Thursday, 18 January 2018

गरीब, उपेक्षित, दलित, और वंचित समूहों के लोगो को मिली नई पहचान

18/1/2018
नई दिल्ली:-

टीजेऐपीएस सचिव सौमेन कोले के सराहनीय प्रयास माननीय ममताज  संघमिता
एम.पी. (लोकसभा)
गरीब, उपेक्षित, दलित और वंचित समूहों के लोगो को मिली नई पहचान

नई दिल्ली शहज़ाद अहमद

नई दिल्ली। तपशिल जाति आदिवासी प्रकटन सैनिक कृषि बिकास शिल्प केंद द्वारा आयोजित कार्यकम भले ही कोलकाता स्थित हुगली में किया गया हो मगर इसका खुमार दिल्ली के गणमान्य अतिथियों के दिल में उतर गया हैं।दिल्ली में आज मीडिया कमिर्याे से जानकरी साझा करते हुए संस्था के सचिव श्री सौमेन कोले ने बताया कि पिछले 37 वर्षों से गरीब, उपेक्षित, दलित और वंचित समूहों की जरूरतों को पूरा करने के लिए तपषिल जाति अदिवासी प्रकटन सैनिक कृषि बिकास षिल्प संगठन द्वारा किए गए कार्यो की प्रगति को साझा करने लिए आयोजन किया गया था । 6500 स्वयंसेवकों के ठोस प्रयासों की मदद से पश्चिम बंगाल में सुरक्षित ड्राइव सेव लाइफ, बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान जैसे अभियान स्वास्थ्य जांच-शिविर, रक्तदान शिविर, किसानों के प्रशिक्षण, मछुआरों की अभिविन्यास, कारीगरों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों और कई अन्य लोगों की हालिया बाढ़ के दौरान बचाव और राहत जैसी कुछ महत्वपूर्ण और महत्वपूर्ण गतिविधियों को साझा किया गया । 
आयोजन भले ही पश्चिम बंगाल स्थित हुगली में किया गया हो मगर देष की राजधानी दिल्ली से मौजूद रहे गणमान्य अतिथियों की जुबान पर कार्यकम की खुषि बरकरार हैं। माननीय प्रमुख अतिथि ममताज संगमिता जी, एम.पी. (लोकसभा)द्वारा उद्घाटन किया गया साथ ही सचिव सौमेन कोले को बधाई देते हुए सगंठन के प्रयासों की सराहना की । श्री केके मिश्रा (अतिरिक्त निदेशक राज्यसभा), श्री अभिषेक गुप्ता (सदस्य सलहकार समिति, पीएमओ), श्री उमा कंट रॉय (पीएस से रामनाथ ठाकुर), रामानंद (कार्यक्रम निदेशक), ऋषिकांत पांडे (परियोजना निदेशक) और अजय कुमार मिश्रा (सलाहकार समिति के सदस्य) जैसे गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यकम में  चार चांद लगाने के लिए  आकर्षक फिल्म कलाकार श्री बिश्वजीत चटर्जी अपनी बेटी श्रीमती प्रीमा चटर्जी के साथ शामिल हुए।सामाजिक विकास के मुद्दों और गतिविधियों के अलावा, इस कार्यकम में कई सांस्कृतिक कार्यकम का  जोरदार आयोजन किया गया। 

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...