Sunday, 15 October 2017

दिल्ली पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसाइटी ने भी की मिशन ओलम्पिक की तैयारी

15/10/2017
दिल्ली के स्पोर्टस ग्राउंड न्यू पुलिस लाइन्स किंग्सवे कैम्प मे
(PFWS) पुलिस फैमली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज दूसरे चरण ओलम्पिक 2017 के समारोह का आयोजन किया इस चरण को दिल्ली पुलिस के  6 वर्गों में रखा गया जिसमें    एथेलेटिक्स ,बैडमिंटन, फूटवॉल, कबडी, शूटिंग एवं कुश्ती में उपलब्ध बाकी प्रतिभाओ की दूसरी स्क्रीनिग के लिए जाने का लक्ष्य रखा गया था जैसा कि पहला चरण में नामित किया गया है।और ओलम्पिक की तैयारियों को देखते हुए  दिल्ली पुलिस फैमली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पुलिस कर्मियो के बच्चों को खेलो मे बहुत अच्छी तरह से ट्रेनिग दी जा रही हैं।जिससे कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलो मे अच्छा प्रदर्शन करे और इस समारोह मे पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसाइटी के
मुख्य अतिथि सुश्री सूचना पटनायक  President (PFWS)
एवं डॉ सुशी सिंह  vice President (PFWS)
और इस समारोह में आये खेल जगत की जानी मानी बड़ी हस्तियाँ भी उपस्थित थे जोकि कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट और अन्य पुरस्कारों से समानित है।
(1) श्री राजीव तोमर (2) श्री हरजीत सिंह (3) तीरथ राज (4) पुष्पाजंलि राणा (5) श्री अमित खन्ना ये सभी पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसाइटी के समारोह में उपस्थित हुए और काफी संख्या में दिल्ली पुलिस परिवार की फैमिली भी इस समारोह में आये हुए थे।जोकि बच्चों के खेलों का प्रदर्शन देखने के लिए बड़े उत्साह दिखाया बच्चों के प्रति

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
  नरेन्द्र कुमार

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...