत दोनों टीमों की वूमेंस खिलाड़ियों ने आयोजकों के साथ संकल्प लिया, कि पर्यावरण की दृष्टि से जैसे हम सभी अपने घरो को, संस्थानों को साफ और स्वच्छ रखते हैं, ठीक उसी प्रकार यमुना नदी को भी साफ और स्वच्छ रखने में पूर्ण योगदान देंगे।इस अवसर पर इंटरनैशनल फैशन डिजाइनर सुश्री संजना जॉन ने भी मैच का लुत्फ उठाया। गंगा वूमेंस एकादश की उपकप्तान शैफाली, यमुना एकादश की उपकप्तान श्वेता अरोडा रही, टीम युमना एकादश की तरफ से खेलने वाले खिलाडियों में  सविता सिंह सैवी, कशिश दवे, तरसेम कौर, सुमन, स्वाति, नीलू, रेशमा, अर्शी परवीन, पूनम वीरेन,अंजलि थी।जबकि टीम गंगा एकादश की ओर से दीपाली ,सुमिष्ठा, उर्मी, मिक्की, सीमा, हेमा रावत, शीलू त्यागी, पूनम, इंदु शर्मा, राखी, संतोष खेली। डीडीसीए पैनल अंपायर बीएस मदन राघवन, मोहित हंस के अतिरिक्त स्कोरर प्रकाश चन्द्रा का योगदान रहा। मैच का आयोजन आईडीएचसी सोसायटी तथा इम्वा द्वारा डीएसएसजी दा हंस फाउंडेशन के सहयोग से किया गया।

Tuesday, 19 January 2021

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, ने पुलिस कर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के प्रावधान की पहल की सराहना की।

20 जनवरी,2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, ने 19 जनवरी को दिल्ली पुलिस मुख्यालय, जय सिंह रोड का दौरा किया और कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित। गृह मंत्री ने उन पुलिस कर्मियों को भी रैंक प्रदान किया, जिन्हें उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए 'आउट ऑफ टर्न प्रमोशन' दिया गया। गृह मंत्री ने बहादुर कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा दी।
गृहमंत्री ने पुलिस कर्मियों के सरहानीय कार्य के लिए, आनंद विहार प्रवासी श्रम स्थिति के दौरान काम के लिए कांस्टेबल अरुण (पुलिस स्टेशन पटपड़गंज), महिला एसआई सुनीता मान (महिला राहत कार्य के लिए पुलिस स्टेशन मैदान गढ़ी), एसआई योगेंद्र (पुलिस पोस्ट एलएनजेपी अस्पताल) और कांस्टेबल ओम प्रकाश (पुलिस स्टेशन अमर कॉलोनी) महामारी अवधि के दौरान ड्यूटी के आह्वान से परे उनके बहुमूल्य योगदान के लिए प्लाज्मा दान) उन्होंने एसआई कृष्ण कुमार (विशेष प्रकोष्ठ) और हैडकांस्टेबल बलराज (AHTU, क्राइम ब्रांच) को भी रैंक दिया, जिन्हें लापता बच्चों को ट्रेस करने में आधिकारिक कर्तव्यों के निर्वहन के लिए आउट ऑफ टर्न प्रमोशन से सम्मानित किया गया है।
मुख्य अतिथि गृह मंत्री अमित शाह, का स्वागत करते हुए। पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव, ने इस बात की जानकारी दी कि कैसे दिल्ली पुलिस ने वर्ष 2020 में लॉकडाउन और अनलॉक अवधि के दौरान दिल्ली की आबादी की सेवा के अवसरों को चुनौतियो का सामना किया। चाहे वह जरूरतमंदों का भरण पोषण हो, वरिष्ठ नागरिकों के आवासों पर जाना, बीमार व्यक्तियों और गर्भवती महिलाओं का परिवहन या प्रवासी मजदूरों का सुचारू परिवहन सुनिश्चित करना हो, दिल्ली पुलिस का मानवीय चेहरा समाज में प्रशंसित हुआ है और उपनिषद दिल्ली पुलिस - दिल की पुलिस ' बल ने व्यक्तिगत बातचीत को कम करने के इरादे से प्रौद्योगिकी के उपयोग में अवधारणात्मक प्रगति की है।
दिल्ली पुलिस ने अपने दिन-प्रतिदिन के काम में तकनीक के निर्माण और तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में बहुत काम किया। बल ने ई-बीट बुक, इंटीग्रेटेड कंप्लेंट मॉनिटरिंग सिस्टम (आईसीएमएस), सेफ सिटी प्रोजेक्ट, आईसीजेएस और ऑफिस ऑटोमेशन के साथ सीसीटीएनएस के एकीकरण जैसे कुछ नामों को सक्रिय किया। अलग पुलिस टेक्नोलॉजिकल सेल और सोशल मीडिया सेल की स्थापना भी पुलिस के काम करने में एक मील का पत्थर साबित हुई है।
सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की शिकायतों को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रभावी ढंग से संबोधित किया जा रहा है। पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आयुष मंत्रालय इस दिशा में एक मार्गदर्शक शक्ति साबित हुआ है। इसके अलावा, पुलिसकर्मियों के लाभ के लिए एक्सिस बैंक के साथ बीमा दावा संरचनाओं को भी संशोधित किया गया है।
दिल्ली पुलिस ने हमेशा अपने व्यावसायिकता, दक्षता और उत्पादकता को बढ़ाने का प्रयास किया है। इस प्रक्रिया में, पुलिस कार्य में प्रौद्योगिकी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का अधिकतम उपयोग करने की दिशा में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) गुजरात और IIIT, दिल्ली के साथ दो समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
दो लघु फिल्में यानि 2020 का सफर" कैसे आधुनिक तकनीकों को दक्षता और उत्पादकता में सुधार के लिए नियमित पुलिस के काम में एकीकृत किया गया है और productivity विजयपथ- कहानी खाकी योद्धा की’ महामारी की अवधि में पुलिस के कामों को दर्शाती हैं। केंद्रीय गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस के विकास को दर्शाने वाली फोटो गैलरी में गहरी दिलचस्पी दिखाई। उन्होंने पुलिस परिवार कल्याण सोसायटी (PFWS) प्रदर्शनी का भी दौरा किया और पुलिस परिवारों द्वारा हस्तशिल्प की सराहना की।
इस अवसर पर बोलते हुए, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, ने कहा चुनौतीपूर्ण कोरोना अवधि के दौरान धैर्य और संकल्प के साथ दिल्ली पुलिस की सराहना की, जिसने दिल्ली की आबादी का दिल जीत लिया। गृह मंत्री ने महामारी के दौरान लोगों की सेवा के लिए पुलिस कर्मियों की अदम्य भावना की प्रशंसा की, इस तथ्य के बावजूद कि उनके 8000 से अधिक सहयोगी संक्रमित हो गए और 32 ने अपनी जान गंवा दी। उन्होंने दंगों के दौरान कानून और व्यवस्था की स्थिति की चतुराई से स्वीकार किया, लॉकडॉउन के बीच मजदूरों का पलायन और किसानों के विरोध को प्रस्तुत किया और इसे ऊपर से नीचे तक बल दिया।

