Sunday, 13 August 2017

13/8/2017 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

          
*'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' औऱ विवेकानंद सम्मान* समारोह का शानदार आयोजन 
   पूर्वी दिल्ली । 13 अगस्त। प्रतिष्ठा युवा संगठन द्वारा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सांस्कृतिक उत्सव एवं स्वामी विवेकानंद सम्मान समारोह का भव्य आयोजन पूर्वी दिल्ली के महाराजा अग्रसेन कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया  गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्वी दिल्ली के जिलाधिकारी श्री कुलानंद जोशी, श्री राजेन्द्र भैया निदेशक दीन दयाल उपाध्याय धाम मथुरा अतिथि अर्चना कॉल समाज सेविका, प्रकाश कुमार समाज सेवी, मोहित कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष, आदि रहे कार्यक्रम में समाज के लिये उत्कर्ष कार्य करने वाले व्यक्तियों व सामाजिक संगठनों को भी सम्मानित किया गया । इस मौके पर देश भर से आये समाज सेवा में निरंतर कार्यरत समाज सेवको व सामाजिक संस्थाओं को उनके सराहनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री कुलानंद जोशी ने कहा कि हमे समाज मे फैली कुरीतियों व अंधविश्वास को हटा कर बेटियों को उनका उचित मान सम्मान दिलाने की दिशा मे कार्य करना चाहिये उन्होंने प्रतिष्ठा युवा संगठन के इस आयोजन के लिए बधाई दी जिससे समाज में बदलाब लाया जा सके राजेंद्र भैया ने मोहित कुमार के इस प्रयास की सराहना की उन्होंने घर में पिता की हाल में मुत्यु होने के वाबजुद कार्यक्रम का आयोजन रद्द नहीं किया क्योंकि यह बच्चो एवं युवाओं को दुःखी नहीं देख सकते थे यही समाज सेवा का जीता जागता उदाहरण हैं में इस घड़ी में और इस हिम्मत के लिए धन्यवाद देता हूँ प्रतिष्ठा युवा संगठन एवं स्मृति क्रिएटिव आर्ट एंड कल्चर सोशल समिति द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जिसमे स्लम के युवाओं एवं कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां भी दी और अपनी कला का शानदार प्रदर्शन भी किया । इस खास मौके पर आडोटोरियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। जिसमें प्रतिष्ठा युवा संगठन से जुड़े युवा क्लब के 600 युवाओ ने भाग लिया जिसमें युवतियों की संख्या अधिक रही कार्यक्रम का संचालन कुमार मीना, अंनु, राघव ने किया कार्यक्रम में राजीव निशाना, शम्भू झा, श्रीमति अनु कुमारी, आलम गीर, आर जे विकास, जहाँ आरा, कु. मन्नु,कु राधा,संजीव तिवारी प्रधानाचार्य, अर्चना कॉल, आदि को अलग अलग क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य हेतु अतिथियों एवम मोहित कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
म्यूजिक एंड मी से संगीत का कार्यक्रम पेश किये
इसमें सहयोग जिलाधिकारी कार्यालय पूर्वी दिल्ली, प्रियंका चौहान, अमित कुमार, गौतम जीत, नेहा, पूजा, कांता, श्वेता, अक्षय, पूनम शर्मा, रितु भार्गव, यासर अली, रितु, अंनु, राधा कुमारी का रहा

धन्यवाद

सादर के साथ

मोहित कुमार
9015670782

     DTN  &  CFIB
सीनियर रिपोर्टर & फोटोग्राफर
  नरेन्द्र कुमार

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...