Monday, 2 October 2017

2 अक्टूबर गांधी जयंती पर बच्चों और बड़ो ने स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

2/10/2017
  दिल्ली

नई दिल्ली स्थित सांगली मैस नगर पालिका सह शिक्षा उच्च माध्यामिक विद्यालय एवं प्रतिष्ठा युवा संगठन द्वारा स्वच्छता ही सेवा एवं स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता शपथ व सफाई अभियान का आयोजन गाँधी जयन्ती 2 अक्टूबर पर किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दिनेश कुमार तंवर प्रधानाचार्य ने की
जिसमे 5 से 16 वर्ष के बच्चो ने भाग लिया कार्यक्रम में प्रतिष्ठा युवा संगठन के संरक्षक एवं समाज सेवी मोहित कुमार एवं संगीता अरोड़ा इंचार्ज उपस्थित रहे  दिनेश तंवर प्रधानाचार्य ने स्‍वच्‍छता की दिशा में अपना योगदान देने हेतु बच्चो को स्‍वच्‍छता शपथ दिलवाई  जिससे बच्चे स्वच्छ्ता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर आम लोगों को जागरूक कर सके कार्यक्रम का मुख्‍य उद्देश्‍य स्‍वच्‍छ भारत मिशन और इससे जुड़े कार्यों में बड़े पैमाने में बच्चो को जोड़ना है साथ ही ''गाँधी जी का सपना स्वच्छ भारत हो अपना'' के साथ युवाओ व बच्चो को जोड़ना है मोहित कुमार जी ने गाँधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि निस्संदेह गांधी जी स्वच्छता के सबसे बड़े पैरोकारों में से थे उन्होंने एक बार सफाई के सन्दर्भ में कहा था कि ‘जिस नगर में साफ संडास नहीं हों और सड़कें तथा गलियां चौबीसों घंटे साफ नहीं रहती हों, वहां की नगरपालिका इस काबिल नहीं है कि उसे चलने दिया जाए' साफ़ है कि सफाई और स्वच्छता का इस महात्मा के जीवन में क्या अभिप्राय था महात्मा गांधी रोजाना सुबह चार बजे उठकर अपने आश्रम की सफाई किया करते थे वर्धा आश्रम में तो उन्होंने अपना शौचालय स्वयं बनाया था और इसे प्रतिदिन वह खुद ही साफ भी करते थे एक बार एक अंग्रेज ने महात्मा गांधी से पूछा था कि यदि आपको एक दिन के लिए भारत का बड़ा लाट साहब (वायसराय) बना दिया जाए तो आप क्या करेंगे गांधीजी ने तत्काल कहा था कि राजभवन के पास जो गंदी बस्ती है मैं उसे साफ करूंगा गाँधी जी ने जो सपना देखा था उसके लिए हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने कदम बढ़ाये है जिसके लिए हम युवाओ को भी आगे कदम बढ़ाने होंगे क्योकि भारत को स्वच्छ बनाने के लिए शुरू किए गए 'स्वच्छ भारत अभियान' ने आम लोगों को सफाई के प्रति काफी हद तक जागरुक किया है, लेकिन इस लक्ष्य को पाने के लिए हमें अभी भी बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी तभी हम  वर्ष 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाए जाने तक उनके स्वच्छ भारत के सपने को साकार करना है स्कूल के बच्चो एवं उपस्थित गणमान्य लोगों ने आस पास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया इसमें सहयोग अनिल कसाना, राहुल तौमर, सफाई कर्मचारी राजकुमार एवं गौतमजीत अन्य स्टाफ का रहा

कृपया इसे  पूर्ण  प्रकाशित कर अनुग्रहित करे .  

 धन्यवाद , 

जय हिन्द, जय भारत  

मोहित कुमार
प्रतिष्ठा  युवा संगठन
9015670782

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...