11/8/2017
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की दिशा निर्देश फूल ड्रेस रिहर्सल के दौरान 4 घण्टे रहंगे यातायात मार्ग बन्द।
दिल्ली पुलिस ज्वाइंट सी पी (ट्रैफिक) गरिमा भटनागर ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारिया एवं यातायात की दिशा निर्देश जारी की 13 अगस्त को होने वाली फूल ड्रेस रिहर्सल के दौरान 9 घण्टे के लिए कुछ मार्गो में आवाजाही बन्द रहेंगी इस असुविधा के मद्देनजर दिल्ली यातायात से सम्बंधी दिशा निर्देश दिये गए है। 13/8/2017 रविवार को रिहर्सल के दौरान लालकिले के आसपास के मार्गो पर वाहनों की आवाजाही सुबह 5 से 9 बजे तक 4 घण्टे के लिए ये मार्ग बन्द रहेंगे जाम से होने वाली परेशानी से बचने के लिए कई वैकल्पिक रूट बनाये गये है।
इन मार्गो पर बन्द रहेंगी आवाजाही
(1)नेता जी सुभाष मार्ग पर दिल्ली गेट से छता रेल तक।
(2)लोथियन रोड पर जी पी ओ दिल्ली से छता रेल तक
(3)श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग पर एच सी सेन से यमुना बाजार चौक
(4)चांदनी चौक पर फव्वारा चौक से लालकिला चौक तक
(5)निशाद राजमार्ग पर रिंग रोड़ से नेता सुभाष मार्ग।
(6)लिंग रोड़ पर ऐस्प्लेड़ रोड़ से नेता सुभाष मार्ग।
वही दिल्ली पुलिस ज्वाइंट सी पी गरिमा भटनागर ने कहा की जिन वाहनो पर फूल ड्रेस रिहर्सल के दौरान पार्किंग का लेबल नही लगा होगा उन्हें तिलक मार्ग मथुरा रोड़ बहादुर शाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग,जवाहरलाल नेहरु मार्ग, रिंग रोड पर निज़ामुद्दीन ब्रिज से ISBT ब्रिज जाने से बचना चाहिए।
1-दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली जाने का रूट
अरविंदो मार्ग, सफदरजंग रोड़, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मन्दिर मार्ग, पंजकुइया रोड़, रानी झांसी रोड होते हुए कनॉट प्लेस पहुंचे और यहाँ से मिंटो रोड़, भवभूति मार्ग, अजमेरी गेट, श्रदानद मार्ग, लाहौरी गेट चौक, नया बाजार, पीली कोटी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग होते हुए उतरी दिल्ली पहुंजे।
2-पूर्वी दिल्ली से पक्षिमी दिल्ली जाने के लिए मार्ग।
DND से NH,24 विकास मार्ग, शाहदरा ब्रिज और वजीराबाद ब्रिज होते हुए रिंग रोड़ पहुंचे।
विकास मार्ग, DDU मार्ग, भवभूति मार्ग से देशबन्धु गुप्ता रोड़, परिचालन शनिवार रात 12 बजे से रविवार सुबह 11 तक बंद रहेगा अंतरराज्यीय बसों को महाराणा प्रताप ISBT और सराय काले खां बस अड्डे के बीज सुबह 5 बजे से 9 तक रोका जायेगा आवागमन बंद रहेगा बसों को GT रोड़ वजीराबाद रोड़ और NH,24 वैकलिपिक रास्ते सम्बधित राज्यो में जाने का सुझाव दिया गया है।
DTC और सिटी बसो का परिचालन रविवार सुबह 5 से 9 बजे के बीच रिंग रोड पर बंद रहेगा।
बसो को लालकिला, जमामस्जिद, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रोक दिया जायेगा,
दक्षिण पक्षिम दिल्ली और पक्षिमी दिल्ली से आने वाली बसों को जवाहरलाल नेहरु मार्ग पर रामलीला मैदान के सामने से डाइवर्ड किया गया है।फैज बाजार, सुभाष मार्ग से होकर पेदल यात्री लालकिला जा सकते है।
3- उत्तरी दिल्ली की तरफ से रिंग रोड से आने वाली बसों को महाराजा अग्रसेन पार्क के विपरित दिशा में रोक दिया जायेगा लुटियन रोड, चड्डा रेल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग,चांदनी चौक होते हुए पैदल यात्री लालकिला इलाके में पहुच सकते है।
4- दक्षिण दिल्ली के निवासी पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुँचने के लिए मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मन्दिर मार्ग, पंचकुइयां रोड, रानी झाँसी मार्ग से आ सकते है।और दक्षिण दिल्ली और नई दिल्ली के लोग ISBT जाने के लिए मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, पचकुइयाँ रोड, रानी झांसी रोड, मन्दिर मार्ग से सकते है।
DTN & CFIB
सीनियर रिपोर्टर & फोटोग्राफर
नरेन्द्र कुमार
No comments:
Post a Comment