25 जनवरी,2021
नई दिल्ली: आज हम इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा क्षेत्र के सभी नए विद्यार्थियों,शोधकर्ताओ और चिकित्सकों को एक ऐसे निष्ठावान,जुझारू व समर्पित इलेक्ट्रोपैथ के बारे में परिचय करा रहे है जिसने इलेक्ट्रो होम्योपैथी के विकास में अपनी एक महत्वपूर्ण भुमिका अदा की है*
(डॉo विनोद कुमार)
✒️ *मुझे पत्रकारिता के क्षेत्र में 30 वर्ष से भी अधिक समय हो गया है मेरा उद्देश्य देश के सभी क्षेत्रों की उभरती हुई प्रतिभाओं को सामने लाना रहता है उसी कड़ी में मैंने इलेक्ट्रो होम्योपैथी की गतिविधियों को वॉच करते हुए यह पाया कि जहां इलेक्ट्रो होम्योपैथी के अधिकांश शिक्षा संस्थान येन-केन-प्राकेण मनी मेकिंग के धंधे में आकंठ डुबे हुए हैं और उनके तथाकथित कागजी नेताओं को आपस में ही लड़ने से फुर्सत नहीं है वहीं डॉ विनोद कुमार ईएच में नए नए कीर्तिमान स्थापित कर काउंट सीजर मैटी का नाम रौशन कर रहे हैं*
*यहां गौर तलब है कि प्रवासी भारतीय डॉ विनोद कुमार ने दिल्ली में अपने अध्ययन काल में इलेक्ट्रोपैथी की रक्षा के लिए ही सन 1995 में "इलेक्ट्रो होम्योपैथी जगत्" नामक एक पहली सरकारी मान्य पत्रिका आरंभ कर खलबली मचा दी थी यह वह दौर था जब इलेक्ट्रो होम्योपैथी का मजाक उड़ाया जा रहा था और प्रशासन द्वारा इलेक्ट्रोपैथी प्रेक्टिशनरों को प्रताड़ित किया जाता था*
🌈 *सौभाग्य से डॉ० विनोद को इंग्लैंड जाने का अवसर प्राप्त हुआ तो उन्होने वहां अपने आप को किसी और व्यवसाय में स्थापित करने के बजाय इलेक्ट्रोपैथी में ही अपना कैरियर आरम्भ किया जो आज एक माइलस्टोन बन चुका है*
💫 *अतः मैं इलेक्ट्रोपैथी के सभी निष्पक्ष व स्वतंत्र चिकित्सकों और ज्ञान प्रेमियों को यही कहना चाहूंगा कि आप अपना कीमती समय व उर्जा इधर-उधर ना खराब करें।इलेक्ट्रो होम्योपैथी के विकास कार्यों के बारे में और अधिक जानने और अपने बेहतरीन भविष्य के लिए डॉ विनोद कुमार से संपर्क करें उनका पता निम्न प्रकार है:*
WEHO(UK)
International IST Institute
3 The Quadrant, Coventry CV1 2DY
UK Tel: 0845 2757049
Int Tel: 00442476243656
fax: 02476243825
email: info@weho.co.uk
http://www.weho.co.uk
*मेरे विचार से अब भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रो होम्योपैथी की मान्यता संबंधी भ्रांतियों को दूर करने में डॉ विनोद का सैद्धांतिक ज्ञान व अनुसंधान काफी कारगर और लाभकारी सिद्ध हो सकता है*
( जारीकर्ता: डॉ० जसबीर आर्य (Ph.D)
✡️ *प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
✡️ *चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स*
🎯 *मीडिया एसोसिएट: प्रधानमंत्री कार्यालय,आयुष एवं रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार*
🎯 *मीडिया पैनलिस्ट: दिल्ली, हरियाणा, पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश सरकार*
🎯 *मीडिया परामर्शक, दिल्ली पुलिस, बिहार पुलिस एवं दिल्ली नगर निगम*
🎯 *मीडिया परामर्शदाता: केंद्रीय गृह मंत्रालय,भारत सरकार*
*वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
📱 *9650380366, 9212412283*
No comments:
Post a Comment