Tuesday, 29 August 2017

दिल्ली पुलिस अब युवाओ को रोजगार का तोफा

29/8/2017
दिल्ली के विज्ञान भवन में आज युवा स्किल डेवलपमेंट का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में विज्ञान भवन में युवाओं से हॉल भरा था। जिसमें

मुख्य अतिथि
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह एवं राज्य कौशल मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी एवं दिल्ली के राज्यपाल अनिल बैजल और पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक इस कार्यक्रम में शामिल हुए और इस कार्यक्रम में पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हुए दिल्ली पुलिस स्पेशल आयुक्त संजय बेनीवाल ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का फायदा उन युवाओ तक पहुंचाना है।जिनको आगे पढ़ने का मौका नहीं मिला है।जो किसी कारण वंश नशा और जुर्म के शिकार हो गए थे अब उन युवाओं को एक अच्छा सुनेहरा अवसर दिया जाये जिससे वह अपने अन्दर छिपे कौशल को अनुभव करे जिससे वह अपने रोजगार से रोजी रोटी का साधन कर सके।पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने कहा अब युवा कौशल योजना का लाभ 17 से 25 वर्ष के युवा दिल्ली के अलग- अलग जिलो के थानो में सीख सकेंगे और अभी इसे दिल्ली के 8 थानो में सिखाया जा रहा है।जो कि बच्चों के लिए ट्रेड है।और विडियो एडिटर, मोबाइल रिपेरिंग, डाटा एंट्री, मेकअप आर्टिस्ट इत्यादि।इस प्रोग्राम में उपस्थित गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा देश में प्रतिभा न केवल बड़े घरो से निकलती हैं।बल्कि झुग्गी झोपिडियो में रहने वाले बच्चे भी आते है।बस उन्हें पहचान ने की आवश्यकता है।जिन्हें प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना व राष्ट्रीय कौशल निगम के साथ मिलकर और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर एक गोरवशाली का काम कर रही हैं।और इसके लिए उन्हें बधाई दी दिल्ली पुलिस को की एक सराहनीय कार्य कर रही हैं।

सीनियर रिपोर्टर एवं फोटोग्राफर
  नरेन्द्र कुमार

Wednesday, 16 August 2017

मयूर विहार में जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाया

15/8/2017
*मयूर विहार में भव्य जन्माष्ठमी महोत्सव का आयोजन*                                   नई दिल्ली-पुर्वी दिल्ली के मयूर विहार में कुमाऊँ चेतना मंच के तत्वावधान में भव्य जन्माष्टमी महोत्सव का शानदार आयोजन किया गया । इस आयोजन में कृष्ण लीला की विहंगम झाकियां देखने बड़ी संख्या में लोग दूर दूर से आए । भजन कीर्तन के साथ- साथ श्रद्धालुओं ने भाव विभोर होकर कृष्ण भगवान की अलौकिक झाकियों का आनंद लिया। कुमाऊँ चेतना मंच के अध्यक्ष मोहन चंद्र जोशी ने बताया कि हम हर साल श्रीकृष्ण जनमाष्टमी के अलावा अन्य कई धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं और इन सभी कार्यक्रमो में मंच के सभी कर्मठ कार्यकर्ता व सदस्य हर प्रकार से सहयोग करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सभी कार्यकर्मों में प्रसिद्ध समाजसेवी महेंद्र सिंह रावत निष्काम भाव व बड़ी तत्परता से कुमाऊँ चेतना मँच का भरपूर सहयोग करते हैं तथा इस बार हमारे उत्तराखंड दिल्ली व ग़ाज़ियाबाद के इंदिरापुरम में प्रसिद्ध व विख्यात बट्टू लाल महेंद्र कुमार ज्वैलर्स का काफी सहयोग व योगदान रहा है । हम उनका आभार प्रकट करते हैं और आशा करते हैं कि समस्त सदस्यों का सहयोग निरन्तर मिलता रहे और ऐसे कार्यक्रम हर साल होते रहे जिससे समाज मे शांति व सौहार्द बना रहे ।