गृहमंत्री ने गुमशुदा बच्चों का पता लगाने वाले पुलिस कर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के प्रावधान की पहल की सराहना की। उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिकूल परिस्थिति में बिना उकसावे के सहानुभूति व्यक्त करने की सलाह को याद किया और यह रेखांकित किया कि दिल्ली पुलिस कोशिश के दौरान मौके पर पहुंच गई है। दिल्ली पुलिस द्वारा किया गया परोपकारी कार्य दिल्ली पुलिस के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने टिप्पणी की कि कानून और व्यवस्था को बनाए रखना या बनाए रखना हमेशा समाज के विकास की रीढ़ रहा है। यदि यह अंग मजबूत होगा तो राष्ट्र हर क्षेत्र में प्रगति करेगा। प्रशंसा उत्साह लाती है, लेकिन साथ ही शालीनता भी।

गृह मंत्री ने आगाह किया कि वे बेहतर प्रदर्शन करने के लिए निरंतर प्रयास न करें। एचएम ने अभियुक्तों के खिलाफ वाटरटाइट केस बनाने के लिए वैज्ञानिक और तकनीकी जांच के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने पुलिस काम करने में आधुनिक तकनीक और AI के उपयोग को एकीकृत करने के लिए NFSU, गुजरात और IIIT, दिल्ली के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने कहा कि एक अपराधी की सजा कई अन्य लोगों के लिए एक निरोधक का काम करती है जो इस तरह की गतिविधियों में लिप्त हो सकते हैं। दिल्ली के लिए सेफ सिटी प्रोजेक्ट के काम करने पर, रेलवे स्टेशनों और दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित कैमरों के एकीकरण के साथ 15,000 कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों के फीड की निगरानी पुलिस मुख्यालय में की जाएगी यह अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एक मील का पत्थर साबित होने वाला है।

