Wednesday, 31 January 2018

मासूम छोटी बच्चियों के बलात्कारी को फांसी दिलाने के लिए दिल्ली महिला आयोग का सत्यग्रह

31/1/18
नई दिल्ली

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जय हिंद ने कहा की राजधानी दिल्ली में एक आठ महीने की बच्ची के बलात्कार की जघन्य शर्मनाक बारदात के बाद दिल्ली महिला आयोग ने सत्याग्रह शुरू किया है |

यह सत्याग्रह राजधानी और देश में बच्चों के बढ़ते बलात्कार के मुद्दे को हल करने के लिए केंद्र और राज्य से आग्रह करने के लिए एक अहिंसक विरोध होगा |

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जय हिन्द ने घोषणा की कि वह और उनकी टीम अगले 30 दिनों तक घर नहीं जायेंगे और अपना विरोध दर्ज कराने के लिए दिन रात काम करेंगे | उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जोकि राजधानी दिल्ली में क़ानून व्यवस्था के लिए जवाबदेह है उसकी चुप्पी कानों को चुभ रही है |

दिल्ली महिला आयोग ने अपनी कुछ मांगें राज्य एवं केंद्र के सामने रखी हैं | दिल्ली महिला आयोग ने सरकारों को इन मांगों पर फैसला लेने के लिए 30 दिन का वक़्त दिया है |

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने माननीय प्रधानमन्त्री और गृहमंत्री को इस मुद्दे पर कई बार पत्र लिखे है | मगर इस मामले में किसी ने भी कोई कदम नहीं उठाया तो
आयोग इस सत्याग्रह को दिल्ली में घर घर तक इस अभियान को लेकर जाएगा और इस मामले में 1 लाख हस्ताक्षर प्रधानमन्त्री के पास भेजेंगे |

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा “ मैं माननीय प्रधानमन्त्री से अनुरोध करती हूँ कि वो इन छोटी बच्चियों के दर्द की तरफ भी ध्यान दें | दिल्ली की विशेष स्थिति को ध्यान में रखते हुए मैंने सभी अधिकारियों से संपर्क किया, मगर कोई भी परिणाम नहीं मिला इसलिए मुझे लगता है कि जब तक देश के प्रधानमंत्री इस मामले में व्यक्तिगत ध्यान नहीं देंगे तब तक देश में कुछ भी नहीं बदलेगा | दिल्ली में जिस आठ महीने की बच्ची का बलात्कार हुआ है वह देश की बच्ची है | उस बच्ची का बलात्कार नहीं हुआ है बल्कि इस आयोग का बलात्कार हुआ है जिसकी अनुशंसाओं को लगातार नजरअंदाज किया गया | हम राज्य और केंद्र सरकार को महिला सुरक्षा पर मिल कर काम करने और उचित कदम उठाने के लिए 30 दिन का समय दे रहे हैं | हम सत्याग्रह करेंगे और घर न जाकर इस सोये हुए तंत्र को हिलाने के लिए 24 घंटे काम करेंगे | अगर इतने पर भी यह तंत्र काम करने में असफल रहा, तो दिल्ली महिला आयोग राजधानी में बहुत बड़ा आन्दोलन शुरू किया जायेगा।


सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

Thursday, 25 January 2018

दिल्ली पुलिस के जवानों को राष्ट्र सम्मान दिया गया।

26/1/2018
नई दिल्ली

       पदक

दिल्ली पुलिस के 22 अधिकारियों और पुरुषों को उनकी सेवाओं के लिए पुलिस मेडल प्रदान किया गया है।

03 गणतंत्र दिवस - 2018 के अवसर पर प्रतापी सेवा के लिए राष्ट्रपति पद के पदक के लिए प्रतिष्ठित पदक, सेवा के लिए राष्ट्रपति पद के पदक के लिए
02 और शौर्य सेवा के लिए 17 पदकों को शूरवीरों के लिए पुलिस पदों से सम्मानित किया गया है।

वीरता के लिए पुलिस पदक:

1. श्री.अत्तर सिंह, ACP

2. इंस्पेक्टर राजिंदर कुमार

3. इंस्पेक्टर रविंदर कुमार त्यागी

नियोजित सेवा के लिए राष्ट्रपति की पुलिस सेवा

1. श्री कमल कांत व्यास, Addl.C.P.