सीनियर रिपोर्टर & फोटोग्राफर
   नरेन्द्र कुमार

Sunday, 13 August 2017

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

*'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' औऱ विवेकानंद सम्मान* समारोह का शानदार आयोजन     नई दिल्ली । 13 अगस्त। प्रतिष्ठा युवा संगठन द्वारा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सांस्कृतिक उत्सव एवं स्वामी विवेकानंद सम्मान समारोह का भव्य आयोजन पूर्वी दिल्ली के महाराजा अग्रसेन कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया  गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्वी दिल्ली के जिला न्यायाधीश श्री कुलानंद जोशी थे । कार्यक्रम में समाज के लिये उत्कर्ष कार्य करने वाले व्यक्तियों व सामाजिक संगठनों को भी सम्मानित किया गया । इस मौके पर पश्चिम बंगाल में पिछले 37 वर्षों से समाज सेवा में निरंतर कार्यरत व संस्था के सराहनीय कार्यों के लिए तपशील जाति आदिबासी  प्रकटन सैनिक कृषि बिकास शिल्पा  केंद्र के सचिव सौमेन कोलेय को भी सम्मानित किया गया, उनके कार्यक्रम में शामिल ना हो पाने की वजह से उनकी जगह ये सम्मान संस्था के पदाधिकारी श्री पार्थो चक्रवर्ती ने ग्रहण किया । स्वत्रंता दिवस के खास मौके पर आयोजित कार्यक्रम में डीएम श्री कुलानंद जोशी ने कहा कि हमे समाज मे फैली कुरीतियों व अंधविश्वास को हटा कर बेटियों को उनका उचित मान सम्मान दिलाने की दिशा मे कार्य करना चाहिये । रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां भी दी और अपनी कला का शानदार प्रदर्शन भी किया । इस खास मौके पर आडोटोरियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था।

   सीनियर  रिपोर्टर & फोटोग्राफर
     नरेन्द्र कुमार

13/8/2017 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

          
*'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' औऱ विवेकानंद सम्मान* समारोह का शानदार आयोजन 
   पूर्वी दिल्ली । 13 अगस्त। प्रतिष्ठा युवा संगठन द्वारा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सांस्कृतिक उत्सव एवं स्वामी विवेकानंद सम्मान समारोह का भव्य आयोजन पूर्वी दिल्ली के महाराजा अग्रसेन कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया  गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्वी दिल्ली के जिलाधिकारी श्री कुलानंद जोशी, श्री राजेन्द्र भैया निदेशक दीन दयाल उपाध्याय धाम मथुरा अतिथि अर्चना कॉल समाज सेविका, प्रकाश कुमार समाज सेवी, मोहित कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष, आदि रहे कार्यक्रम में समाज के लिये उत्कर्ष कार्य करने वाले व्यक्तियों व सामाजिक संगठनों को भी सम्मानित किया गया । इस मौके पर देश भर से आये समाज सेवा में निरंतर कार्यरत समाज सेवको व सामाजिक संस्थाओं को उनके सराहनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री कुलानंद जोशी ने कहा कि हमे समाज मे फैली कुरीतियों व अंधविश्वास को हटा कर बेटियों को उनका उचित मान सम्मान दिलाने की दिशा मे कार्य करना चाहिये उन्होंने प्रतिष्ठा युवा संगठन के इस आयोजन के लिए बधाई दी जिससे समाज में बदलाब लाया जा सके राजेंद्र भैया ने मोहित कुमार के इस प्रयास की सराहना की उन्होंने घर में पिता की हाल में मुत्यु होने के वाबजुद कार्यक्रम का आयोजन रद्द नहीं किया क्योंकि यह बच्चो एवं युवाओं को दुःखी नहीं देख सकते थे यही समाज सेवा का जीता जागता उदाहरण हैं में इस घड़ी में और इस हिम्मत के लिए धन्यवाद देता हूँ प्रतिष्ठा युवा संगठन एवं स्मृति क्रिएटिव आर्ट एंड कल्चर सोशल समिति द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जिसमे स्लम के युवाओं एवं कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां भी दी और अपनी कला का शानदार प्रदर्शन भी किया । इस खास मौके पर आडोटोरियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। जिसमें प्रतिष्ठा युवा संगठन से जुड़े युवा क्लब के 600 युवाओ ने भाग लिया जिसमें युवतियों की संख्या अधिक रही कार्यक्रम का संचालन कुमार मीना, अंनु, राघव ने किया कार्यक्रम में राजीव निशाना, शम्भू झा, श्रीमति अनु कुमारी, आलम गीर, आर जे विकास, जहाँ आरा, कु. मन्नु,कु राधा,संजीव तिवारी प्रधानाचार्य, अर्चना कॉल, आदि को अलग अलग क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य हेतु अतिथियों एवम मोहित कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
म्यूजिक एंड मी से संगीत का कार्यक्रम पेश किये
इसमें सहयोग जिलाधिकारी कार्यालय पूर्वी दिल्ली, प्रियंका चौहान, अमित कुमार, गौतम जीत, नेहा, पूजा, कांता, श्वेता, अक्षय, पूनम शर्मा, रितु भार्गव, यासर अली, रितु, अंनु, राधा कुमारी का रहा

