Thursday 14 January 2021

NDMC द्वारा सरहानीय कदम खान मार्केट में “प्लास्टिक लाओ और मास्क पाओं” क्योस्क का किया उद्घाटन।

14 जनवरी, 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: पालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के साथ साझेदारी में आज" प्लास्टिक लाओ - मास्क पाओ"  अभियान के अंतर्गत एक क्योस्क का उद्घाटन पालिका परिषद् के अध्यक्ष धर्मेन्द्र द्वारा खान मार्केट में किया गया । जहां नागरिक आकर मास्क लेने के बदले में अपना प्लास्टिक कचरा जमा कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में डॉ बी.एम मिश्रा-सचिव-पालिका परिषद्, पुष्कल उपाध्याय-वित्त सलाहकार-पालिका परिषद्  एवं यूएनडीपी के प्रतिनिधि प्रभजोत सोढ़ी भी उपस्थित थे।
इस अभियान की शुरुआत पिछले महीने विजय कुमार देव, मुख्य सचिव-दिल्ली के द्वारा चरखा पार्क, कनाट प्लेस, नई दिल्ली में की गयी। इसी श्रृंखला में खान मार्केट में दुसरे किओस्क की शुरुआत की गई, तथा इस कड़ी का अगला क्योस्क खन्ना मार्केट-लोधी रोड में किया जायेगा।
धर्मेन्द्र ने इस अनूठी मुहिम के रूप में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) की पहल की सराहना करते हुए। इसे कोविड उचित व्यवहार को प्रोत्साहित करने के साथ ही प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए महत्वपूर्ण भी बताया। उन्होंने बताया कि आज तक चरखा पार्क क्योस्क में 2 मेट्रिक टन प्लास्टिक कचरे को एकत्रित हो चूका है और उसके बदले लाने वाले को मास्क बांटे गये है।इस अभियान का उद्देश्य कोविड -19 महामारी से बचने के लिए मास्क के उपयोग पर जोर देना है और उस बेकार कचरा प्लास्टिक के बदले उपयोगी उत्पादों में पुनर्प्राप्त करने और रीसायकल करने की आवश्यकता पर बल देना है। इस अभियान का उदेश्य प्लास्टिक कचरे को अलग-अलग करने को प्रोत्साहित करके समाज को इस जिम्मेदारी की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना भी है। इस अभियान के तहत प्लास्टिक के जिम्मेदार उपयोग और इसके निपटान को बढ़ावा देने के लिए चरखा संग्रहालय - कनॉट प्लेस तथा खान मार्केट में दो संग्रह केंद्र स्थापित किये गए है।
 खान मार्केट संग्रह केंद्र में 80-100 कि.ग्रा. प्लास्टिक कचरा प्रतिदिन एकत्रित करने का लक्ष्य है। व्यवहार परिवर्तन पर खान मार्केट में एक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया इसके बाद गणमान्य अतिथियों से सफाई सेवकों और कचरा इकठ्ठा करने वालों को प्लास्टिक कचरे के बदले मास्क वितरित किये गए। सफाई कर्मचारी इस पहल के अंतर्गत जागरूक और प्रोत्साहन करने के लिए प्रत्येक दुकान पर जायेंगे।

इस क्योस्क से आगंतुकों को बेकार प्लास्टिक उत्पादों को लाने और उसके बदले कपड़े के मास्क के प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। तथा साथ ही इसके लिए जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रतिज्ञा (# प्रतिज्ञा 4 परिवर्तन) भी लेने के लिये उनको प्रेरित किया जाएगा। इन मिनी कलेक्शन सेंटर में स्कूल, कॉलेजों और छात्रों की भागीदारी सहित सामुदायिक गतिविधियों की पूरी श्रृंखला के साथ इसे दिन के 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खोला जाएगा।

इस अभियान का लक्ष्य हमारी सड़कों, गलियों और लेन से लगभग 5 टन प्लास्टिक कचरे के एकत्रीकरण को सुनिश्चित करना है। जिसे सुरक्षित रूप से बेहतर आर्थिक और सामाजिक परिणामों के साथ जिम्मेदारी से पुनर्चक्रण करके दिल्ली के लिए बेहतर पर्यावरणीय परिणामों के रूप में लाया जा सकें। इसके बाद गणमान्य अतिथियों से सफाई सेवकों और कचरा इकठ्ठा करने वालों को प्लास्टिक कचरे के बदले मास्क वितरित किये गए।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...