केंद्र सरकार ने दिल्ली पुलिस कर्मियों के लिए आवासीय कॉलोनियों के निर्माण और फ्लैटों की खरीद के लिए कई वित्तीय पैकेजों को मंजूरी दी है। हाउसिंग सैटिस्फैक्शन रेश्यो वर्ष 2022 तक वर्तमान 19.5% से बढ़कर 40% हो जाएगा। चूंकि देश 2022 में स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है, मंत्री ने प्रत्येक पुलिसकर्मी को कम से कम 5 व्यक्तिगत लक्ष्यों को स्थापित करने और उन्हें पूरा करने के लिए ईमानदारी से प्रयास करने का आह्वान किया। सामूहिक रूप से, ये लक्ष्य उल्लेखनीय परिणाम देंगे और सार्वजनिक परिवर्तन के बारे में उल्लेखनीय परिवर्तन लाएंगे। पुलिस के कामकाज पर एक प्रस्तुति भी दी गई थी।

गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस के काम की सराहना की और पुलिस को अधिक पारदर्शी और लोगों को उन्मुख बनाने के लिए प्रौद्योगिकी के इष्टतम स्तर तक उपयोग करने पर जोर दिया। जी. किशन रेड्डी, माननीय एमओएस (गृह) अजय भल्ला, केंद्रीय गृह सचिव और अरविंद कुमार, निदेशक,आईबी ने अपनी उपस्थिति के साथ इस अवसर को प्राप्त किया। गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस के काम की सराहना की और पुलिस को अधिक पारदर्शी और लोगों को उन्मुख बनाने के लिए प्रौद्योगिकी के इष्टतम स्तर तक उपयोग करने पर जोर दिया। जी. किशन रेड्डी, माननीय एमओएस (गृह) अजय भल्ला, केंद्रीय गृह सचिव और अरविंद कुमार, निदेशक, आईबी ने अपनी उपस्थिति के साथ इस अवसर को प्राप्त किया।



वरिष्ट पत्रकार,
डॉ० जसबीर आर्य,
प्रधान संपादक एवं चेयरमैन
DTN--CFIB मीडिया चैम्बर्स

वेबसाइट:
http://www.delhitimesnews.com
www.crimefreeindiabureau.com
Mobile - 9212412283, 9650380366

पंजाबियों सावधान: कुछ फिरखा परस्ती ताकते आपको एक बार फिर गुमराह करने पर अमादा हैं। (वरिष्ठ पत्रकार डॉ जसवीर आर्य) मेरी कलम ✒️

18 जनवरी,2021


नई दिल्ली: आज पंजाबियों के बारे में चंद अल्फाज लिखने को बेताव हैं क्योकि देश की एकता और प्रगति में पंजाबियों का भी बड़ा भारी योगदान है पंजाबी हमेशा से एडवांस माने जाते हैं इसलिए यह कौम पूरी दुनिया में छाई हुई है यही कारण है कि आज पंजाबियों की भाषा,फैशन, खानपान, रहन-सहन को पूरी दुनिया में फॉलो किया जा रहा है। देश के नौजवानों पर तो पंजाबी फिल्में, पंजाबी गाने और पंजाबी लाइफ स्टाइल सिर चढ़कर बोल रहा है लेकिन कुछ देश विरोधी खालिस्तानी ताकते पाकिस्तान की शह पर फिर से सिर उठा रही हैं जो अमनपसंद पंजाबियों को बदनाम और बर्बाद करने की मंशा पाले हुए हैं।
               वरिष्ट पत्रकार डॉ.जसवीर आर्य,

सोचिए आज से तीन दशक पहले पंजाब में जब आतंकवाद अपना खूनी खेल खेल रहा था और पाकिस्तानी हुकूमत ने पंजाबी सिख नौजवानों को गुमराह करके आतंकवाद के दलदल में धकेला हुया था तब यह आग लगाऊ सियासी व कौमी लीडर अपनी पुंछ पिछवाड़े में दबा कर चूहों की तरह अपनी बिलों में घुसे हुए थे और इन गुमराह और दिशाहीन सिख आतंकवादियों के कारण उस दौर मे पूरे पंजाबीयों को बहुत ही शक्की निगाहों से देखा जाता था आज बड़ी मुश्किल से पंजाबियों ने अपनी जिंदादिली और दिलेरी से वह खौफनाक काला दौर पार कर दुनिया में अपनी बल्ले बल्ले करवाई है।

