11 मार्च 2021
नरेन्द्र कुमार,
नई दिल्ली: सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के क्षेत्र थाना करोल बाग के इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह ने अपने पद के कर्तव्य को प्राथमिकता देते हुए प्राथमिक स्तर पर कई अति आवश्यक और महत्वपूर्ण कार्य किये हैं उन्होंने अपने थाने में लंबित मामलों का निपटारा किया है।
करोलबाग थाना क्षेत्र में हो रहे (नृशंस) जघन्य अपराध को विशेष रूप से कम कर दिया हैं। थाने में उपस्थित महिला कर्मचारियों के लिए स्वच्छ (वाशरूम) शौचालय बनवाये है।पूछताछ कक्ष में (CCTV) निगरानी कैमरे लगवाए गए है।पुलिस कर्मियों के लिए परिसर में खेले जाने वाले खेल जिनमें शतरंज, बैडमिंटन आदि की व्यवस्था की गई है।
वैश्विक स्तर की महामारी (कोरोना) कोविड-19 काल के समय में थाना परिसर में एकांत कक्ष (आईसोलेशन) की भी व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह जी ने बाहर से आने वाले लोगों के लिए एक स्वच्छ (साफ-सुथरा) प्रतीक्षालय (वेटिंग रूम) भी बनवाया है और उनके साथ आने वाले बच्चों के लिए बैठने एवं खेलकूद की सुविधाएं भी सुनिश्चित (प्रदान) की है।
इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह ने एक आम नागरिक और पुलिस के मध्य भय (डर) को भी सम्भवतः समाप्त कर दिया है एक और विशेषता SHO मनिंदर सिंह जी मे रही है आज तक दिल्ली में जिस भी पुलिस स्टेशन का कार्यभार उन्हें मिला उसे पूरी जिम्मेदारी से निभाते हुए।
Completely totally proud of him 💐
ReplyDeleteWe are proud of you mamaa ji
ReplyDeleteGreat 👍
ReplyDelete