11 जनवरी,2021
नई दिल्ली: बिहार के टीवी चैनलों, प्रेस मीडिया, डिजिटल व सोशल मीडिया के सभी पत्रकारों को सूचित किया जाता है कि हमारा नेशनल मीडिया फोर्स संगठन पत्रकारों की सुरक्षा व कल्याण को लेकर काफी गंभीर है हमारे विचार से अगर पत्रकार सुरक्षित है तभी देश का लोकतंत्र भी जिंदा है।*हम बिहार के सभी तरह के पत्रकारों के साथ साथ ग्रामीण व कस्बाई पत्रकारों को खास तौर पर सक्रिय व संगठित कर रहे हैं क्योंकि उन पर किसी का ध्यान नहीं जाता है वही मीडिया सिस्टम की सबसे स्ट्रांग कड़ी है*
*आपको जानकर खुशी होगी कि नेशनल मीडिया फोर्स के राष्ट्रीय मुखपत्र "मीडिया फोर्स" का बहुत ही शानदार प्रकाशन बिहार शाखा के प्रभारी फारूक अंसारी जी के नेतृत्व में हो गया है।
जिसे बिहार सरकार, बिहार पुलिस, मीडिया व सामाजिक संगठनों को निरंतर भेजा जा रहा है जिसकी सब जगह तारीफ हो रही है हमारे जो भी सदस्य, कार्यकर्ता या पत्रकार इस अखबार को प्राप्त करना चाहते हो या संगठन से जुड़ना चाहते हो वह फारूक अंसारी जी से संपर्क करें:-* ☎️ *9939441934, 70336 44058,8002086600*
*बहुत जल्दी हमारे कर्मठ पत्रकार नेता फारुख अंसारी जी के नेतृत्व में पूरे बिहार की जिला टीमों का गठन किया जा रहा है मीडिया फोर्स बिहार शाखा की टीम राज्य स्तर का पत्रकार प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन करेगी अतः जो भी पत्रकार साथी मीडिया फोर्स की जिम्मेदारी प्राप्त करना चाहता है वह कार्यालय में संपर्क करें*
*धन्यवाद जय हिंद*
*आपका: डॉ जसवीर आर्य*
♦️ *चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स*
*www.nationalmediaforceindia.com*
📱 *9212412283, 9650380366*
No comments:
Post a Comment