लेकिन हम देख रहे हैं कि पंजाब में दुबारा से आतंकवाद को जिंदा करने की कई तरह से कोशिशे की जा रही है और इस किसान आंदोलन की आड़ में खालिस्तानी / कट्टरपंथी तत्व पंजाबियों को अंधेरे युग में धकेलने में लगे हुए है तो मैं समूची पंजाबी कौम का आहवान करना चाहता हूं कि आप इन शैतानी चालो से सावधान रहें।

पंजाबी संस्कृति को बाबा बुल्ले शाह,बाबा फरीद और बाबा नानक ने महान बनाया है जिसे सिखों ने आज तक संजोकर रखा हुआ है परंतु दुख से कहना पड़ रहा है कि दसों गुरुओं की शिक्षाओ के विपरीत इस गौरवशाली पंजाबी परम्परा को पंथ और जाति के नाम बाँटने के बीज बोए जा रहे हैं।

🦮 *मैं पाकिस्तान के गुलाम खालिस्तानी पिठ्ओ को यही कहना चाहता हूं कि यदि आपको खालिस्तान बनाना ही है तो आप पाकिस्तान वाले पंजाब को बनाकर लाहौर को उसकी राजधानी बनाएं आपके इस नेक काम में भारत हर प्रकार से मदद करने को तैयार है।

🙏 *आपका:डॉ जसबीर आर्य(Ph.D)*🙏
♦️ *प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
♦️ *चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स*
♦️ *चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*
*वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com*
📱 *9212412283,  9650380366*

Sunday, 17 January 2021

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के बेंगलुरु में तीन अलग-अलग प्रकल्पों का लोकार्पण किया।

17 जनवरी, 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: इस अवसर के मौके पर अपने संबोधन में अमित शाह ने मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ लड़ाई का एक महत्वपूर्ण पड़ाव ‘टीकाकरण’ की आज शुरूआत हुई। शाह का कहना था कि हम सब के लिए गर्व की बात है आज से लगने वाली दोनों वैक्सीन भारत के अंदर बनी हुई हैं। शाह ने यह भी कहा कि एक प्रकार से पूरी दुनिया को कोरोना से लड़ने के लिए लगने  वाली वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में मोदी जी के नेतृत्व में भारत ही विश्व का नेतृत्व करेगा, इस प्रकार की सिचुएशन अगले एक-दो महीने में हमें देखने को मिलेगी।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत के अंदर मोदी जी की नीति के कारण केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारों और 130 करोड़ की जनता कोरोना के खिलाफ खड़ी हुई। लॉकडाउन का संस्कार डालने के लिए जनता कर्फ्यू का सभी लोगों ने पालन किया। उसके बाद थाली, घंटी बजा कर इसके खिलाफ जागृति का कार्यक्रम किया और बाद में दिया जलाकर श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम भी किया गया। अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री येदयुरप्पा जी के नेतृत्व में कर्नाटक के अंदर कोरोना के खिलाफ लड़ाई बहुत अच्छे तरीके से लड़ी है और कर्नाटक पुलिस विशेषकर बेंगलुरु में अत्यंत सराहनीय काम किया। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि आज 112 का एक्सटेंशन हो रहा है और डेढ़ सौ वाहन इसके अंदर जुड़े हैं। साथ ही बोम्मई ने 15-15 का जो फार्मूला दिया जिसमें 15 सेकेंड के अंदर रिस्पांस और 15 मिनट के अंदर संपर्क होगा, यह अद्भुत प्रयास है। उन्होने विश्वास जताया कि कर्नाटक की सरकार इस लक्ष्य को सिद्ध कर लेगी। शाह ने कहा कि पुलिस के लिए हाउसिंग बहुत बड़ी समस्या होती है और बोम्मई ने लक्ष्य रखा है कि 2025 तक हाउसिंग सटिसफैक्सन रेशियो 65 प्रतिशत से ऊपर ले जाना है, जो बहुत अच्छा प्रयास है। आज उन्होने 2025 के लक्ष्य की शुरूआत की है उसके लिए उन्हे बधाई देता हूँ। इंडिया रिजर्व बटालियन विजयपुरा की भी आज शुरूआत की गई है। कुल 105 करोड़ की लागत से निर्मित इंडिया रिजर्व बटालियन में युवाओं को भर्ती कर एक अच्छा तंत्र बनाया जाएगा।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने कर्नाटक के लिए ढेर सारे काम किए हैं और केंद्र तथा राज्य सरकार दोनों मिलकर कर्नाटक के अंदर विकास करने के लिए कटिबद्ध है। चाहे स्ट्रक्चर का काम हो, वित्तीय सहायता का काम हो, पुलिस विभाग का आधुनिकरण का काम हो, शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव या किसानों के हित में काम हो, हर क्षेत्र के अंदर केंद्र सरकार कर्नाटक की जनता के साथ खड़ी है।कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदयुरप्पा, केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा, कोयला और खदान तथा संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी, उपमुख्यमंत्री गोविंद कारजोल, डॉ सीएन अश्वथ नारायण, कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई सहित केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।



