11 मार्च 2021
नरेन्द्र कुमार,
नई दिल्ली:अपने कार्यकर्ताओं को यह जानकर अधिक प्रसन्नता होगी कि दिनांक 03 अप्रैल 2021 को सहारा फाउंडेशन मुंबई की ओर से "मेयर हॉल, अंधेरी वेस्ट, मुंबई में "क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो" CFIB मुंबई के प्रभारी डॉ० रहमान शेख जी के नेतृत्व में एक भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित हो रहा है।
इस आयोजन कार्यक्रम में मीडिया, मेडिकल और समाज सेवा के क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली प्रतिभाओं को बॉलीवुड के दिग्गज सितारों द्वारा अवार्ड प्रदान किया जाएगा।
इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में "क्राईम फ्री इंडिया ब्यूरो" "दिल्ली टाइम्स न्यूज" एवं नेशनल मीडिया फोर्स के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ० जसवीर आर्य मुख्य अतिथि होंगे।
अतः जो भी हमारा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहता है वह हमारे केंद्रीय कार्यालय को सूचित करें।
धन्यवाद जय हिंद।
✍️ *जारीकर्ता:*
*डॉ० अखिलेश पांडे (संयुक्त सचिव)*
♦️ *दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
♦️ *नेशनल मीडिया फोर्स*
♦️ *क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*
*वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com*
📱 *9212412283, 9650380366*
No comments:
Post a Comment