2. श्री सुरेन्द्र कुमार दहिया, ACP

मेरिटोरियस सेवा के लिए पुलिस मेडल

1. श्रीराजवीर सिंह चौहान, DCP

2. आसिफ मोहम्मद अली, DCP

3. श्री संजय भाटिया, DCP

4. श्री दिनेश कुमार गुप्ता, DCP

5. श्रीमती वर्षा शर्मा, Addl. DCP

6. श्रीमती शशि बाला, ACP

7. Insp. (Exe.) सोम नाथ परुती,

8. Insp. संदीप मल्होत्रा,

9. Insp. (Exe.) राज कुमार

10. Insp. (Min) कृष्ण प्रकाश

11. Insp. सुरेश मास्किन वी

12. Asi जितेंद्र डोगरा

13. HC (Exe.) किशन चंद

14. HC (Exe.) देव कुमार

15. HC (Exe.) सुभाष कुमार

16. HC (Exe.) रणबीर सिंह

17. HC (Exe.) सतीश कुमार

इन सभी अधिकारियों को राष्ट्रीय पदक से सम्मानित किया गया है।

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

Monday, 22 January 2018

ऑल्ट बाला जी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज "द टेस्ट केस"("The Test Case") 26 जनवरी को रिलीज

22/1/2018
नई दिल्ली

गणतंत्र दिवस के मौके पर बाॅलीवुड की कई बड़ी फिल्मों, मसलन- अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ और संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ के साथ कई वेब सीरीज भी लॉन्च हो रही हैं। इसी के साथ एकता कपूर प्रोडक्शन कंपनी बैनर तले बनी आॅल्ट बालाजी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘द टेस्ट केस’ भी आॅल्ट बालाजी एप पर अब प्रस्तुत होने के लिए एकदम तैयार है। इस सीरीज का नया पोस्टर लॉंन्च कर दिया गया है। इसके बचे हुए एपिसोड 26 जनवरी से लाइव स्ट्रीमिंग कर आॅल्ट बालाजी ऐप पर देखा सकेगा। यह वेब सीरीज सेना और पुरुष प्रधान समाज पर आधारित है, जिसे विनय व्याकुल ने डायरेक्ट किया है। यह वेब सीरीज हिंदी के अलावा मलयालम, तेलुगु और तमिल भाषा में बनाई जा रही है। 

   इस सीरीज में ‘लंच बॉक्स’ और ‘एयरलिफ्ट’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी निम्रत कौर इस वेब सीरीज में आर्मी कैप्टन शिखा शर्मा का किरदार निभाती नजर आएंगी। ‘द टेस्ट केस’ नाम के इस सीजन में निम्रत कौर इस पुरुष प्रधान दुनिया में पहली महिला अधिकारी बनकर अपना अस्तित्व सबके सामने रखते हुए नजर आएंगी। इसी वेब सीरीज का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचीं निम्रत कौर ने कहा कि देश की सुरक्षा का सवाल जब आता है, तो ज्यादातर देश पुरुषों पर भरोसा करते हैं। सीमा पर दुश्मनों से लड़ने के लिए सभी बलों में पुरुषों की भर्ती होती है। लेकिन, पिछले साल भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हुआ, जिन्होंने महिलाओं को सुरक्षा बल में शामिल किया। महिलाओं की इसी लड़ाई को दिखाती है वेब सीरीज ‘द टेस्ट केस’। साथ ही निम्रत ने कहा कि ये वेब सीरीज भारत की पहली महिला कॉम्बेट ऑफिसर की कहानी पर आधारित है, जो पुरुष प्रधान समाज में अपने अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्ष करती है। निम्रत ने कहा, हालांकि शूटिंग के पहले दिन ही मेरे पैर में चोट लग गई थी, लेकिन इसके बावजूद मुझे शूटिंग के दौरान बहुत मजा आया। कैप्टन शिखा शर्मा की भूमिका शारीरिक रूप से बहुत कठिन है, लेकिन ‘दि टेस्ट केस’ मेरे दिल के बहुत करीब है। निम्रत ने कहा कि हालांकि, मेरे पास दूसरे प्रोजेक्ट भी हैं, लेकिन फिलहाल मेरा ध्यान ‘दि टेस्ट केस’ पर है। 