वरिष्ट पत्रकार,
डॉ० जसबीर आर्य,
प्रधान संपादक एवं चेयरमैन
DTN--CFIB मीडिया चैम्बर्स

वेबसाइट:
http://www.delhitimesnews.com
www.crimefreeindiabureau.com
Mobile - 9212412283, 9650380366

Saturday, 16 January 2021

पालिका परिषद ,(NDMC) क्षेत्र में भी कोविड -19 महामारी के विरुद्ध टीकाकरण अभियान का शुरू ।

16 जनवरी, 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी के विरुद्ध जंग में, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद भी (NDMC) कोविड वैक्सीन की शुरुआत करने के लिए देश के बाकी हिस्सों के साथ भाग लेने वाला एक गौरवशाली नगर निकाय बन गई है।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद का मोती बाग स्थित चरक पालिका अस्पताल (CPH) नई दिल्ली जिले के सात अस्पतालों और दिल्ली शहर में 81 अस्पतालों में से इस वैक्सीन के प्रसार के लिए नामित एक अस्पताल है । पालिका परिषद क्षेत्र में इसके अलावा 9 मातृत्व और बाल कल्याण क्लीनिक और पालिका मातृत्व अस्पताल, लोधी रोड़ को भी कोविड टीकाकरण केंद्र के रूप में नामित किया गया है। आज शुरुआती रोल आउट चरक पालिका अस्पताल (CPH) में आरम्भ किया गया। यहां कल 15 जनवरी को प्राप्त होने वाले वैक्सीन को अस्पताल परिसर में शीत-संरक्षित ( फ़्रिज़ ) किया गया था और साथ ही प्रत्येक केंद्र पर 100 स्वास्थ्यकर्मियों को लाभार्थियों के रूप में टीकाकरण के लिये चुना गया।
आज सुबह टीकाकरण के राष्ट्रीय लॉन्च के बाद चरक पालिका अस्पताल में टीकाकरण अभियान सुबह 11.30 बजे से शुरू हुआ। कोविड वैक्सीन अभियान की शुरुआत एक ऐतिहासिक पहल है, जो पालिका परिषद के चिकित्सा सेवा विभाग को जीवन बचाने और शहर की बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में मदद करेगी।
इस अभियान के साथ नई दिल्ली के सभी नागरिकों के लिए जीवन की गुणवत्ता और अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के प्रयास जारी है।

Thursday, 14 January 2021

कार्यकर्ताओं व जनता का आह्वान देश के विरुद्ध कुटिल चालें चलने वाले वामपंथियो का खात्मा करना होगा। डॉ जसवीर आर्य,

14 जनवरी, 2021


नई दिल्ली: *चीनी टुकड़ों पर पलने वाले पालतु वामपंथी संगठन पूरे देश में अमीरों और गरीबों के बीच खुनी जंग करवा कर भारत को अस्थिर करने का मंसूबा पाले हुए हैं उसी का जीता जागता नमूना है दिल्ली में हो रहा यह "किसान आंदोलन" जिसकी जड़ों में खाद पानी देने का काम तथाकथित वामपंथी विचारक पर्दे के पीछे रहकर कर रहे हैं।इन्होंने भोले-भाले किसानों को खामखाँ भड़का-डराकर कर अपने ही देश के खिलाफ खड़ा कर दिया है।*
            (वरिष्ट पत्रकार डॉ. जसवीर आर्य,)

*मोहरा बना हुआ यह नासमझ किसान अब न सरकार और ना ही सुप्रीम कोर्ट की बात मानने को तैयार है बल्कि वह तो 26 जनवरी जैसे महान गणतंत्र दिवस पर मरने-मारने को उतारू हो चुका हैं और सत्ता के लोभ में मौकाप्रस्त कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियां आग में घी डालने का काम कर रही हैं।*

*यहां काबिले गौर है कि चीन का जब सशक्त मोदी सरकार पर बस नहीं चला तो उसने अपनी खैरात पर पलने वाले वामपंथी टट्टुओं के द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ एक षड्यंत्र रचा गया जिसकी स्क्रिप्ट में खालिस्तानियों, कट्टरपंथी सिखों व मुसलमानों को भी रोल प्ले करन का मौका दे दिया है जिससे यह किसान आंदोलन एक विध्वंसक रूप धारण कर सकें।*

