Saturday, 7 May 2022

एडिशनल कमिश्नर सुमन गोयल ने कहा, पुलिस के जवानों का स्वस्थ रहना जरूरी,जवानों ने करवाई स्वास्थय जांच। लोक कल्याण समिति व इम्वा की सराहना की।

07 मई 2022


नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: दिन रात अपनी ड्यूटी पर तैनात रहने वाले दिल्ली पुलिस के जवानों के स्वास्थ्य जांच को लेकर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन लोक कल्याण समिति एवं इंडियन मीडिया वैलफेयर एसोसिएशन (इम्वा) द्वारा राॅउज एवेन्यू, आईटीओ स्थित सुचेता भवन में किया गया।
दिल्ली पुलिस सेन्ट्रल रेंज की एडिशनल कमिश्नर सुमन गोयल ने रेंज के 238 जवानों के स्वास्थय की जांच करवाई। आंख, ब्लड प्रेशर, शुगर, ईएनटी सहित अन्य कई जांच की गई। कार्यक्रम में स्वयं सेन्ट्रल रेंज की एडिशनल कमिश्नर सुमन गोयल ने भी ब्लड प्रेशर की जांच करवाई। साथ ही उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलशी ने जांच करवाई।
स्वास्थ्य जांच के मौके पर एडिशनल कमिश्नर सुमन गोयल ने कहा, कि दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना साहब की प्रेरणा से दिन-रात सुरक्षा में जुटे जवानों की जांच जरूरी है, जिसके चलते इस शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा, कि जवानों की फिटनेस के लिए जल्द ही योगा शिविर का भी आयोजन कर सभी पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाया जाएगा।
इस अवसर पर लोक कल्याण समिति के प्रमुख संजीव गुप्ता, राजेश लखनपाल, राहुल गोयल,जोगेश गुप्ता (एडवोकेट) इम्वा प्रेजिडेंट राजीव निशाना, सेक्रेटरी विजय शर्मा मुख्य रुप से मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...