दिल्ली 11/8/2017
हाईटेक दिल्ली पुलिस का पराक्रम
दिल्ली के लालकिले पर हाईटेक दिल्ली पुलिस का पराक्रम आयोजित किया गया जिसमें दिल्ली पुलिस स्पेशल सी पी दीपेन्द्र पाठक ने ये जानकारी दी कि इस पराक्रम बेड़े में 10 पराक्रम वाहन पहले से ही थे और 14 नये वाहन और शामिल किये गए और अब इनकी संख्या 24 हो गई है।और स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की तैयारियों के मद्देनजर
स्पेशल सी पी दीपेन्द्र पाठक ने हाईटेक कमांडो एवं वाहनो का निरक्षण किया और देखा दिल्ली पुलिस कमांडो ने इन वाहनों के साथ लालकिले से मार्च करते हुए अपना पराक्रम दिखाया।
स्पेशल सी पी दीपेन्द्र पाठक ने कहा कि हर पराक्रम वाहन में 4 कमांडो तैनात रहते है।और इनको स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है।और ट्रेनिक में महिला कमांडो को भी सेल्फ डिफेंस में शामिल किया गया है।जोकि इन कमांडो के पास अत्याधुनिक हथियारों से लैस है।एंटी बैलिस्टिक ग्लास कैमरे और हैंड गार्ड भी दिये गए है।जोकि जरूरत पढने पर दुश्मन पर जमीन पर लेटकर अपना निशाना लगा सके। 24 पराक्रम वाहनो को दिल्ली के संवेदनशील इलाके में इनको तैनात किया जायेगा जोकि इसकी जानकारी स्पेशल सी पी दीपेन्द्र पाठक ने दी है।
दिल्ली टाइम्स न्यूज़
&
क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो
सीनियर रिपोर्टर & फोटोग्राफर
नरेन्द्र कुमार
No comments:
Post a Comment