Wednesday, 25 October 2017

डेज़ी शाह की फ़िल्म ( रामरतन ) 3/11/17 को रिलीज हो रही है।

25/10/2017
   दिल्ली
डेज़ी शाह की फ़िल्म  रामरतन
3 नवम्बर 2017 को रिलीज होगी।
"सब स्टार मूवीज" की प्रथम फ़िल्म  (रामरतन) का वर्ल्डवाइड रिलीज   3/11/2017 को हो रही है।
निर्देशक गोविन्द सकारिया ने बताया की यह फ़िल्म एक कॉमेडी थ्रिलर है,जिसमे दर्शकों के लिए भरपूर मनोरंजन मसाला है।जो दर्शकों को यह  रामरतन फ़िल्म पसन्द आएगी।

इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार डेज़ी शाह, ऋषि भूटानी, महेश ठाकुर, सुधा चंद्रन, राजपाल यादव, सुमित वत्स, प्रशांत राजपूत, और सतीश कौशिक है।

फ़िल्म (रामरतन) का निर्माण
"सब स्टारमूवीज" के बैनर तले हुआ है,निर्देशक गोविन्द सकारिया, निर्माता संजय पटेल,
अशिवन पटेल व भरत डोडिया है। सह निर्माता कौशिक पटेल व पंकज डोडिया, कथा पटकथा प्रफुल पारेख, संवाद अनवर शाह,
संगीत बप्पी लाहिडी, कैमरा अरविन्द सिंह पूवर, नृत्य संयोजन लॉलीपॉप, मुदस्सर और शबीना खान, संपादक अशोक रुमाडे व आर्ट प्रदीप सिंह, जोकि इस फ़िल्म को बनाने में बहुत सहियोग दिया गया है।

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
  नरेन्द्र कुमार

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...