Thursday, 14 January 2021

कार्यकर्ताओं व जनता का आह्वान देश के विरुद्ध कुटिल चालें चलने वाले वामपंथियो का खात्मा करना होगा। डॉ जसवीर आर्य,

14 जनवरी, 2021


नई दिल्ली: *चीनी टुकड़ों पर पलने वाले पालतु वामपंथी संगठन पूरे देश में अमीरों और गरीबों के बीच खुनी जंग करवा कर भारत को अस्थिर करने का मंसूबा पाले हुए हैं उसी का जीता जागता नमूना है दिल्ली में हो रहा यह "किसान आंदोलन" जिसकी जड़ों में खाद पानी देने का काम तथाकथित वामपंथी विचारक पर्दे के पीछे रहकर कर रहे हैं।इन्होंने भोले-भाले किसानों को खामखाँ भड़का-डराकर कर अपने ही देश के खिलाफ खड़ा कर दिया है।*
            (वरिष्ट पत्रकार डॉ. जसवीर आर्य,)

*मोहरा बना हुआ यह नासमझ किसान अब न सरकार और ना ही सुप्रीम कोर्ट की बात मानने को तैयार है बल्कि वह तो 26 जनवरी जैसे महान गणतंत्र दिवस पर मरने-मारने को उतारू हो चुका हैं और सत्ता के लोभ में मौकाप्रस्त कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियां आग में घी डालने का काम कर रही हैं।*

*यहां काबिले गौर है कि चीन का जब सशक्त मोदी सरकार पर बस नहीं चला तो उसने अपनी खैरात पर पलने वाले वामपंथी टट्टुओं के द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ एक षड्यंत्र रचा गया जिसकी स्क्रिप्ट में खालिस्तानियों, कट्टरपंथी सिखों व मुसलमानों को भी रोल प्ले करन का मौका दे दिया है जिससे यह किसान आंदोलन एक विध्वंसक रूप धारण कर सकें।*

*हमने मीडिया रपटों का अध्ययन करने और ग्राउंड जीरो पर रिपोर्टिंग करने के बाद यह पाया कि इस आंदोलन से अब आम जनता भी बहुत परेशान हो गई है और व्यापारियों को भी करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है इनके हठपूर्ण स्वार्थ के कारण देश पीछे जा रहा है*

*यहां संतोषजनक बात यह है कि यह दुराग्राही लोग जनता का विश्वास खोते जा रहे हैं केवल कुछ तथाकथित एजेंडावादी मीडिया ही इनको हवा दे रहा है जनता अब इनकी सभी चालें जान चुकी है इस आंदोलन में शिरकत करने वाली पंजाब की सभी जत्थेबदियों के आगु पूरी तरह कम्युनिस्ट है केवल उत्तर प्रदेश की किसान यूनियन का टिकैत गूट जो निरंतर हाशिए पर चला गया था अपनी राजनीति चमकाने के लिए चीन प्रायोजित आंदोलनकारियों का पिट्ठू बना हुआ है*

 *हमारे विचार से यदि ये लोग ऐसी कोई भी राष्ट्र विरोधी हिंसात्मक हरकत करते हैं तो सरकार को इनको शक्ति से मशल देना चाहिए यही एक सच्चा राष्ट्र धर्म होगा क्योंकि ये सिरफिरे शांति प्रस्ताव की सभी सीमाएं लांगते जा रहे है। अब पूरा देश मोदी सरकार के साथ है।*

 *अंत में हम देश में फैले हुए अपने सभी कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और राष्ट्र भक्तों का आहवान करते हैं कि आप इनके खतरनाक खूनी मंसूबों के प्रति आवाम को सावधान करें और राष्ट्र के खिलाफ बगावती माहौल बनाने वालों के खिलाफ एक अभियान चलाएं।* 

*साथ ही अब भविष्य में होने वाले बंगाल और केरल के चुनावों में मोदी सरकार को लाना बहुत ही जरूरी हो गया है क्योंकि बंगाल और केरल ही दो राज्य ऐसे हैं जहां इन वामपंथियों और इनके  कट्टरपंथी संगठनों को उपजाऊ जमीन उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि पूरे राष्ट्र को अस्थिर किया जा सके। इनका खात्मा केवल मोदी सरकार ही कर सकती है। जय हिंद जय भारत*

🙏 *आपका: डॉ जसबीर आर्य (Ph.D)*🙏
♦️ *प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
♦️ *चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स*
♦️ *चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*
*वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com*
📱 *9212412283,  9650380366*

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...