धन्यवाद

सादर के साथ

मोहित कुमार
9015670782

     DTN  &  CFIB
सीनियर रिपोर्टर & फोटोग्राफर
  नरेन्द्र कुमार

Saturday, 12 August 2017

क्या आपने किया सोनाक्षी के साथ लाइक

[12/08, 10:12 AM] P,Mahesh: *मुम्बई 11 अगस्त - वे दिन बीत गए हैं जब एक एप्प लांच के लिए भारी साजो सामान के साथ शोर शराबे की शानदार पार्टी के बाद ही आप लोगों तक पहुंच सकते थे. शुक्रवार की यह सुबह एक एप्प ने बहुत ही नायाब तरीके से अपने नाम कर ली. दोपहर होते ही बॉलीवुड के सबसे बड़े नाम जैसे शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया पर एक बहुत ही रंगीन और मनोरंजक वीडियो शेयर करी.

अपने फैंस को इस बड़े ही मनोरंजक उपहार के साथ इन सितारों ने इस वीडियो को बनाने में इस्तेमाल की गयी *लाइक* एप्प के बारे में भी सब ही को बताया.

*लाइक* ऐप को सोशल मीडिया का सब से बडा उभरता ट्रेंड माना जा रहा है जिस से टेक्नोलॉजी के दीवाने युवा अपना वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं.

कुछ ऐसा समझिये की आप अपनी पसंद के गाने पर अपने ही निर्देशन के साथ स्पेशल इफेक्ट्स डाल कर एक सुपरस्टार बनने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं.

*लाइक* एप के शानदार इफेक्ट्स जैसे लेज़र ऑय, बटरफ्लाई, मिरर, स्नो इत्यादि का प्रयोग कर आप अपनी वीडियो को सबसे अलग और सबसे मनोरंजक बना सकते हैं

अपना वीडियो *लाइक* ऐप पर अपलोड कर आप *लाइक* कम्युनिटी का हिस्सा भी बन सकते हैं.
*लाइक* ऐप १० भाषाओँ में प्लेस्टोरे पर उपलब्ध है: इंग्लिश, हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु, गुजरती, बंगाली, कन्नड़, मलयालम एवं पंजाबी।

*लाइक* ऐप के प्रवक्ता एरोन वे का कहना है " *लाइक* एक मैजिक वीडियो मेकर है जिसे ख़ास स्मार्ट फ़ोन्स के लिए बनाया गया है. हमारे संगीत एवं डायलॉग्स के संकलन से यूजर अपने मनपसंद इफेक्ट्स डाल कर बिलकुल एक मूवी की तरह अपने वीडियो को बना और शेयर कर सकते हैं. बस कुछ आसान विकल्पों को चुन कर आप एक जादूगर या एक हीरो, कुछ भी बन सकते हैं."
[12/08, 1:11 PM] P,Mahesh: *

11/8/2017 दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की दिशा निर्देश

11/8/2017
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की दिशा निर्देश फूल ड्रेस रिहर्सल के दौरान  4 घण्टे रहंगे यातायात मार्ग बन्द।
दिल्ली पुलिस ज्वाइंट सी पी (ट्रैफिक) गरिमा भटनागर ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारिया एवं यातायात की दिशा निर्देश जारी की 13 अगस्त को होने वाली फूल ड्रेस रिहर्सल के दौरान 9 घण्टे के लिए कुछ मार्गो में आवाजाही बन्द रहेंगी इस असुविधा के मद्देनजर दिल्ली यातायात से सम्बंधी दिशा निर्देश दिये गए है। 13/8/2017  रविवार को रिहर्सल के दौरान लालकिले के आसपास के मार्गो पर वाहनों की आवाजाही सुबह 5  से 9 बजे तक 4 घण्टे के लिए ये मार्ग बन्द रहेंगे जाम से होने वाली परेशानी से बचने के लिए कई वैकल्पिक रूट बनाये गये है।

इन मार्गो पर बन्द रहेंगी आवाजाही

(1)नेता जी सुभाष मार्ग पर दिल्ली गेट से छता रेल तक।
(2)लोथियन रोड पर जी पी ओ दिल्ली से छता रेल तक
(3)श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग पर एच सी सेन से यमुना बाजार चौक
(4)चांदनी चौक पर फव्वारा चौक से लालकिला चौक तक
(5)निशाद राजमार्ग पर रिंग रोड़ से नेता सुभाष मार्ग।
(6)लिंग रोड़ पर ऐस्प्लेड़ रोड़ से नेता सुभाष मार्ग।

वही दिल्ली पुलिस ज्वाइंट सी पी गरिमा भटनागर ने कहा की जिन वाहनो पर फूल ड्रेस रिहर्सल के दौरान पार्किंग का लेबल नही लगा होगा उन्हें तिलक मार्ग मथुरा रोड़ बहादुर शाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग,जवाहरलाल नेहरु मार्ग, रिंग रोड पर निज़ामुद्दीन ब्रिज से  ISBT ब्रिज जाने से बचना चाहिए।

1-दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली जाने का रूट
अरविंदो मार्ग, सफदरजंग रोड़, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मन्दिर मार्ग, पंजकुइया रोड़, रानी झांसी रोड होते हुए कनॉट प्लेस पहुंचे और यहाँ से मिंटो रोड़, भवभूति मार्ग, अजमेरी गेट, श्रदानद मार्ग, लाहौरी गेट चौक, नया बाजार, पीली कोटी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग होते हुए उतरी दिल्ली पहुंजे।

2-पूर्वी दिल्ली से पक्षिमी दिल्ली जाने के लिए मार्ग।
DND से NH,24 विकास मार्ग, शाहदरा ब्रिज और वजीराबाद ब्रिज होते हुए रिंग रोड़ पहुंचे।
विकास मार्ग, DDU मार्ग, भवभूति मार्ग से देशबन्धु गुप्ता रोड़, परिचालन शनिवार रात 12 बजे से रविवार सुबह 11 तक बंद रहेगा अंतरराज्यीय बसों को महाराणा प्रताप ISBT और सराय काले खां बस अड्डे के बीज सुबह 5 बजे से 9 तक रोका जायेगा आवागमन बंद रहेगा बसों को GT रोड़ वजीराबाद रोड़ और NH,24 वैकलिपिक रास्ते सम्बधित राज्यो में जाने का सुझाव दिया गया है।
DTC और सिटी बसो का परिचालन रविवार सुबह 5 से 9 बजे के बीच रिंग रोड पर बंद रहेगा।
बसो को लालकिला, जमामस्जिद, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रोक दिया जायेगा,
दक्षिण पक्षिम दिल्ली और पक्षिमी दिल्ली से आने वाली बसों को जवाहरलाल नेहरु मार्ग पर रामलीला मैदान के सामने से डाइवर्ड किया गया है।फैज बाजार, सुभाष मार्ग से होकर पेदल यात्री लालकिला जा सकते है।
3- उत्तरी दिल्ली की तरफ से रिंग रोड से आने वाली बसों को महाराजा अग्रसेन पार्क के विपरित दिशा में रोक दिया जायेगा लुटियन रोड, चड्डा रेल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग,चांदनी चौक होते हुए पैदल यात्री लालकिला इलाके में पहुच सकते है।
4- दक्षिण दिल्ली के निवासी पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुँचने के लिए मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मन्दिर मार्ग, पंचकुइयां रोड, रानी झाँसी मार्ग से आ सकते है।और दक्षिण दिल्ली और नई दिल्ली के लोग  ISBT जाने के लिए मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, पचकुइयाँ रोड, रानी झांसी रोड, मन्दिर मार्ग से सकते है।

DTN   &   CFIB
सीनियर रिपोर्टर & फोटोग्राफर
नरेन्द्र कुमार

Friday, 11 August 2017

हाईटेक दिल्ली पुलिस पराक्रम

दिल्ली  11/8/2017
हाईटेक दिल्ली पुलिस का पराक्रम

दिल्ली के लालकिले पर हाईटेक दिल्ली पुलिस का पराक्रम आयोजित किया गया जिसमें दिल्ली पुलिस स्पेशल सी पी दीपेन्द्र पाठक ने ये जानकारी दी कि इस पराक्रम बेड़े में 10 पराक्रम वाहन पहले से ही थे और 14 नये वाहन और शामिल किये गए और अब इनकी संख्या 24 हो गई है।और स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की तैयारियों के मद्देनजर
स्पेशल सी पी दीपेन्द्र पाठक ने हाईटेक कमांडो एवं वाहनो का निरक्षण किया और देखा  दिल्ली पुलिस कमांडो ने इन वाहनों के साथ लालकिले से मार्च करते हुए अपना पराक्रम दिखाया।
स्पेशल सी पी दीपेन्द्र पाठक ने कहा कि हर पराक्रम वाहन में 4 कमांडो तैनात रहते है।और इनको स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है।और ट्रेनिक में महिला कमांडो को भी सेल्फ डिफेंस में शामिल किया गया है।जोकि इन कमांडो के पास अत्याधुनिक हथियारों से लैस है।एंटी बैलिस्टिक ग्लास कैमरे और हैंड गार्ड भी दिये गए है।जोकि जरूरत पढने पर दुश्मन पर जमीन पर लेटकर अपना निशाना लगा सके। 24 पराक्रम वाहनो को दिल्ली के संवेदनशील इलाके में इनको तैनात किया जायेगा जोकि इसकी जानकारी  स्पेशल सी पी दीपेन्द्र पाठक ने दी है।

दिल्ली टाइम्स न्यूज़
           &
क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो

सीनियर रिपोर्टर & फोटोग्राफर
नरेन्द्र कुमार

Saturday, 5 August 2017

5/8/2017 (चोटी बचाने के लिए महिलाओं ने किया यक्ष )

