12 जून 2022
नरेन्द्र कुमार
नई दिल्ली: 12 जून रविवार को मानव संरक्षण कल्याण संगठन (पंजी.) के तत्वावधान में पुरानी दिल्ली के बाजार सीताराम स्थित क्षत्रिय धर्मशाला में मेदांता अस्पताल के वरिष्ठ डाक्टरों व स्टाफ ने 156 लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र जैन ने बताया, कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमणकाल के दौरान बहुत से वरिष्ठ नागरिक अपने स्वास्थ्य की जांच कराने से चूक गए थे, जिनमें काफी संख्या में महिलाएं भी थी।
इस कारण संगठन के प्रदीप शर्मा, कमल किशोर गोयल, पूजा शर्मा, पायल गुप्ता, फाइका सलीम खान, सुश्री आशु जैन, देवेश शर्मा, सिद्धार्थ वर्मा,लव जेटली, मुकेश शर्मा, संजय भारद्वाज, कल्पना रोहतगी, अनूप शर्मा, उमेश शर्मा, राधा शर्मा आदि ने सहयोग देकर शिविर को सफल बनाया।
मेदांता अस्पताल के डा.एस.के.तनेजा (कार्डियोलॉजिस्ट) डा. अर्शदीप (पल्मोनोलॉजिस्ट) डा. कुलदीप, डा.शौर्या उपेन्द्र, डा.प्रिया, डा.अंजली ढिका, स्टाफ साबिद अली, रमेश, अजीत कुमार सिंह ने सभी लोगों का ब्लडप्रेशर, शूगर, ईसीजी , आरबीएस, एक्स रे आदि करके रिपोर्ट दी।
अंत में संगठन के सभी मेदांता अस्पताल के डाक्टरों व स्टाफ को सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment