Sunday, 12 June 2022

कुष्ठ रोगियों के लिए एक लाख रुपयो का सामान वितरित किया गया।

12 जून 2022


नरेन्द्र कुमार



नई दिल्ली: बडी पंचायत वैश्य बीसे अग्रवाल (पंजी) के तत्वावधान में अग्रसेन पार्क, कश्मीरी गेट, दिल्ली स्थित आडिटोरियम में बैठक का आयोजन हुआ।
दिवगंत प्रधान लाला महानंद सिंघल की स्मृति में दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।सभा के महामंत्री श्री सुमन गुप्ता ने कार्यकारी प्रधान के रुप में श्री मुरारी लाल गोयल,व उपप्रधान के पद पर श्री संजय सिंघल को सर्वसम्मति से मनोनीत कर कोषाध्यक्ष श्री प्रमोद गुप्ता के माध्यम से वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर कुष्ठरोगियों की कालोनी की सेवा में कार्यरत अधिकारी को करीब एक लाख रुपयों का सामान सहयोग के रुप में प्रदान किया। श्री सुमन गुप्ता ने कहा, कि सभा निरंतर जनहित में सामाजिक कार्यों में बढ चढकर हिस्सा लेती रहेगी।
बैठक में सत्यनारायण गुप्ता, प्रकाश बराठी, हरीश चंद, मनोज कुमार जिंदल, विशाल मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...