Monday, 15 January 2018

पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हुआ यमुना टॉफी 2017 - 18

14/1/2018
नई दिल्ली
यमुना को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए शुरू हुई यमुना टॉफी 2017-18 का समापन दिवस दिल्ली के
NDMC कन्वेंशन सेन्टर में बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया गया।इस समारोह में काफी संख्या में विशेष व्यक्ति भी उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस
ने भी अपना सहियोग दिया इस स्वच्छता अभियान में और दिल्ली पुलिस को भी यमुना ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट से समानित किया गया है।

  खेल खेल में पर्यावरण के मुददे को लेकर  28 अक्टुबर को पूर्वी दिल्ली के स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में यमुना ट्रॉफी को शुरू किया गया था । जिसमें कुल 32 टीमों ने भाग लिया था । समापन समारोह पर जस्टिस ऑफ हाईकोर्ट श्री सी. हरी शंकर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए वहीं यमुना ट्रॉफी को शुरु करने वाले दिल्ली पुलिस आईपीएस श्री बी.एस. गुर्जर व हंस फॉउंडेशन से जुडे लेफट. जनरल एस.एम .मेहता ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की । यमुना ट्रॉफी में अपना सहयोग देने वाले सी.हरि शंकर ने कहा ,पर्यावरण के प्रति जागरूकता बहुत ही आवश्यक है और यह एक अच्छी शुरुआत है कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण से पहले मैत्री कॉलेज की छात्राओं ने अपने नृत्य से सभी को आकर्षित किया । वहीं पंजाब से आए मलिक ईवेंट के कलाकरों ने नृत्य कर अलग ही समा बांधा , कार्यक्रम के बीच में सभी विशेष अतिथियों ने यमुना ट्रॉफी के विजेता टीम डॉक्टर्स एकादश के कैप्टन डॉ.राहुल को ट्रॉफी का कप देकर हर्ष व्यक्त किया वहीं ट्रॉफी के उपविजेता MCD एकादश के कैप्टन आतिक अहमद व सभी टीमों को कैप्टन को भी अलग अलग कप से पुरस्कृत किया । सभी ने इस अनोखी पहल को लोगों को जागृत करने का अच्छा माध्यम बताया । मंच संचालक के रुप में इम्वा अध्यक्ष राजीव निशाना का साथ DD न्यूज के रिपोर्टर गिरीश निशाना ने दिया । कार्यक्रम में गायक कलाकारा सुलेखा ने अपनी मधुर आवाज़ से सभी को मंत्र मुग्ध भी किया । खेल के दौरान पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बच्चों को प्रथम , दिवतीय, व तृतीय पुरस्कार दिए गए कुल मिलाकर 100 से अधिक बच्चों को पुरस्कार  और  सर्टिफिकेट देकर उनका मनोबल बढाया गया जोकि काफी सराहनीय था । यमुना ट्रॉफी के दौरान बच्चों में पर्यावरण के प्रति सजगता देखने को मिली जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि अगर देश के भविष्य बनाने वाले बच्चे जागरुक होगें तो पूरे देश को जागरुक किया जा सकता है ।

सीनियर फोटोग्राफर एव रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार एवं  कंचन नेगी

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...