14 जून 2022
नरेन्द्र कुमार
नई दिल्ली: सतारा ( महाराष्ट्र ) संस्था आर्य युवा केंद्र द्वारा सड़क सुरक्षा सेल सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार के मागदर्शन मे 2 दिवसीय आँखों का जांच कैंप ट्रक ड्राइवरों के लिए।
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 166, 04 राजस्थानी ढाबा कराड, जिला सांगली, सतारा महाराष्ट्र में दिनांक 12 व 13 जून 2022 को आयोजित किया गया।
चालको को ऐनक व जागरूकता बैग भी दिया गया। संस्था द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष , पुशेष आर्य, सुरेंद्र गॉड, शशांक चोपडा, डॉ शिंदे ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment