*'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' औऱ विवेकानंद सम्मान* समारोह का शानदार आयोजन नई दिल्ली । 13 अगस्त। प्रतिष्ठा युवा संगठन द्वारा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सांस्कृतिक उत्सव एवं स्वामी विवेकानंद सम्मान समारोह का भव्य आयोजन पूर्वी दिल्ली के महाराजा अग्रसेन कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्वी दिल्ली के जिला न्यायाधीश श्री कुलानंद जोशी थे । कार्यक्रम में समाज के लिये उत्कर्ष कार्य करने वाले व्यक्तियों व सामाजिक संगठनों को भी सम्मानित किया गया । इस मौके पर पश्चिम बंगाल में पिछले 37 वर्षों से समाज सेवा में निरंतर कार्यरत व संस्था के सराहनीय कार्यों के लिए तपशील जाति आदिबासी प्रकटन सैनिक कृषि बिकास शिल्पा केंद्र के सचिव सौमेन कोलेय को भी सम्मानित किया गया, उनके कार्यक्रम में शामिल ना हो पाने की वजह से उनकी जगह ये सम्मान संस्था के पदाधिकारी श्री पार्थो चक्रवर्ती ने ग्रहण किया । स्वत्रंता दिवस के खास मौके पर आयोजित कार्यक्रम में डीएम श्री कुलानंद जोशी ने कहा कि हमे समाज मे फैली कुरीतियों व अंधविश्वास को हटा कर बेटियों को उनका उचित मान सम्मान दिलाने की दिशा मे कार्य करना चाहिये । रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां भी दी और अपनी कला का शानदार प्रदर्शन भी किया । इस खास मौके पर आडोटोरियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था।
सीनियर रिपोर्टर & फोटोग्राफर
नरेन्द्र कुमार
No comments:
Post a Comment