*हमने मीडिया रपटों का अध्ययन करने और ग्राउंड जीरो पर रिपोर्टिंग करने के बाद यह पाया कि इस आंदोलन से अब आम जनता भी बहुत परेशान हो गई है और व्यापारियों को भी करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है इनके हठपूर्ण स्वार्थ के कारण देश पीछे जा रहा है*

*यहां संतोषजनक बात यह है कि यह दुराग्राही लोग जनता का विश्वास खोते जा रहे हैं केवल कुछ तथाकथित एजेंडावादी मीडिया ही इनको हवा दे रहा है जनता अब इनकी सभी चालें जान चुकी है इस आंदोलन में शिरकत करने वाली पंजाब की सभी जत्थेबदियों के आगु पूरी तरह कम्युनिस्ट है केवल उत्तर प्रदेश की किसान यूनियन का टिकैत गूट जो निरंतर हाशिए पर चला गया था अपनी राजनीति चमकाने के लिए चीन प्रायोजित आंदोलनकारियों का पिट्ठू बना हुआ है*

 *हमारे विचार से यदि ये लोग ऐसी कोई भी राष्ट्र विरोधी हिंसात्मक हरकत करते हैं तो सरकार को इनको शक्ति से मशल देना चाहिए यही एक सच्चा राष्ट्र धर्म होगा क्योंकि ये सिरफिरे शांति प्रस्ताव की सभी सीमाएं लांगते जा रहे है। अब पूरा देश मोदी सरकार के साथ है।*

 *अंत में हम देश में फैले हुए अपने सभी कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और राष्ट्र भक्तों का आहवान करते हैं कि आप इनके खतरनाक खूनी मंसूबों के प्रति आवाम को सावधान करें और राष्ट्र के खिलाफ बगावती माहौल बनाने वालों के खिलाफ एक अभियान चलाएं।* 

*साथ ही अब भविष्य में होने वाले बंगाल और केरल के चुनावों में मोदी सरकार को लाना बहुत ही जरूरी हो गया है क्योंकि बंगाल और केरल ही दो राज्य ऐसे हैं जहां इन वामपंथियों और इनके  कट्टरपंथी संगठनों को उपजाऊ जमीन उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि पूरे राष्ट्र को अस्थिर किया जा सके। इनका खात्मा केवल मोदी सरकार ही कर सकती है। जय हिंद जय भारत*

🙏 *आपका: डॉ जसबीर आर्य (Ph.D)*🙏
♦️ *प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
♦️ *चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स*
♦️ *चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*
*वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com*
📱 *9212412283,  9650380366*

NDMC द्वारा सरहानीय कदम खान मार्केट में “प्लास्टिक लाओ और मास्क पाओं” क्योस्क का किया उद्घाटन।

14 जनवरी, 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: पालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के साथ साझेदारी में आज" प्लास्टिक लाओ - मास्क पाओ"  अभियान के अंतर्गत एक क्योस्क का उद्घाटन पालिका परिषद् के अध्यक्ष धर्मेन्द्र द्वारा खान मार्केट में किया गया । जहां नागरिक आकर मास्क लेने के बदले में अपना प्लास्टिक कचरा जमा कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में डॉ बी.एम मिश्रा-सचिव-पालिका परिषद्, पुष्कल उपाध्याय-वित्त सलाहकार-पालिका परिषद्  एवं यूएनडीपी के प्रतिनिधि प्रभजोत सोढ़ी भी उपस्थित थे।
इस अभियान की शुरुआत पिछले महीने विजय कुमार देव, मुख्य सचिव-दिल्ली के द्वारा चरखा पार्क, कनाट प्लेस, नई दिल्ली में की गयी। इसी श्रृंखला में खान मार्केट में दुसरे किओस्क की शुरुआत की गई, तथा इस कड़ी का अगला क्योस्क खन्ना मार्केट-लोधी रोड में किया जायेगा।
धर्मेन्द्र ने इस अनूठी मुहिम के रूप में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) की पहल की सराहना करते हुए। इसे कोविड उचित व्यवहार को प्रोत्साहित करने के साथ ही प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए महत्वपूर्ण भी बताया। उन्होंने बताया कि आज तक चरखा पार्क क्योस्क में 2 मेट्रिक टन प्लास्टिक कचरे को एकत्रित हो चूका है और उसके बदले लाने वाले को मास्क बांटे गये है।इस अभियान का उद्देश्य कोविड -19 महामारी से बचने के लिए मास्क के उपयोग पर जोर देना है और उस बेकार कचरा प्लास्टिक के बदले उपयोगी उत्पादों में पुनर्प्राप्त करने और रीसायकल करने की आवश्यकता पर बल देना है। इस अभियान का उदेश्य प्लास्टिक कचरे को अलग-अलग करने को प्रोत्साहित करके समाज को इस जिम्मेदारी की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना भी है। इस अभियान के तहत प्लास्टिक के जिम्मेदार उपयोग और इसके निपटान को बढ़ावा देने के लिए चरखा संग्रहालय - कनॉट प्लेस तथा खान मार्केट में दो संग्रह केंद्र स्थापित किये गए है।
 खान मार्केट संग्रह केंद्र में 80-100 कि.ग्रा. प्लास्टिक कचरा प्रतिदिन एकत्रित करने का लक्ष्य है। व्यवहार परिवर्तन पर खान मार्केट में एक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया इसके बाद गणमान्य अतिथियों से सफाई सेवकों और कचरा इकठ्ठा करने वालों को प्लास्टिक कचरे के बदले मास्क वितरित किये गए। सफाई कर्मचारी इस पहल के अंतर्गत जागरूक और प्रोत्साहन करने के लिए प्रत्येक दुकान पर जायेंगे।

