Friday, 24 November 2017

पुलिस कर्मियों के लिए दिल्ली पुलिस व एक्सिस बैंक की एक सहियोग पहल

नई दिल्ली  24/11/2017 को
कॉनवेशन हॉल निकट  NDMC बिल्डिंग जंतर मंतर नई दिल्ली में
दिल्ली पुलिस व एक्सिस बैंक ने संयुक्त रूप से मिलकर दिल्ली पुलिस के  (26)दिवगंत पुलिस कर्मियों के आश्रितों को लगभग एक करोड़  पचास लाख रुपए
( 1.50.00000 )की आर्थिक मदद के लिए चैक वितरित किए इस मौके पर पुलिस आयुक्त श्री अमूल्य पटनायक विशेष पुलिस आयुक्त श्री  S.वासुदेव राव, श्री P. कामराज, श्री S.नित्यानंदम, एक्सिस बैंक के श्री संजय सायलस, श्री N.चक्रवर्ती,
श्री K.K.श्रीवास्तव, के अलावा दिल्ली पुलिस अधिकांश वरिष्ट पुलिस अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।दिवगंत पुलिस कर्मियों के आश्रित जिन्हें इस समारोह में  5 लाख रुपए से लेकर 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद मुहैया कराई गई हैं।दिल्ली पुलिस व एक्सिस बैंक द्वारा मुहैया कराई गई इस आर्थिक मदद के लिए आभार व्यक्त किया एक्सिस बैंक द्वारा दिवगंत पुलिस कर्मियों के आश्रितों के अलावा दिल्ली पुलिस परिवार कल्याण समिति, जो दिल्ली पुलिस परिवारों से जुड़े बच्चों के लिए मिशन ओलम्पिक 2020 व वजीफा कार्यक्रम के लिए काम कर रहे है। की मदद के लिए भी 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद का चैक दिया इस मौके पर पुलिस आयुक्त श्री अमूल्य पटनायक ने एक्सिस बैंक और उसके प्रबंधन व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस के अधिकारी व कर्मी देश के अन्य सुरक्षा बलों के उपेक्षा कही ज्यादा मेहनत करते है।इस मौके पर पुलिस आयुक्त महोदय ने दिल्ली पुलिस की वेलफेयर शाखा द्वारा तैयार की एक बुकलेट
(A Book let on welfare Schemes")का भी विमोचन किया इस बुकलेट मे दिल्ली पुलिस द्वारा अपने कर्मियों के लिए जारी विभिन्न कल्याण कारी योजनाओं का समावेश किया है।ताकि पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को उनके हित में जारी लाभकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके इस मौके पर दिल्ली पुलिस की एक महिला कांस्टेबल मंजू देवी को भी विशेष तौर पर दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई।महिला कांस्टेबल मंजू देवी एक आकस्मिक दुर्घटना में दिवगंत हो गई थी।

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...