15/8/2017
*मयूर विहार में भव्य जन्माष्ठमी महोत्सव का आयोजन* नई दिल्ली-पुर्वी दिल्ली के मयूर विहार में कुमाऊँ चेतना मंच के तत्वावधान में भव्य जन्माष्टमी महोत्सव का शानदार आयोजन किया गया । इस आयोजन में कृष्ण लीला की विहंगम झाकियां देखने बड़ी संख्या में लोग दूर दूर से आए । भजन कीर्तन के साथ- साथ श्रद्धालुओं ने भाव विभोर होकर कृष्ण भगवान की अलौकिक झाकियों का आनंद लिया। कुमाऊँ चेतना मंच के अध्यक्ष मोहन चंद्र जोशी ने बताया कि हम हर साल श्रीकृष्ण जनमाष्टमी के अलावा अन्य कई धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं और इन सभी कार्यक्रमो में मंच के सभी कर्मठ कार्यकर्ता व सदस्य हर प्रकार से सहयोग करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सभी कार्यकर्मों में प्रसिद्ध समाजसेवी महेंद्र सिंह रावत निष्काम भाव व बड़ी तत्परता से कुमाऊँ चेतना मँच का भरपूर सहयोग करते हैं तथा इस बार हमारे उत्तराखंड दिल्ली व ग़ाज़ियाबाद के इंदिरापुरम में प्रसिद्ध व विख्यात बट्टू लाल महेंद्र कुमार ज्वैलर्स का काफी सहयोग व योगदान रहा है । हम उनका आभार प्रकट करते हैं और आशा करते हैं कि समस्त सदस्यों का सहयोग निरन्तर मिलता रहे और ऐसे कार्यक्रम हर साल होते रहे जिससे समाज मे शांति व सौहार्द बना रहे ।
सीनियर रिपोर्टर & फोटोग्राफर
नरेन्द्र कुमार
No comments:
Post a Comment