08 मार्च 2021
नई दिल्ली: सही मायनों में प्रतिदिन ही महिला दिवस मनाया जाना चाहिए...क्यूकि महिला... मां, बेटी, पत्नी, के साथ साथ परिवार के सभी रिश्तों में अग्रणीय भूमिका निभाती है.. कहते हैं.. जहां नारी का सम्मान होता है..वही देवता वास करते हैं। मेरी अपनी व्यक्तिगत राय है और आप सभी से एक संकल्प चाहता हूं..कि आप जब तक इस संसार में है.. सदैव नारियों का दिल से सम्मान करे।
( विजय शर्मा)
अपनी आने वाली पीढ़ियों को नारी सम्मान से अवगत कराए और उनमें भी नारी सम्मान का बीजारोपण करे..यदि हम इस संकल्प को संपूर्ण कर सके...तो संसार के हर कोने में मां, बेटी,पत्नी रुपी स्त्री को सुरक्षित व देवीतुल्य बनाए रखने से कोई नहीं रोक सकता।आपकी यह भावना केवल अपने घर परिवार में ही नही ,बल्कि पूरे विश्व में इसी भावना का सच्चे मन से संचार हो...इसी संकल्प के साथ... विजय शर्मा
No comments:
Post a Comment