3/8/2017

*चोटी बचाने के लिए महिलाओं ने किया यज्ञ।*                                   नई दिल्ली बाल कटने की कोई वारदात अब देश के किसी भी राज्य के साथ पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में ना हो, इसलिए आज एक यज्ञ का आयोजन  शिव शक्ति महिला मंडल द्वारा,जे एक्सटेंशन, लक्ष्मी नगर के काली मंदिर में भव्य आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया । आयोजन मंडल की महिलाओं ने बताया कि चाहे इस घटना के पीछे कुछ भी कारण हो पर हम सभी माता से यही प्रार्थना करते हैं कि ऐसी घटना अब कहीं दोबारा ना हो, मंडल की एक कार्यकर्ता सुषमा राजीव ने कहा कि हमको अंधविश्वास नहीं फैलाना चाहिए और महिलाओं व स्कूली छात्राओं  में जागरूकता पैदा कर समाज व देश की जनता में फैले डर को खत्म करना चाहिए। मंडल की एक अन्य कार्यकर्ता मीनू ने कहा हमको किसी भी परिस्थिति में डरना नही चाहिये और हर हाल में सभी को डट कर इसका सामना करते हुए इस समस्या का  समाधान निकालना चाहिए । यज्ञ में आई एक छोटी बच्ची वेदिका ने कहा कि हम स्कूली बच्चे काफी डरे हुए हैं और जल्द से जल्द ये डर खत्म हो ऐसा भगवान से प्रार्थना करते हैं। देश मे अब बाल व चोटी काटने की घटनाएं अब बढ़ती जा रही हैं। इस यज्ञ में ममता गुप्ता, बलविन्दर कौर, मुकेश, मीना, सुनीता, अनिता, गीता, पार्वती चटर्जी, हरजिन्द्र कौर, रचना, संजू, रेखा, उर्मिला कनौजिया, अनीता पीपल, सीमा, निलम अरोडा के अलावा, कई महीलाओं नें यज्ञ में आहुति दी।

सीनियर रिपोर्टर & फोटोग्राफर
   नरेन्द्र कुमार
         &
   महेश चंद्रा

Friday, 4 August 2017

3/8/2017 तपसिल जाति आदिवासी (हम बाड़ पीड़ितों के साथ है)

3/8/2017

*हम बाढ़ पीड़ितों के साथ हैं*

*बाढ़ पीड़ितों के जीवन को सामान्य रूप में वापस लाने के लिए एक मानवीय पहल*

3 अगस्त 2017 : तपसिल जाति आदिवासी प्रकटन सैनिक कृषि विकास शिल्प केंद्र ने पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों  में पिछले दिनों आई बाढ़ के बाद पीड़ितों की सहायता व समर्थन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। संगठन ने "हमबाढ़ पीड़ितों के साथ हैं " नामक अभियान शुरू किया है और राहत शिविर स्थापित करने और बाढ़ प्रभावित पश्चिम बंगाल के जिलों में खाद्य सामग्री और मिनरल वॉटर उपलब्ध कराने के लिए 4 समूहों की स्थापना की जो कि मानव सेवा के लिए एक टीम की तरह काम करेंगे,ये समूह उदयनरायणपुर, घटाल, पर्सुराह, खानकुल, अम्ता व अन्य जिलों के प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। बच्चों के लिए ब्रेड,बिस्कुट, मिनरल वाटर, आदि से लेकर बेबी फूड और चॉकलेट तक वितरित कर रही हैं । संगठन आपदा से प्रभावित लोगों के जीवन को सामान्य रूप से दोबारा वापस लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। पीडि़तों के लिए दवाएं और अन्य स्वास्थ्य सेवा के साथ भी तैयार है। संगठन जरूरतमंदों में अलग-अलग तरीकों से जागरूकता पैदा करना चाहता है, ताकि वे उनसे संपर्क कर सकें, अगर उन तक सेवाएं ना पहुंची  हो। संगठन के सचिव सौमैन कोले मीडिया से बात करने के लिए उपस्थित थे।सौमेन कोले ने सेवाओं, जवाबदेही, पीड़ितों की योजना, आगेके क्षेत्रों में राहत शिविर पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संगठन का मानना है कि समाज के हर स्तर पर मानवता सबसे बड़ी शक्ति है। इस अवधारणा को ध्यान में रखते हुए, संगठन ने पीड़ितों के पास खड़ा रहने और समर्थन करने के लिए इस पहल की शुरुआत की है।
और अभी हाल ही में तपसिल जाति आदिवासी प्राक्तान सैनिक कृषि विकास शिल्प केंद्र ने चंदनानगर में समाज के अनगिनत नायकों के सम्मान में एक अनोखी पहल की और हुगली नदी में सुबह जोरदार ज्वार के दौरान पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में लकड़ी के जेटी पतन के पीड़ितों का समर्थन किया। यह उन लड़कों को सम्मानित किया जिन्होंने जेटी पतन दुर्घटना से कई लोगों के जीवन बचाए । इसने 'विश्व तंबाकू दिवस' पर समाज में तम्बाकू के इस्तेमाल के खिलाफ एक अनूठा अभियान भी शुरू किया था जो अभी भी सफलतापूर्वक चल रहा है । विभिन्न सामाजिक परियोजनाओं पर सफल रिपोर्ट कार्ड ने देश के विभिन्न हिस्सों से संगठन को सकारात्मक रूप से भारी समर्थन व प्रतिक्रिया दी है। संगठन ने अगले कुछ महीनों में पूर्वोत्तर भारत के विभिन्न जिलों में शिक्षा प्रणाली में लैंगिक समानता विकसित करने के साथ-साथ लड़कों और लड़कियों के बच्चों के लिए सुरक्षित ड्राइव सेव लाइफ, युवाश्री, बालिका शिक्षा अभियान और कन्याश्री प्रकल्पा परियोजना की योजना बनाई है।