   द टेस्ट केस में टेलीविजन एक्टर अनूप सोनी एक कर्नल इम्तियाज हुसैन की भूमिका में दिखेंगे और उनका किरदार काफी दिलचस्प और रंगीला होगा। इस किरदार को लेकर अनूप सोनी काफी रोमांचित हैं और उन्होंने कहा, ‘मेरा किरदार कहानी में बहुत ही महत्वपूर्ण बिंदू पर प्रवेश करेगा, एक विशेष मकसद के साथ। हालांकि, पहली नजर में महसूस होगा कि यह केवल जांच अधिकारी है। लेकिन, इस किरदार के काफी सारे शेड बाद में सामने आएंगे।’

   उल्लेखनीय है कि इस वेब सीरीज में निम्रत कौर के अलावा कई दिग्गज अभिनेता भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे, जिनमें अतुल कुलकर्णी, जूही चावला, समीर कोचर, अनूप सोनी, राहुल देव और अक्षय ओबेराय शामिल हैं। इस वेब सीरीज में जूही चावला रक्षा मंत्री के किरदार में नजर आएंगी।

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

Saturday, 20 January 2018

देशभक्ति एवं राष्ट्रनिर्माण विषय पर राष्ट्रीय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता 2018 का कार्यक्रम आयोजन किया गया।

20/1/2018 

नई दिल्ली के  ITO  स्थित भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान एकेडमी में गणतंत्र दिवस समारोह-2018 के हिस्से के रूप में नेहरू युवा केन्द्र संगठन, राज्य कार्यालय, अलीपुर, दिल्ली द्वारा देशभक्ति एवं राष्ट्रनिर्माण विषय पर राष्ट्रीय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता 2018 का आयोजन किया गया। 

इस प्रतियोगिता में देश के 28 राज्यो के राज्य स्तर पर प्रथम विजेता के रूप मे चयनित प्रतियोगी भाग ले रहे है साथ ही समस्त नेहरू युवा केन्द्रों के अन्य युवाओं ने श्र्रोता के रूप में भाग लिया। इस कार्य़क्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के प्रारम्भ में सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वामी विवेकानन्द जी की फोटो पर पुष्पांजंलि अर्पित की गई और तदोपरान्त सभी अतिथियों का नेहरू युवा केन्द्र संगठन की ओर से पुष्पगुच्छ
से स्वागत किया गया।  

मुख्य अतिथि  Dr. A. K. दुबे सचिव युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार विशिष्ट अतिथि दिनेश प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष,नहरू युवा केन्द्र संगठन,मेजर जनरल दिलावर सिंह महानिदेशक नेहरू युवा केन्द्र संगठन, वीरेन्द्र खत्री राज्य निदेशक, सुनील मलिक निदेशक प्रभारी, डॉ एम पी गुप्ता सयुक्त निदेशक कार्यक्रम व  दिल्ली राज्य के सभी जिलों के जिला युवा समन्वयक उपस्थित थे। 

प्रतियोगिता प्रारम्भ करने से पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगियों के भाषण के क्रम को निर्धारित करने के लिए ड्रा निकाला गया और तदनुसार सभी राज्यो के प्रतियोगियो का क्रम निर्धारित किया गया। 

इस अवसर पर डॉ अतुल कुमार पाण्डे जिला युवा समन्वयक ने प्रतियोगिता की रूपरेखा प्रस्तुत की और युवाओं का आहवान किया कि यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर की आयोजित की जा रही है और सभी युवाओं के लिए इस प्रतियोगिता को जीतने का सुनहरा मौका है उन्होंने कहा कि रास्ते में पत्थर व कांटे तो मिलेंगे परन्तु उन्हें पार कर आपको अपना रास्ता निकालना होगा।

Dr. A. K. दुबे ने कहा कि देश को विकसित व समृद्ध बनाने के लिए युवाओं की विशेष भूमिका है और यह जिम्मेवारी युवाओं पर तब और बढ जाती है जब भारत के पास युवाओं की महाशक्ति हो। इसके लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय प्रयास कर रहा है कि युवाओ को हर स्तर पर मजबूत किया जाये 

