Monday, 21 December 2020

"इम्वा एकादश" ने हेमंत की घातक गेंदबाजी की बदौलत "दानिक्स एकादश" हारी।

21 दिसम्बर 2020

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: छठीं यमुना ट्राफी के लीग मैच में इम्वा एकादश ने दानिक्स एकादश को 121 रनों से हराया। सीडब्ल्यूजी ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में इम्वा एकादश के कप्तान विजय शर्मा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
इम्वा की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 135 रन बना पाई। जिसमें अंतिम जोडी के रूप में नमन शर्मा व वृतिक ने मात्र 32 गेंदों पर 57 रनों की साझेदारी की। जवाब में दानिक्स एकादश के कप्तान मनोज द्विवेदी ने संभलकर पारी शुरूआत की लेकिन इम्वा के गेंदबाज हेमंत की पैनी गेंदबाजी के आगे पूरी दानिक्स एकादश 7.2 ओवर में मात्र 14 रन बनाकर आउट हो गई।
इम्वा के गेंदबाज हेमंत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर ना केवल हैटिक बनाई बल्कि 3.2 ओवर में महज 4 रन देकर दानिक्स एकादश के 7 विकेट चटकाए। जबकि एक विकेट कुणाल ने लिया। इम्वा के चेयरमैन राजीव निशाना ने हेमंत को मैन आफ द मैच घोषित कर हस्ताक्षर युक्त बॉल प्रदान कीस्कोर : इम्वा एकादश 9 विकेट पर 135 नीरज 36, वृतिक 30, महावीर व  नमन 17-17, दानिक्श एकादशः 7.2 ओवर में 10 विकेट पर 14 रन मनोज द्विवेदी, 3 बलराम 3

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...