Tuesday, 19 January 2021

पंजाबियों सावधान: कुछ फिरखा परस्ती ताकते आपको एक बार फिर गुमराह करने पर अमादा हैं। (वरिष्ठ पत्रकार डॉ जसवीर आर्य) मेरी कलम ✒️

18 जनवरी,2021


नई दिल्ली: आज पंजाबियों के बारे में चंद अल्फाज लिखने को बेताव हैं क्योकि देश की एकता और प्रगति में पंजाबियों का भी बड़ा भारी योगदान है पंजाबी हमेशा से एडवांस माने जाते हैं इसलिए यह कौम पूरी दुनिया में छाई हुई है यही कारण है कि आज पंजाबियों की भाषा,फैशन, खानपान, रहन-सहन को पूरी दुनिया में फॉलो किया जा रहा है। देश के नौजवानों पर तो पंजाबी फिल्में, पंजाबी गाने और पंजाबी लाइफ स्टाइल सिर चढ़कर बोल रहा है लेकिन कुछ देश विरोधी खालिस्तानी ताकते पाकिस्तान की शह पर फिर से सिर उठा रही हैं जो अमनपसंद पंजाबियों को बदनाम और बर्बाद करने की मंशा पाले हुए हैं।
               वरिष्ट पत्रकार डॉ.जसवीर आर्य,

सोचिए आज से तीन दशक पहले पंजाब में जब आतंकवाद अपना खूनी खेल खेल रहा था और पाकिस्तानी हुकूमत ने पंजाबी सिख नौजवानों को गुमराह करके आतंकवाद के दलदल में धकेला हुया था तब यह आग लगाऊ सियासी व कौमी लीडर अपनी पुंछ पिछवाड़े में दबा कर चूहों की तरह अपनी बिलों में घुसे हुए थे और इन गुमराह और दिशाहीन सिख आतंकवादियों के कारण उस दौर मे पूरे पंजाबीयों को बहुत ही शक्की निगाहों से देखा जाता था आज बड़ी मुश्किल से पंजाबियों ने अपनी जिंदादिली और दिलेरी से वह खौफनाक काला दौर पार कर दुनिया में अपनी बल्ले बल्ले करवाई है।

लेकिन हम देख रहे हैं कि पंजाब में दुबारा से आतंकवाद को जिंदा करने की कई तरह से कोशिशे की जा रही है और इस किसान आंदोलन की आड़ में खालिस्तानी / कट्टरपंथी तत्व पंजाबियों को अंधेरे युग में धकेलने में लगे हुए है तो मैं समूची पंजाबी कौम का आहवान करना चाहता हूं कि आप इन शैतानी चालो से सावधान रहें।

पंजाबी संस्कृति को बाबा बुल्ले शाह,बाबा फरीद और बाबा नानक ने महान बनाया है जिसे सिखों ने आज तक संजोकर रखा हुआ है परंतु दुख से कहना पड़ रहा है कि दसों गुरुओं की शिक्षाओ के विपरीत इस गौरवशाली पंजाबी परम्परा को पंथ और जाति के नाम बाँटने के बीज बोए जा रहे हैं।

🦮 *मैं पाकिस्तान के गुलाम खालिस्तानी पिठ्ओ को यही कहना चाहता हूं कि यदि आपको खालिस्तान बनाना ही है तो आप पाकिस्तान वाले पंजाब को बनाकर लाहौर को उसकी राजधानी बनाएं आपके इस नेक काम में भारत हर प्रकार से मदद करने को तैयार है।

🙏 *आपका:डॉ जसबीर आर्य(Ph.D)*🙏
♦️ *प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
♦️ *चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स*
♦️ *चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*
*वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com*
📱 *9212412283,  9650380366*

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...