दिलावर सिंह ने सभी युवाओं का आहवान किया कि यहां पर आये प्रतियोगी तो इसे एक प्रतियोगिता के तौर पर लेंगे बाकि सभी युवाओं को सभी प्रतियोगियों की बात सुनने का मौका मिलेगा और हर किसी से कुछ ना कुछ नई बात भी सीखने को मिलेगी। जिसमे विजेता को प्रथम पुरस्कार के रूप में रू. दो लाख  द्वितीय पुरस्कार के रूप में रू. एक लाख  तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में रू. पचास हजार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएगे दिनेश सिंह ने युवाओं को अपने सम्बोधन में कहा कि यह युवाओं को अपनी बात एवं देश के प्रति उनके जज्बे को आगे लाने का सार्थक प्रयास है। उन्होंने कहा कि युवा नई क्रान्ति एवं बदलाव का हमेशा हिमायती रहा है और आज नेहरू युवा केन्द्र संगठन की ओर से ऐसे युवाओं को तलाशने एवं उनकी ऊर्जा को राष्ट्रनिर्माण में  लगाने का यह अभिनवी प्रयास है। यह प्रतियोगिता दो दिन चलेगी जिसमे आज 18 राज्य एवं कल 10 राज्य के युवा अपनी बात रखेगे वीरेन्द्र खत्री राज्य निदेशक ने सभी अतिथियों के लिए स्वागत सम्बोधन देते हुये प्रतियोगिता आरंभ की बात की।

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

Thursday, 18 January 2018

गरीब, उपेक्षित, दलित, और वंचित समूहों के लोगो को मिली नई पहचान

18/1/2018
नई दिल्ली:-

टीजेऐपीएस सचिव सौमेन कोले के सराहनीय प्रयास माननीय ममताज  संघमिता
एम.पी. (लोकसभा)
गरीब, उपेक्षित, दलित और वंचित समूहों के लोगो को मिली नई पहचान

नई दिल्ली शहज़ाद अहमद

नई दिल्ली। तपशिल जाति आदिवासी प्रकटन सैनिक कृषि बिकास शिल्प केंद द्वारा आयोजित कार्यकम भले ही कोलकाता स्थित हुगली में किया गया हो मगर इसका खुमार दिल्ली के गणमान्य अतिथियों के दिल में उतर गया हैं।दिल्ली में आज मीडिया कमिर्याे से जानकरी साझा करते हुए संस्था के सचिव श्री सौमेन कोले ने बताया कि पिछले 37 वर्षों से गरीब, उपेक्षित, दलित और वंचित समूहों की जरूरतों को पूरा करने के लिए तपषिल जाति अदिवासी प्रकटन सैनिक कृषि बिकास षिल्प संगठन द्वारा किए गए कार्यो की प्रगति को साझा करने लिए आयोजन किया गया था । 6500 स्वयंसेवकों के ठोस प्रयासों की मदद से पश्चिम बंगाल में सुरक्षित ड्राइव सेव लाइफ, बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान जैसे अभियान स्वास्थ्य जांच-शिविर, रक्तदान शिविर, किसानों के प्रशिक्षण, मछुआरों की अभिविन्यास, कारीगरों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों और कई अन्य लोगों की हालिया बाढ़ के दौरान बचाव और राहत जैसी कुछ महत्वपूर्ण और महत्वपूर्ण गतिविधियों को साझा किया गया । 
आयोजन भले ही पश्चिम बंगाल स्थित हुगली में किया गया हो मगर देष की राजधानी दिल्ली से मौजूद रहे गणमान्य अतिथियों की जुबान पर कार्यकम की खुषि बरकरार हैं। माननीय प्रमुख अतिथि ममताज संगमिता जी, एम.पी. (लोकसभा)द्वारा उद्घाटन किया गया साथ ही सचिव सौमेन कोले को बधाई देते हुए सगंठन के प्रयासों की सराहना की । श्री केके मिश्रा (अतिरिक्त निदेशक राज्यसभा), श्री अभिषेक गुप्ता (सदस्य सलहकार समिति, पीएमओ), श्री उमा कंट रॉय (पीएस से रामनाथ ठाकुर), रामानंद (कार्यक्रम निदेशक), ऋषिकांत पांडे (परियोजना निदेशक) और अजय कुमार मिश्रा (सलाहकार समिति के सदस्य) जैसे गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यकम में  चार चांद लगाने के लिए  आकर्षक फिल्म कलाकार श्री बिश्वजीत चटर्जी अपनी बेटी श्रीमती प्रीमा चटर्जी के साथ शामिल हुए।सामाजिक विकास के मुद्दों और गतिविधियों के अलावा, इस कार्यकम में कई सांस्कृतिक कार्यकम का  जोरदार आयोजन किया गया। 