तपसिल जाति आदिवासी प्रकटन सैनिक कृषि विकास शिल्पा केंद् के सचिव सौमैन कोले ने आगे बताया कि संगठन समाज की भलाई के लिए काम करता है जैसे सहायक पीड़ितों के लिए, सोसायटी के अनसंग नायकों कासम्मान, तंबाकू मुक्त सोसाइटी के पहल, सुरक्षित ड्राइव सेव लाइफप्रोजेक्ट, सुरक्षित ड्राइविंग के बारें जागरुकता पैदा करने के लिएविभिन्न जिलों में बेटी बचाओ बेटी पढाओ परियोजना, कन्याश्रीप्रकाल्पा और  युवाश्री  प्रोजेक्ट शामिल हैं लेकिन दूसरी ओर समाज के लिए काम करने के बजाय आसिस भुइना, कौशिक समनता औरगोविंद मैती जैसे कई संगठन के फर्जी नाम का उपयोग करके पैसा और सम्मान ले रहे हैं। इन लोगों ने नाम का दुरुपयोग किया है और इसलिए उन्हें कलकत्ता के माननीय उच्च न्यायालय द्वारा इसका इस्तेमाल करनेसे भी प्रतिबंधित किया गया था। फैसले से किसी भी व्यक्ति या संगठनको किसी भी प्रकार के प्रचार या विज्ञापन को प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिकमीडिया में ले जाने या प्रॉपैग के लिए पत्रों को प्रकाशित करने या तपसिल के नाम पर नोट प्रकाशित करने की अनुमति नहीं है।

कुल मिलाकर 6500 कर्मचारी तपसिल जाति आदिवासी प्राक्तान सैनिक कृषि विकास शिल्पा केंद्र विभिन्न परियोजनाओं में भाग ले रहे हैं, और पश्चिम बंगाल के 18 जिलों के पिछले 35 सालों के 204 ब्लॉकों में निरंतर काम कर रहे हैं और कई राज्य सरकारों को लागूकरने के लिए पूर्ण ईमानदारी और कड़ी मेहनत के साथ और पश्चिमबंगाल में केंद्र सरकार की परियोजनाएं यह संगठन विभिन्न सरकारीपरियोजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  "निर्मल बांगला अभियान", " कन्याश्री प्रकल्पा " ' युवाश्री' के तहतकुछ काम करता है।

सीनियर रिपोर्टर & फोटोग्रफर
  नरेन्द्र कुमार
         &
   महेश चन्द्रा

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...