इस क्योस्क से आगंतुकों को बेकार प्लास्टिक उत्पादों को लाने और उसके बदले कपड़े के मास्क के प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। तथा साथ ही इसके लिए जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रतिज्ञा (# प्रतिज्ञा 4 परिवर्तन) भी लेने के लिये उनको प्रेरित किया जाएगा। इन मिनी कलेक्शन सेंटर में स्कूल, कॉलेजों और छात्रों की भागीदारी सहित सामुदायिक गतिविधियों की पूरी श्रृंखला के साथ इसे दिन के 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खोला जाएगा।

इस अभियान का लक्ष्य हमारी सड़कों, गलियों और लेन से लगभग 5 टन प्लास्टिक कचरे के एकत्रीकरण को सुनिश्चित करना है। जिसे सुरक्षित रूप से बेहतर आर्थिक और सामाजिक परिणामों के साथ जिम्मेदारी से पुनर्चक्रण करके दिल्ली के लिए बेहतर पर्यावरणीय परिणामों के रूप में लाया जा सकें। इसके बाद गणमान्य अतिथियों से सफाई सेवकों और कचरा इकठ्ठा करने वालों को प्लास्टिक कचरे के बदले मास्क वितरित किये गए।

Wednesday, 13 January 2021

NDMC द्वारा 2021-22 का बजट, निर्बाध, तकनीक-सक्षम, स्मार्ट, विश्वसनीय, मजबूत, स्वस्थ, स्वच्छ, दूरदर्शी और नागरिकों की देखभाल करने वाली नागरिक सेवाओं पर केंद्रित।