Tuesday, 16 January 2018

पुलिस आयुक्त ने गणतन्त्र दिवस व सुरक्षा पर वरिष्टअधिकारियों से चर्चा की गई

16/1/2018
नई दिल्ली

Delhi -NCR में पुलिस से संबंधित विभिन्न मुद्दों को हल करने के लिए सहयोग और समन्वय को मजबूत करने के उद्देश्य से एक अंतरराज्यीय समन्वय PHQ में बैठक की गईं

पुलिस आयुक्त श्री अमूल्य पटनायक की अध्यक्षता में आयोजित की गई, विशेष रूप से आने वाले "गणतंत्र दिवस समारोह" को ध्यान में रखते हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी गणतंत्र दिवस समारोहों के मद्देनजर आतंकवाद से जुड़े खुफिया और विभिन्न  संगठनों और उनके बारे में जानकारी साझा करना था। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के उनके समकक्षों ने बैठक में भाग लिया।

बैठक में शामिल अधिकारियों ने अंतरराज्यीय अपराधियों द्वारा किए गए अपराधों और अपने संबंधित क्षेत्रों में संचालित  संगठित गिरोहों की जांच के लिए खुफिया जानकारी साझा की। नकली भारतीय मुद्रा नोटों (FICN), अवैध तस्करी आदि के नशीले पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी, लापता बच्चों के मुद्दे पर चर्चा हुई है।और एक दूसरे के सहियोग के साथ सीमाओं पर एकीकृत जांच पर बल दिया गया।

पुलिस आयुक्त ने इस बैठक पर खुशी जाहिर की और क्षेत्रों को अपराध मुक्त बनाने के प्रयासों के लिए एक दूसरे को साझा करने के लिए प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने आगे बढ़ते हुए कहा की पुलिस गहरी जांच, पड़ताल करे किरायेदार सत्यापन, गेस्ट हाउस चेकिंग, साइबर कैफे मालिकों के अतिथि आवास और संवेदीकरण, कार डीलरों, साइकिल विक्रय, STD / ISD/ PCO बूथ पर जांच पड़ताल करे  आदि, विशेषकर जब राष्ट्र अपने 68 वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है।

गणतंत्र दिवस -2018 के दौरान सीमाओं पर सीमा पर चर्चा हुई और अन्य राज्यों के अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया गया।

सभी अधिकारियों को भी कानून और व्यवस्था पर अंतरराज्यीय असंतुलन की अग्रिम खुफिया साझा करने के लिए ब्रीफिंग किया गया।

दिल्ली और पड़ोसी राज्यों के नागरिकों को अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए सभी स्तरों और इकाइयों पर एक दूसरे से बातचीत के साथ NCR क्षेत्र में पुलिस के क्षेत्र में समन्वय में वृद्धि करने के लिए एक प्रस्ताव के साथ बैठक समाप्त हुई।

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

आयुर्वेद पतंजलि अब घर बैठे ऑनलाइन बुक करें

16/1/2018
नई दिल्ली

पतजंलि आयुर्वेद ने ऑनलाईन कंपनियों से अनुबंध करार किया है।अब आप आयुर्वेद पतजंलि प्रोडक्ट ऑनलाइन मंगवा सकते है।ये वेबसाइट ऑनलाइन कंपनियाँ  पेटीएम माल, बिग बास्केट, फ्लिपकार्ट, ग्रोफर्स, अमेजन, नेटमेड्स, 1एमजी, शॉपक्लूज,इन वेबसाइटों से ऑनलाइन पतजंलि उपलब्ध है।

