Monday, 22 March 2021

"रक्षक कप" में वेस्टर्न रेंज ने ट्रैफिक पुलिस को रोमांचक मुकाबले में हराया।

22 मार्च 2021

नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: (खे.सं.) दिल्ली पुलिस के लिए आयोजित रक्षक कप प्रतियोगिता में वेस्टर्न रेंज एकादश ने टैफिक पुलिस एकादश को रोमांचक मैच में मात्र 10 रन से हरा दिया।
सीडब्ल्यूजी ग्राउंड पर आयोजित मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टर्न रेंज एकादश ने 20 ओवर में 167/6 रन बनाए। जिसमें मंदीप सांगवान (72), संजय (53) का विशेष योगदान रहा।
टैफिक एकादश के बॉलर भास्कर शर्मा ने 30 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में टैफिक पुलिस एकादश ने 6 विकेट पर 157 रन बनाए। जिसमें हरेंद्र सिंह (56) मनोज (23) व पायलट मीणा ने (29) रन बनाए। संतोष कुमार व ईश्वर ने 2 विकेट लिए। इस प्रकार वेस्टर्न रेंज ने 10 रनों से मैच जीत लिया।आयोजक राजीव निशाना ने बताया कि रक्षक कप खिताब के लिए फाइनल में ईस्टर्न रेंज एकादश व वेस्टर्न रेंज एकादश के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...