3/8/2017
*चोटी बचाने के लिए महिलाओं ने किया यज्ञ।* नई दिल्ली बाल कटने की कोई वारदात अब देश के किसी भी राज्य के साथ पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में ना हो, इसलिए आज एक यज्ञ का आयोजन शिव शक्ति महिला मंडल द्वारा,जे एक्सटेंशन, लक्ष्मी नगर के काली मंदिर में भव्य आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया । आयोजन मंडल की महिलाओं ने बताया कि चाहे इस घटना के पीछे कुछ भी कारण हो पर हम सभी माता से यही प्रार्थना करते हैं कि ऐसी घटना अब कहीं दोबारा ना हो, मंडल की एक कार्यकर्ता सुषमा राजीव ने कहा कि हमको अंधविश्वास नहीं फैलाना चाहिए और महिलाओं व स्कूली छात्राओं में जागरूकता पैदा कर समाज व देश की जनता में फैले डर को खत्म करना चाहिए। मंडल की एक अन्य कार्यकर्ता मीनू ने कहा हमको किसी भी परिस्थिति में डरना नही चाहिये और हर हाल में सभी को डट कर इसका सामना करते हुए इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए । यज्ञ में आई एक छोटी बच्ची वेदिका ने कहा कि हम स्कूली बच्चे काफी डरे हुए हैं और जल्द से जल्द ये डर खत्म हो ऐसा भगवान से प्रार्थना करते हैं। देश मे अब बाल व चोटी काटने की घटनाएं अब बढ़ती जा रही हैं। इस यज्ञ में ममता गुप्ता, बलविन्दर कौर, मुकेश, मीना, सुनीता, अनिता, गीता, पार्वती चटर्जी, हरजिन्द्र कौर, रचना, संजू, रेखा, उर्मिला कनौजिया, अनीता पीपल, सीमा, निलम अरोडा के अलावा, कई महीलाओं नें यज्ञ में आहुति दी।
सीनियर रिपोर्टर & फोटोग्राफर
नरेन्द्र कुमार
&
महेश चंद्रा
No comments:
Post a Comment