Friday, 24 November 2017

भारत रक्षा मंच का 3 दिवसीय अधिवेशन 1 दिसम्बर से दिल्ली में

24/11/2017

नई दिल्ली l देश में कई ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से उठाने वाले प्रसिद सामाजिक संगठन भारत रक्षा मंच का आगामी अधिवेशन 1 दिसंबर से दिल्ली में होने जा रहा है I मंच के दिल्ली प्रान्त के संयोजक डॉ. पी. के. सिंघल ने बताया की अधिवेशन में केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू व सुब्रमण्यम स्वामी,महेश चंद शर्मा  तथा उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान और ठाकुर अमर सिंह के साथ- साथ जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अमृतानन्द देवतीर्थ जी सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति अधिवेशन में शामिल होंगे I डॉ. सिंघल ने बताया की ये अधिवेशन आगामी 1 से 3 दिसंबर तक छतरपुर मंदिर परिसर में होने जा रहा है, अधिवेशन में पुरे देश के सभी राज्यों से लगभग 1500 से अधिक प्रतिनिधियों के आने की सम्भावना है तथा इस महान आयोजन में प्रतिनिधियों एवं अथितियों के निवास, भोजन की भी पूरी वयवस्था की गई है I भारत रक्षा मंच भारत की आंतरिक सुरक्षा हेतु समाज को जागृत, मुखर, आत्मविश्वास युक्त एवम भारत -भक्त बनाने के काम में लगा एक राष्ट्रवादी एवम देशव्यापी संघठन है।

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...