पतंजलि आयुर्वेद ने पिछले  23 वर्षो से पतंजलि अपनी निरंतर सफलताओ से आज पूरे विश्व में
("अर्थ से परमार्थ")का आइकॉन बन गया है।
पतजंलि स्वदेसी भारत का सबसे तेज गति से बढ़ने वाला  FMCG ब्रांड और भारत का भरोसेमंद हर देशवासी की आशा, आस्था और अपेक्षा का केंद्र बन गया है।पतजंलि।
आयुर्वेद, भारतीय शिक्षा, वैदिक संस्कृति, प्राकृतिक चिकित्सा एवं अनुसंधान का सर्वोच्च संस्थान बनकर उभरा है।गौरव की बात है कि आज पतजंलि अधिकांश भारतीयों की पहली पसंद है।
आज पतजंलि ने पूरी दुनिया में सर्वोत्तम क्वालिटी के स्वदेशी उत्पाद न्यूतम मूल्य पर उपलब्ध कराकर तथा संपूर्ण लाभ को चैरिटी के लिए उपयोग में लाकर प्रस्तुत किया। आज हम 50,हजार करोड़ रुपये मूल्य की उत्पादन क्षमता तैयार करके FMCG सैक्टर में सबसे अग्रणी हो गए हैं।हरिद्वार और तेजपुर (आसाम)में बड़ी इकाईयो के बाद नोएडा, नागपुर व इंदौर में तेजी से काम चल रहा है।साथ पतजंलि के स्वदेशी उत्पादों के निर्यात के आंशिक रूप से कार्य शुरू कर दिया है और नागपुर के मिहान क्षेत्र के एसईजेड में निर्यात इकाई का निर्माण अतिशीघ्र पुर्ण हो जायेगा जिससे की विदेशो में भी विशाल संभावनाओ के अनुरूप निर्यात किया जा सकेगा।
हमारा लक्ष्य  1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की चैरिटी करना है।अभी तक 11हजार करोड़ रुपये से अधिक की चैरिटी प्रदान कर चुके हैं।चैरिटी के इन कार्यों में शिक्षा, स्वास्थ्य, योग व आयुर्वेद, अनुसंधान, गौसेवा एवं गरीबों की सेवा हमारी प्राथमिकताए है।
और पतजंलि आयुर्वेद का घर घर तक इसका विस्तार हो सके और पतजंलि के स्वदेशी उत्पाद समाज के अंतिम व्यक्ति तक आसानी से पहुंच सके।
और हमारे पार्टनर्स द्वारा उत्साहजनक भागीदारी, जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते है।इन्होंने अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर पतंजलि के स्वदेशी उत्पादों के लिए स्पेशल स्टोर बनाए गए है।जिन पर जाकर आप पतंजलि के समस्त उत्पाद घर बैठे प्राप्त कर सकते है।
"हरिद्वार से हर द्वार तक"

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

Monday, 15 January 2018

पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हुआ यमुना टॉफी 2017 - 18

14/1/2018
नई दिल्ली
यमुना को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए शुरू हुई यमुना टॉफी 2017-18 का समापन दिवस दिल्ली के
NDMC कन्वेंशन सेन्टर में बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया गया।इस समारोह में काफी संख्या में विशेष व्यक्ति भी उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस
ने भी अपना सहियोग दिया इस स्वच्छता अभियान में और दिल्ली पुलिस को भी यमुना ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट से समानित किया गया है।

  खेल खेल में पर्यावरण के मुददे को लेकर  28 अक्टुबर को पूर्वी दिल्ली के स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में यमुना ट्रॉफी को शुरू किया गया था । जिसमें कुल 32 टीमों ने भाग लिया था । समापन समारोह पर जस्टिस ऑफ हाईकोर्ट श्री सी. हरी शंकर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए वहीं यमुना ट्रॉफी को शुरु करने वाले दिल्ली पुलिस आईपीएस श्री बी.एस. गुर्जर व हंस फॉउंडेशन से जुडे लेफट. जनरल एस.एम .मेहता ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की । यमुना ट्रॉफी में अपना सहयोग देने वाले सी.हरि शंकर ने कहा ,पर्यावरण के प्रति जागरूकता बहुत ही आवश्यक है और यह एक अच्छी शुरुआत है कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण से पहले मैत्री कॉलेज की छात्राओं ने अपने नृत्य से सभी को आकर्षित किया । वहीं पंजाब से आए मलिक ईवेंट के कलाकरों ने नृत्य कर अलग ही समा बांधा , कार्यक्रम के बीच में सभी विशेष अतिथियों ने यमुना ट्रॉफी के विजेता टीम डॉक्टर्स एकादश के कैप्टन डॉ.राहुल को ट्रॉफी का कप देकर हर्ष व्यक्त किया वहीं ट्रॉफी के उपविजेता MCD एकादश के कैप्टन आतिक अहमद व सभी टीमों को कैप्टन को भी अलग अलग कप से पुरस्कृत किया । सभी ने इस अनोखी पहल को लोगों को जागृत करने का अच्छा माध्यम बताया । मंच संचालक के रुप में इम्वा अध्यक्ष राजीव निशाना का साथ DD न्यूज के रिपोर्टर गिरीश निशाना ने दिया । कार्यक्रम में गायक कलाकारा सुलेखा ने अपनी मधुर आवाज़ से सभी को मंत्र मुग्ध भी किया । खेल के दौरान पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बच्चों को प्रथम , दिवतीय, व तृतीय पुरस्कार दिए गए कुल मिलाकर 100 से अधिक बच्चों को पुरस्कार  और  सर्टिफिकेट देकर उनका मनोबल बढाया गया जोकि काफी सराहनीय था । यमुना ट्रॉफी के दौरान बच्चों में पर्यावरण के प्रति सजगता देखने को मिली जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि अगर देश के भविष्य बनाने वाले बच्चे जागरुक होगें तो पूरे देश को जागरुक किया जा सकता है ।

