Monday, 13 June 2022

आर्य युवा केंद्र ने किया दो दिवसीय नेत्र जाँच शिविर का आयोजन।

14 जून 2022



नरेन्द्र कुमार




नई दिल्ली: सतारा ( महाराष्ट्र ) संस्था आर्य युवा केंद्र द्वारा सड़क सुरक्षा सेल सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार के मागदर्शन मे 2 दिवसीय आँखों का जांच कैंप ट्रक ड्राइवरों के लिए।
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 166, 04  राजस्थानी ढाबा कराड, जिला सांगली, सतारा महाराष्ट्र में दिनांक 12 व 13 जून 2022 को आयोजित किया गया।
लायन्स क्लब कराड के चिकित्सको द्वारा आँखों कि जांच कि गई लगभग 200 चालको कि जांच कि गई।
चालको को ऐनक व जागरूकता बैग भी दिया गया। संस्था द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष , पुशेष आर्य, सुरेंद्र गॉड, शशांक चोपडा, डॉ शिंदे ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...