Wednesday, 8 June 2022

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 12 जून को होगा।

08 जून 2022


नरेन्द्र कुमार



नई दिल्ली: मेदांता अस्पताल के वरिष्ठ डाक्टरों के पैनल के साथ मानव संरक्षण कल्याण संगठन (पंजी.) के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 12 जून 2022 रविवार को प्रातः 10 बजे से सुनारो वाली धर्मशाला,कूंचा पातीराम, बाजार सीताराम, चावड़ी बाजार, दिल्ली में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
संगठन के अग्रणी परोपकारी जन श्री प्रदीप शर्मा, श्रीमती पूजा शर्मा, पायल गुप्ता, फायका खान आदि ने बताया, कि बढते पाल्यूशन और ग्लोबल वार्मिंग की वजह से तरह तरह की बीमारियां आजकल जन्म ले रही है और ऐसे में कई लोगों के पास अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाने का भी समय नही होता, जिसके कारण इंसान में लाईलाज बीमारियां पनप जाती है,

इस कारण मानवो का संरक्षण करने वाली हमारी संस्था ने निर्णय लिया है, कि इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में बीपी, आरबीएस, ईसीजी, एक्स रे सहित अन्य परीक्षण मेदांता अस्पताल के सुविख्यात डाक्टरों के माध्यम से कराया जाएगा।

इसके लिए भारी संख्या में लोग रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। इन लोगों ने कहा, कि प्रत्येक व्यक्ति निरोगी रहे और तंदुरुस्त रहे इसी माध्यम को मानकर सभी के स्वास्थ्य की जांच निशुल्क रुप से कराई जाएगी।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...