13 जनवरी,2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली NDMC "नई दिल्ली नगरपालिका परिषद" ने सभी ओर से चुनौतियों का सामना करते हुए और आर्थिक मंदी के परिदृश्य में चालू वित्त वर्ष का विशुद्ध सकारात्मक और दूरदर्शिता वाला तथा 136.18 करोड़ रुपयों के मध्यम मुनाफे वाला बजट पेश करते हुए वित्त वर्ष 2021-22 में बेहतर प्रशासन और आर्थिक रूप से सतत प्रगतिशील प्रतिबद्धता को दर्शाता और 172.47 करोड़ रुपये के सरप्लस का अनुमानित बजट भी पेश करती है। इस वर्ष अनेक राहतो को दिए जाने के बावजूद भी अगले वित्त वर्ष में किसी भी नये कर का प्रस्ताव नही किया है। साथ ही साथ नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् अपनी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर जैसे महत्वपूर्ण परियोजना को पूरा किये जाने की घोषणा के साथ अगले वित्त वर्ष में निर्बाध उर्जा आपूर्ति, अन्य नागरिक सेवाओं और आंतरिक प्रशासन की सुदृढ़ता से जुडी परियोजनाओं की श्रृंखला भी पेश कर रही है।
“नई दिल्ली नगरपालिका परिषद का इस वर्ष का बजट निर्बाध, तकनीक-सक्षम, स्मार्ट, विश्वसनीय, मजबूत, स्वस्थ, स्वच्छ, दूरदर्शी और नागरिकों की देखभाल करने वाली नागरिक सेवाओं पर केंद्रित है। यह बजट पालिका परिषद को एक लचीली, समावेशी, उत्तरदायी, सतत और भविष्य-उन्मुखी नगर निकाय के रूप में राष्ट्रीय गौरव और वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करने वाला भी है।"
यह घोषणा नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र ने पालिका परिषद के बजट - 2021-22 की प्रस्तुति के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए बताया। कि वित्तीय वर्ष 2020-21 वैश्विक स्तर पर कोविड-19 की महामारी के अभूतपूर्व संकट से राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन के साथ चालू हुआ था और फिर आगामी महीनों में चरणबद्ध तरीके से अनलॉकिंग प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ा लेकिन आज मैं यह विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि इस बीच नई दिल्ली नगरपालिका परिषद राष्ट्रीय स्तर पर नगर निकायों के बीच अपनी अग्रणीय स्थिति के साथ प्रमुख सेवाओं को निर्बाध तरीके से सुनिश्चित करने में सफल रही है।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने कोविड महामारी के दौरान नागरिक सेवाओं विशेषतः स्वास्थ्य, स्वच्छता और शिक्षा इत्यादि की सेवाओं को निर्बाध रूप से नागरिकों को प्रदान करने के लिए अनेकों उपाय किये है। पालिका परिषद् ने कोविड महामारी के समय अपनी प्रतिक्रियाओ से चुनौतियों का सामना करना, इस प्रकार सिखा है कि उन महत्वपूर्ण बिन्दुओ को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के आपात आघातों के प्रति सहन-सक्षम बनाने के लिए भविष्य में विकास की रणनीति के रूप में धारण किया जा सकता है।

पालिका परिषद के अध्यक्ष ने वित्तीय रुझान पेश करते हुए बताया कि बजट अनुमान 2021-2022 की कुल प्राप्तियां  ₹ 4299 करोड़ है जबकि संशोधित अनुमान वर्ष 2021-2022 में रूपए 3645.25 करोड़ रखा गया है।  वर्ष 2019-20 में कुल वास्तविक प्राप्तियाँ ₹ 3648.39 करोड़ थी।  बजट अनुमान वर्ष 2021-2022 में राजस्व प्राप्तियां ₹ 3590.81 करोड़ है, जबकि वर्ष 2020-21 में संशोधित अनुमान रूपए 3143.25 करोड़ है तथा वर्ष 2019-20 में वास्तविक प्राप्तियाँ ₹ 3308.63 करोड़ है।  वर्ष 2021-2022 के बजट अनुमान में पूंजीगत प्राप्तियाँ ₹ 708.19 करोड़ है, जबकि वर्ष 2020-21 के संशोधित अनुमान में ₹ 502 करोड़ का प्रावधान किया गया है तथा वर्ष 2019-20 में वास्तविक प्राप्तियाँ ₹ 339.75 करोड़ है। 

वर्ष 2021-22 के बजट अनुमान के लिए कुल व्यय ₹ 4126.53 करोड़ है। जबकि संशोधित अनुमान वर्ष 2020-21 में ₹ 3509.07 करोड़ का प्रावधान है तथा वर्ष 2019-20 में ₹ 3687.97 करोड़ का वास्तविक व्यय है। बजट अनुमान 2021-22 में राजस्व व्यय ₹ 3473.29 करोड़ है, जबकि संशोधित अनुमान वर्ष 2020-21 में ₹ 3087.82 करोड़ का प्रावधान किया गया है तथा वर्ष 2019-20 में वास्तविक ₹ 3246.75 करोड़ था।  संशोधित अनुमान वर्ष 2020-21 में ₹) 421.25 करोड़ के विपरीत बजट अनुमान 2021-22 में ₹ 653.25 करोड़ का पूंजीगत व्यय का अनुमान है तथा वर्ष 2019-20 में वास्तविक ₹ 441.22 करोड़ था। 

पालिका परिषद् के अध्यक्ष ने प्रेस सम्मलेन के दौरान बजट में प्रस्तावित परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि "स्मार्ट नई दिल्ली पालिका परिषद्

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर : इस परियोजना के अगले चरण में संपत्ति कर, संपदा प्रबंधन, कार्यशाला-प्रबंधन तथा संपत्ति-प्रबंधन पर चार महत्वपूर्ण ईआरपी माड्यूल समिल्लित है। पहले दो नागरिको को व्यापार करने में महत्वपूर्ण ढंग से सहजता लायेंगे, वहीँ अन्य दो पालिका परिषद् में दक्षता तथा जवाबदेही को उन्नत बनायेंगे।

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...