Thursday, 11 March 2021

थाना करोलबाग को इस वर्ष श्रेष्ठ पुलिस स्टेशन के पुरस्कार से किया सम्मानित। इस पुरस्कार को प्राप्त करने का श्रेय थाना प्रभारी मनिंदर सिंह को जाता है।

11 मार्च 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के क्षेत्र थाना करोल बाग के इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह ने अपने पद के कर्तव्य को प्राथमिकता देते हुए प्राथमिक स्तर पर कई अति आवश्यक और महत्वपूर्ण कार्य किये हैं उन्होंने अपने थाने में लंबित मामलों का निपटारा किया है।
करोलबाग थाना क्षेत्र में हो रहे (नृशंस) जघन्य अपराध को विशेष रूप से कम कर दिया हैं। थाने में उपस्थित महिला कर्मचारियों के लिए स्वच्छ (वाशरूम) शौचालय बनवाये है।पूछताछ कक्ष में (CCTV) निगरानी कैमरे लगवाए गए है।पुलिस कर्मियों के लिए परिसर में खेले जाने वाले खेल जिनमें शतरंज, बैडमिंटन आदि की व्यवस्था की गई है।
वैश्विक स्तर की महामारी (कोरोना) कोविड-19 काल के समय में थाना परिसर में एकांत कक्ष (आईसोलेशन) की भी व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह जी ने बाहर से आने वाले लोगों के लिए एक स्वच्छ (साफ-सुथरा) प्रतीक्षालय (वेटिंग रूम) भी बनवाया है और उनके साथ आने वाले बच्चों के लिए बैठने एवं खेलकूद की सुविधाएं भी सुनिश्चित (प्रदान) की है।
इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह ने एक आम नागरिक और पुलिस के मध्य भय (डर) को भी सम्भवतः समाप्त कर दिया है एक और विशेषता SHO मनिंदर सिंह जी मे रही है आज तक दिल्ली में जिस भी पुलिस स्टेशन का कार्यभार उन्हें मिला उसे पूरी जिम्मेदारी से निभाते हुए।
उन्होंने बड़े पैमाने में सुधार और विकास कार्य किये और उनके अथक प्रयासों द्वारा किये गये ये सभी कार्य भारतीय पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ (मज़बूत) करने में निश्चय ही मील का पत्थर साबित होगा।

3 comments:

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...