सीनियर फोटोग्राफर एव रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार एवं  कंचन नेगी

Sunday, 7 January 2018

नई दिल्ली के प्रगति मैदान विश्व पुस्तक मेला,2018 का आयोजन किया गया

6/1/2018
नई दिल्ली

6 से 14 जनवरी  2018 तक दिल्ली के प्रगति मैदान  26 वे विश्व पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है।

विश्व पुस्तक मेले के उदघाटन समारोह के अवसर पर  NBT के अध्यक्ष बलदेव भाई शर्मा, डायरेक्टर रीता चौधरी, पर्यावरणविद सुनीता नारायण, NBT शिक्षा विभाग के मधुरंजन कुमार, ITPO के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक कुमार, एव यूरोपीय संघ के राजदूत महामहिम टोमाश कोजलौस्की,यूनानी लेखिका पापादाकी, एव अन्य देशों के अतिथिगण इस समारोह में उपस्थित हुए।
और इस विश्व पुस्तक मेले के अवसर पर श्री बलदेव भाई शर्मा ने यह जानकारी दी कि यह मेला एफ्रो-एशियन देशों में आयोजित होने वाला सबसे बड़ा पुस्तक मेला है।उन्होंने बताया कि यह मेला पिछले 45 वर्षों से सन 1972 से आयोजित किया जा रहा है।शुरुआत में यह मेला दवीवार्षिक रूप से आयोजित किया जाता था, वर्ष 2013 से मेले का आयोजन प्रतिवर्ष किया जा रहा है।
मेले में शामिल कार्यक्रम के बारे मे शर्मा ने जानकारी दी कि इस वर्ष विश्व पुस्तक मेले मे  800 से अधिक प्रकाशक भाग ले रहे है।इसके अतिरिक्त इस बार बाल-मंड़प आकर्षण का केन्द्र बनाया गया है।और पर्यावरण संरक्षण के प्रति बच्चों में जागरूकता पैदा करने के लिए बहुत से कार्यक्रम मंड़प में आयोजित किए गए हैं।
बलदेव भाई शर्मा ने कहा कि इस विश्व पुस्तक मेले में मुख्य अतिथि यूरोपीय संघ के देशों सहित करीब 40 देशों द्वारा भागीदारी में हिस्सा लिया। बलदेव भाई शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत, पुस्तक पठन की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बहुत से कार्यक्रम का आयोजन करता है।जिसमें पुस्तक मेले सचल पुस्तक प्रदर्शनियां, पुस्तक लोकापर्ण कार्यक्रम आदि शामिल है।न्यास इन कार्यकर्मों का देश के दूर-दराज क्षेत्रों में भी नियमित रुप से आयोजन करता है।

केंद्रीय  HRD  मंत्री श्री प्रकाश जावेडकर ने  Digital Video के जरिए   World Book Fair  का उद्धघाटन करते हुए मेले के आयोजकों को बहुत बहुत बधाई दी और इस उदघाटन समारोह की घोषणा करते हुए मुझे बहुत खुशी हुई है।आज पुस्तक मेले के 26 वे संस्करण की शुरुआत हो रही है।
HRD मंत्री जावेडकर ने कहा कि किताबों की एक अलग दुनिया होती है।आने वाले  9- दिनों तक दिल्ली वे पूरे देश से यहां लाखों की संख्या में पाठक आयेंगे और अपनी पसन्द की किताबें खरीदने का मौका मिलेगा।और पुस्तक मेले के बारे मे बताते हुए कहा कि पुस्तक हमे ज्ञान के अलावा बल बृद्धि वे एक अच्छी सोच मिलती है।और इस विश्व पुस्तक मेले में आये सभी को धन्यवाद दिया।

सीनियर फोटोग्राफर एव रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...