Monday, 15 March 2021

जॉइंट सीपी आलोक कुमार ने कहा हम सभी को जीवनदायिनी यमुना को स्वच्छ बनाने के लिए जन अभियान शुरू करना पड़ेगा।

15 मार्च 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली कॉमन वेल्थ गेम विलेज अक्षरधाम में यमुना ट्रॉफी के "रक्षक" कप का आयोजन जॉइंट सीपी इस्टर्न रेंज एकादश व डीसीपी ईस्ट एकादश के बीच  क्रिकेट मैच का आयोजन इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन ने आईडीएचसी सोसायटी तथा दा हंस फाउंडेशन के सहयोग से किया।
ज्वाइंट सीपी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 123 रन बनाए वही डीसीपी ईस्ट की टीम 19 ओवर में 93 रन पर ऑल आउट हो गई।  सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में खेले गए इस मैच में जॉइंट सीपी आलोक कुमार ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 13 बॉल पर 20 रन बनाए।
मैच के बाद आलोक कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से तनाव कम होता है और साथ ही फिटनेस भी बनी रहती है। हम सभी को जीवनदायिनी यमुना को स्वच्छ बनाने के लिए जन अभियान शुरू करना पड़ेगा साथ ही सभी को आगे आना होगा जिससे यमुना स्वच्छ हो पाए।
यमुना ट्रॉफी रक्षक कप के माध्यम से यह कदम सराहनीय है। इस मौके पर पूर्वी दिल्ली अतिरिक्त उपायुक्त विनीत कुमार, संजय सेहरावत, सहायक आयुक्त सचिन कुमार सिंघल, अक्षत कौशल, पुखराज, सुनील कुमार, तथा यमुना ट्रॉफी के आयोजक (इम्वा) अध्यक्ष राजीव निशाना, विजय शर्मा, पूरन सैनी, जोगेश कुमार, सूफी वाज़िद, श्वेता अरोड़ा, महेश ढोंढियाल, आईडीएचसी सोसायटी से अरुण कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...