Sunday 1 October 2017

राज्य मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अलग राज्यों से आये 6 युवाओं को किया सम्मानित

1/10/2017
दिल्ली

नई दिल्ली में कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ने पूरे भारत के अलग-अलग प्रदेशों से आये 6 युवाओं को पुरस्कृत किया।
नेहरु युवा केन्द्र संगठन स्वच्छता के लिए 3 वर्ष से एक सघन एवं व्यापक अभियान चला रहा है। जिसके अन्तर्गत स्वच्छता एवं योग को प्रत्येक दिन की गतिविधि के अन्तर्गत अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही साथ महात्मा गांधी स्वच्छता अभियान भी 2 वर्ष से वार्षिक नियमित कार्यक्रम बना दिया गया है। इस वर्ष स्वच्छ संकल्प से स्वच्छ सिद्धि नामक विशेष अभियान भी नेहरु युवा केन्द्र संगठन द्वारा सम्पूर्ण भारत में क्रियान्वित किया गया है। जिसमें लाखों युवाओं ने भाग लिया। इस महाअभियान के अन्तर्गत दो व्यापक स्तर पर प्रतियोगितायें आयोजित की गईं, प्रथम निबंध लेखन एवं ़िद्वतीय लघु फिल्म निर्माण। दोनों प्रतियोगिताओं में कश्मीर से कन्याकुमारी तक एवं गुजरात से अण्डमान निकोबार तक हज़ारों-हज़ारों युवाओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता की विशेषता एक भारत श्रेष्ठ भारत से जुड़ा होना है जिसमें युवाओं को किसी भी भारतीय भाषा में निबंध या फिल्म बनाकर भाग लेने की अनुमती थी।
महानिदेशक, नेहरु युवा केन्द्र संगठन, मेजर जनरल दिलावर सिंह (सेवानिवृत्त) ने अवगत कराया कि इस अनुठे प्रतियोगिता के आंकलन के लिए जो निर्णायक मण्डल का पैनल बनाया गया था उसमें मीडिया विशेषज्ञ के अलावा अन्य स्थानीय भाषाओं के विशेषज्ञों को भी रखा गया था। निबंधन लेखन एवं लघु फिल्म निर्माण में क्रमशः विजेता प्रथम कु. रमनदीप कौर (पंजाब), द्वितीय कु. रितुजा श्रीनिवास ठाकुर (महाराष्ट्र), एवं तृतीय श्री जक्की श्रीकान्त (तेलंगाना) तथा लघु फिल्म निर्माण, प्रथम श्री संगेथलाल पी. एस. (केरल), द्वितीय श्री राजवीर चीमा (पंजाब) एवं तृतीय श्री विपिन जैन (मध्य प्रदेश) रहे, जिनके पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम पर भी निम्न विचार व्यक्त किये।  
निबंध लेखन विजेताओं के विचार
प्रथम विजेता कु. रमनदीप कौर (पंजाब) ने कहा कि ‘‘स्वच्छता हमारी प्रथम महत्वपूर्ण आवश्यकता होनी चाहिए जैसे कि भोजन प्राथमिकता है।’’
द्वितीय विजेता कु. रितुजा श्रीनिवास ठाकुर (महाराष्ट्र) ने कहा कि ‘‘देश के हर नागरिक को अपने आस-पास और देश की सफाई रखनी चाहिए।’’
तृतीय विजेता श्री जक्की श्रीकान्त (तेलंगाना) ने कहा कि ‘‘68 मकानों में से 58 मकानों ने अपने-अपने टाॅयलेट बनवाये है जिनको मेरे द्वारा प्रेरित किया गया।’’
लघु फिल्म निर्माण विजेताओं के विचार
प्रथम विजेता श्री संगेथलाल पी. एस. (केरल) ने कहा कि‘‘ स्वच्छता प्रत्येक नागरिक के दिल से प्रारंभ होनी चाहिए।’’
महानिदेशक, मे. जनरल, दिलावर सिंह (से.नि.) ने यह भी बताया कि इन दोनों प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करताओं को राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस एवं गांधी जयंती के अवसर पर दिनांक 2 अक्टूबर 2017 को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार के तरफ से भी माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा भी पुरस्कार एवं सम्मानित किया जाएगा तथा भविष्य में यह विजेता स्वच्छाग्रही के रूप में कार्य करते हुए देश के अन्य युवाओं को भी प्रेरित करेंगे।

सीनियर रिपोर्टर एवं फोटोग्राफर
  नरेन्द्र कुमार

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...